---Advertisement---

Latest breaking news in india-पत्नी ने संबंध बनाने से इनकार किया तो पती ने की आत्महत्या 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

up reking ndews in hindi mp
---Advertisement---

नोएडा- नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छिजारसी कॉलोनी में निवास कर रहे एक युवक के द्वारा पत्नी से झगड़े के बाद में फांसी लगाकर जान दे दी गई पड़ोसियों ने ये बताया कि उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसके कारण उनके घर में रोज़ बवाल होता था सूत्रों ने ये भी बताया कीयुवक की पत्नी और उसके बीच में हाथापाई भी होती थी|

अन्य खबरें 

Latest breaking news in kanpur-पती को छोड़कर रिलेशनशिप में रह रही महिला ने छत से कूदकर की आत्महत्या शव छोड़कर फरार हुआ प्रेमी|

आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद 

थाना सेक्टर 63 प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले गौरव कुमार उम्र 26 वर्ष के द्वारा सोमवार रात को पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करके जांच शुरू की गई और फिर पता चला की पत्नी से विवाद के कारण युवक के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है|

Latest breaking news in mp-शिक्षा विभाग में 1 करोड़ का घोटाला उजागर भ्रष्ट क्लर्क ने पत्नी से लेकर रिश्तेदारों के खाते में भेजा पैसा 

संबंध नहीं बनाने देने का मामला 

युवक के पारिवारिक सूत्रों के द्वारा बताया गया कि पत्नी ने संबंध बनाने से बार-बार इनकार किया जिसके कारण गौरव तनाव में चला गया और तनाव में जाने के कारण उसने आत्महत्या कर लिया फिलहाल ये एक बनी बनाई कहानी सी प्रतीत होती है पुलिस की जांच में यही पता चला है कि पत्नी से लड़ाई झगड़े के बाद वह काफी ज्यादा परेशान था जिसके कारण उसने अपने जीवन की लीला को समाप्त कर लिया|

देश की अन्य बड़ी खबरें 

Latest breking news in mp-7 दिन पत्नी और 7 दिन प्रेमिका के साँथ बिताने के वादे के कारण कोर्ट ने युवक को दुष्कर्म के मामले में किया बरी|

Vivo v 30e review-5500 mah बैटरी 50 mp AI Iकैमरा से लैस होकर भारत में लॉन्च 4 साल तक पुरानी नहीं होगी बैटरी जानें  खासियत 

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index