वाशिंगटन-दुनिया में आज के समय में ऐसा कोई सर्च इंजन बना ही नहीं है जो गूगल को पीछे छोड़कर नंबर वन बन सके गूगल अभी नंबर वन है और आने वाले समय में लंबे समय तक नंबर वन रहेगा लेकिन इसके लिये गूगल हर साल 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक खर्च करता है|
विशेष आपके लिये
बेहतरीन सर्च गुणवत्ता महत्वपूर्ण
उच्च स्तरीय अविश्वास मामले में अमेरिकी न्याय विभाग के वकीलों के द्वारा अपनी समापन दलील में यह दावा किया गया कि गूगल के लिए हर साल 20 अरब डॉलर से अधिक अमेरिकी डॉलर खर्च करता है दूसरी तरफ गूगल ने यह ज़ोर देकर कहा कि वह अपने उपभोक्ताओं और यूजर्स के द्वारा सर्च की गई जानकारी का बेहतरीन और तुरंत परिणाम उपलब्ध करवाता है यही उसकी सर्वव्यापकता ,लोकप्रियता ,उत्कृष्टता का मुख्य कारण है उच्चस्तरीय विश्वास मुकदमे में दोनों पक्षों की दलीलें शुक्रवार को पूरी हो गई है अब इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा}
भारतवंशी जज कर रहे हैं मुकदमे की सुनवाई
गूगल के एकाधिकार मामले की सुनवाई अमेरिकी जिला जज अमित मेहता जो कि भारतीय मूल के हैं भारतवंशी जज अमित मेहता अब यह तय करेंगे कि क्या गूगल ने सर्च इंजन एकाधिकार को हासिल करने के लिए उचित नियमों का पालन किया है या नहीं|
गूगल खर्च करता है इतना पैसा
वह बीते दो दशकों का सबसे बड़ा अविश्वास मुकदमा भी है यह मुकदमा इस बात के चारों तरफ घूमता रहा है कि एप्पल जैसी कंपनियों के साथ सेल फ़ोन और कंप्यूटर पर प्री लोडेड डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बनाने के करार से गूगल को कितना फायदा होता है 10 हफ्ते से चली अधिक सुनवाई के दौरान जहाँ इस बात के व्यापक सबूत मिले कि गूगल ऐसे करारों पर सालाना 20 अरब डॉलर रुपए से ज्यादा खर्च करता है वहीं अमेरिकी न्याय विभाग के द्वारा यह भी दावा किया गया की इतनी बड़ी रकम या दर्शाती है कि गूगल के लिए डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बनना कितना जरूरी है उनकी यह मत महत्वाकांक्षा बाजार में एकाधिकार हासिल करने का एकमात्र साधन है हालांकि गूगल ने अपनी बेहतरीन सेवा को इसका आधार बनाया|
गूगल के वकील ने क्या कहा?
गूगल की तरफ से पेश वकील के द्वारा यह दावा किया गया उनकी सेवाएं काफी बेहतर है किसी भी चर्च पर वह सबसे बेहतर और सटीक जब आप उपलब्ध कराते हैं यही कारण है कि उपभोक्ता गूगल को चुनते है गूगल ने यह कहा कि अगर उन्हें किसी अन्य सर्च इंजन पर हमसे बेहतर सेवाएं मिलेंगी तो निश्चित ही वह उसे चुनेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है यही कारण है कि वर्तमान परिस्थितियों में गूगल को टक्कर देने वाला कोई भी सर्च इंजन मौजूद नहीं है और आने वाले समय में होगा भी नहीं|