---Advertisement---

Shahdol breaking news live-दोस्तों के साँथ घूमने निकली 15 वर्षीय छात्रा के साँथ 5 युवकों ने किया दुष्कर्म 

Latest breaking news
---Advertisement---

शहडोल- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अपराध का ग्राफ जिस तरह से बढ़ रहा है वह काफी चिंताजनक है अभी हाल ही में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की दबंगों के द्वारा अवैध रेत के वाहन में कुचलकर हत्या कर दी गई थी तो वहीं पर अब एक नया मामला सामने आया है जहाँ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्रा के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म(gang rape) की घटना कार्य की है यह घटना बीते रात की है शहडोल एसपी कुमार प्रतीक के द्वारा जानकारी मिली की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात की गई है पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा|

ससुर- देवर मिलकर 20 सालों तक करते रहे महिला से रेप पती खुद पत्नी को परोसता था दूसरों के सामने|

कोचिंग के लिये निकली थी छात्रा 

विशेष सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली कि सोमवार की शाम को छात्रा कोचिंग  के लिए घर से निकली थी रास्ते में छात्रा का एक दोस्त मिल गया और वह अपने दोस्त के साथ केंद्रीय विद्यालय की तरफ बाइक और स्कूटी  से घूमने चली गई इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया जहाँ पर केंद्रीय विद्यालय के पास पांच युवक मिले पहले उन्होंने छात्रा के दोस्त के साथ जमकर मारपीट की इसके बाद एक एक करके छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया|

दुष्कर्म पीड़िता का बयान सुनकर जोश में आ गया पुलिस अधिकारी महिला से कर दिया ऐसा डिमांड|

आरोपितों ने बनाया वीडियो 

सूत्रों ने यह भी बताया कि जब इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब आरोपितों ने छात्रा और उसके दोस्तों का वीडियो भी बनाया मौके पर छात्रा को यह धमकी भी नहीं की अगर दी इस घटना के विषय में किसी को बताती है तो उसका वीडियो भी वायरल कर दिया जाएगा जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और फटे कपड़े तथा क्षत-विक्षत हालत में छात्रा अपने दोस्त के पास पहुंची वहाँ उसने अपने सो जनों को आपबीती सुनाई इसके बाद सूजन छात्रा को लेकर महिला थाने पहुंचे जहाँ पर महिला थाने में आरोपितों के खिलाफ़ पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index