---Advertisement---

Latest breaking news in singrauli-कोतवाली प्रभारी पर रेत कारोबारियों के इशारे पर काम करने व फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

breking news in hindi
---Advertisement---

सिंगरौली-मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की किसी भी थाना अंतर्गत अगर आपको सही घटना की एफआईआर दर्ज  करवानी हो तो उसमें भले ही वक्त लग जाये लेकिन यहाँ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने में समय नहीं लगता है वो तत्काल दर्ज हो जाता है ऐसे तमाम मामले सामने आए हैं जहाँ पर व्यक्ति घटना स्थल पर है ही नहीं या फिर कहीं और है लेकिन उसका उसी घटना में नाम डालकर मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है जिसमें उसकी संलिप्तता होती ही  नहीं है और इसमें देरी भी नहीं लगती हाँ ये जरूर है की उसे अनिश्चितकाल तक चलने वाली जांच का आश्वासन जरूर दे दिया जाता है|

शिक्षा विभाग में 1 करोड़ का घोटाला उजागर भ्रष्ट क्लर्क ने पत्नी से लेकर रिश्तेदारों के खाते में भेजा पैसा 

कोतवाली प्रभारी पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप 

गौरतलब है कि विगत दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी स्थित रेत ठेकेदार के कार्यालय पर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना हुई थी जिसमें आरोपी युवक के परिजनों के द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी के ऊपर यह आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं बताते चलें कि रमेश शाह की पत्नी आरती शाह के द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से लिखित शिकायत करके यहा आरोप लगाया गया है कि कोतवाली थाना प्रभारी रेत कारोबारियों के इशारे पर काम करते हैं उन्हीं के इशारे पर रमेश व दूसरे लोगों के खिलाफ़ झूठा मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है पीड़ित महिला के द्वारा यह भी बताया गया है कि कोतवाली यही उसके पति पर रेत चोरी करने का लगातार दबाव भी बनाते थे|

poco m6 pro 5 g review-मिडिल क्लास को दीवाना बना रहा है स्नैपड्रैगन 4zen2 प्रोसेसर 5000 mah बैटरी से लैस ये स्मार्टफोन कौड़ियों के बराबर है कीमत 

रेत चोरी करने का दबाव बनाने का आरोप

रमेश शाह की पत्नी आरती  शाह के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि उसके पति के ऊपर कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा जबरन रेत चोरी करने का दबाव बनाया जाता था जब उसके पति ने रेत चोरी करने का काम बंद कर दिया तो फिर बार बार वो मोबाइल पर फ़ोन करके रेत चोरी करने का दबाव बनाते थे महिला ने ये कहा है कि 4 मई को उसके पति व अन्य लोगों के खिलाफ़ झूठा मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया उसके बाद रेत  कंपनी के गुंडे आरती शाह के  घर आए और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में खाली शराब की बोतलें तोड़ कर भाग गए|

खास आपके लिये 

Latest breking news in mp-7 दिन पत्नी और 7 दिन प्रेमिका के साँथ बिताने के वादे के कारण कोर्ट ने युवक को दुष्कर्म के मामले में किया बरी|

एसपी सिंगरौली से उम्मीद 

 महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर के कोतवाली थाना प्रभारी और उसके पति के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की निष्पक्षता से जांच कराए जाने की मांग और विनती भी की गई है महिला के द्वारा यह कहा गया है कि अगर गंभीरता और निष्पक्षता से जांच हुई तो दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा और जो सच्चाई है वह सामने आ जाएगा अब देखना यह है कि क्या पुलिस अधीक्षक कोतवाली थाना प्रभारी के ऊपर लग रहे हैं गंभीर आरोपों की जांच करवाकर पुलिस के ऊपर जनता का भरोसा कायम रखती हैं  अथवा नहीं|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index