poco m6 pro 5 g review-अगर आप अभी एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने के मामले में विचार कर रहे हैं जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी ,काफी तेजी से काम करने वाला प्रोसेसर और एक बेहतरीन कैमरा मौजदू हो और उसकी कीमत भी बेहद कम हो और वह 5 g नेटवर्क को भी सपोर्ट करता हो तो poco m6 pro 5 g आपकी तलाश को पूरी कर देगा क्योंकि इसमें वो सारे फीचर्स मौजूद हैं|
जो की एक बेहतर और प्रीमियम स्मार्टफोन में होने चाहिए और जाहीर सी बात है आपको प्रीमियम स्मार्टफोन ही चाहिए तो इस लिहाज से poco m6 pro 5 g आपके लिए सुगम ,सहज और सस्ता में अच्छा विकल्प है लेकिन खरीफने से पहले इसके खूबियों के विषय में आपको जानना बेहद आवश्यक है तो आइए विस्तार से जानते हैं की poco m6 pro 5 g की खसियत क्या है?
खास आपके लिये
poco m6 pro 5 g का कैमरा
poco m6 pro 5 g में आपको 50 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है 1080 पिक्सल पर 30 एफपीएस के फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसके हिसाब से इसकी कीमत है उस हिसाब से इसमें बेहतरीन कैमरा इंस्टॉल किया गया है जिससे कि आप एक अच्छा और क्लियर इमेज क्लिक कर सकते हैंइस इमेज को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारे मोड भी दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं|
Feature | Specification |
---|---|
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera |
Front Camera | 8 MP |
Video Recording Resolution | 1080p @ 30 fps FHD |
Video Stabilization | Average |
poco m6 pro 5 g का डिस्प्ले
poco m6 pro 5 g में 6.79 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जिसके कारण ये काफी बिग साइज का स्मार्टफोन बन जाता है इसमें 1080×2460 पिक्सल का रिजॉल्यूशन से मौजूद है 30 और 96 ppi भी इसमें लैस है 550 निट्स इसका पिक ब्राइटनेस है कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन इसमें मिलता है 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट पंच होल डिस्प्ले की खासियत इसमें लैस की गई है|
Feature | Specification |
---|---|
Screen Size | 6.79 inches |
Screen Type | IPS |
Resolution | 1080 x 2460 pixels |
Pixel Density | 396 ppi |
Brightness | 550 nits Peak Brightness |
Protection | Corning Gorilla Glass |
Refresh Rate | 90 Hz |
Touch Sampling Rate | 240 Hz |
Display Design | Punch Hole |
poco m6 pro 5 g का प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन qualcomm snapdragon 4 gen 2 प्रोसेसर से लैस है इस कीमत में यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें है जिसमें की चौथी पीढ़ी का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है और इस प्रोसेसर के सीपीयू की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है यहाँ आग ताप और प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिससे कि इस स्मार्टफोन को एक उच्च गति मिलती है और आपके द्वारा दिए गए कमांड को यह तुरंत डिस्प्ले करता हैऔर हाई स्पीड में काम करता है|
Feature | Specification |
---|---|
Chipset | Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 |
Processor | Octa-core, 2.2 GHz |
RAM | 6 GB |
Internal Storage | 128 GB |
Expandable Storage | Memory Card (Hybrid), up to 1 TB |
poco m6 pro 5 g का स्टोरेज
poco m6 pro 5 g में 6 जीबी रैम 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज मिलती है इसमें आप एक्स्टर्नल मेमोरी कार्ड भी इन्स्टॉल कर सकते हैं अगर आपको जरूरत पड़ती है तो इसका सिस्टम एक टेराबाइट के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है फ़िलहाल आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि 128 जीबी का मेमोरी कार्ड इसमें पहले से ही इन्स्टॉल मिलता है|
Feature | Specification |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Thickness | 8.17 mm |
Weight | 199 g |
Fingerprint Sensor | Side |
कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम
यह एक 5जी स्मार्टफोन है 4 g को भी यह सपोर्ट करता है ब्लूटूथ v5.0 वाईफाइ जैसे सिस्टम को यह सपोर्ट करते है यूएसबी सी टाइप के केबल से यह चार्ज होता है IR ब्लास्टर की सुविधा इसमें मिलती है यह android v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है इसका थिकनेस 8.70mm है 199 ग्राम इसका वजन है और फिंगर प्रिंट को साइड में प्लांट किया गया है जिससे कि एक अच्छा लुक भी इस स्मार्टफोन को मिलता है|
Connectivity | Specification |
---|---|
Cellular Network | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.0 |
Wi-Fi | Yes |
USB | USB-C |
Infrared (IR) Blaster | Yes |
लंबे समय तक चलने वाली बैटरी
poco m6 pro 5 g में 5000 mah की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलती है जिसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक कर सकते हैं कंपनि यह दावा करती है 24 घंटे तक एक बार चार्ज करने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं बहुत ही खास बैटरी है यह 18 वाट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है और कम समय में आपको चार्ज करने की सुविधा भी मिलती है अगर आप गेमिंग के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बेहिचक कर सकते हैं|
Feature | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging Speed | 18W Fast Charging |
कीमत कितनी है
poco m6 pro 5 g की भारत में कीमत 15999 रुपये है परंतु फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल की वजह से इसकी कीमत 49% कम हो गई जिसके वजह से इसे अप मात्र 9499 रुपये की मौजूदा कीमत में खरीद सकते हैं अगर आप इसे emi के द्वारा खरीदना चाहते हैं तो 1584 रुपये महीने की EMI देकर खरीद सकते हैं जो की आपको 6 महीने तक चुकनी होगी अगर आप hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको ब्याज देने की जरूरत भी नहीं होगी|