---Advertisement---

Latest breking news in mp-Csc संचालक ने बैंक में पैसे जमा करने के नाम पर की 5 लाख की धोखा-धड़ी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

breking news in hindi
---Advertisement---

भोपाल- प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का  एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर यानी की संचालक के द्वारा बैंक में पैसा जमा कराने के नाम पर ₹5,00,000 की धोखाधड़ी की गई है अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर या कियोस्क  सेंटर के पास में किसी भी काम को लेकर जाते हैं तो ज़रा सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि अगर आपने ज़रा भी लापरवाही दिखाई तो समझिए आपके साथ में बड़ी दुर्घटना घट सकती है और आपको लाखों रुपये का चूना भी लग सकता है|

आपके लिये खास 

ED files case against Elvish Yadav-एल्विश यादव पर टूटा मुश्किलों का पहाड़ ईडी ने दर्ज किया मुकदमा बड़ी कार्रवाई की तैयारी

पूलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

धोखाधड़ी के इस प्रकरण में पांच लोगों के द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी से पुलिस के द्वारा पूछ्ताछ की जा रही है कि अब तक कितने लोगों से उसने इस तरह की ठगी की है|

खबर काम की 

Vivo v 30e review-5500 mah बैटरी 50 mp AI Iकैमरा से लैस होकर भारत में लॉन्च 4 साल तक पुरानी नहीं होगी बैटरी जानें  खासियत 

ये है पूरा मामला

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 147 मयूर होम्स कॉलोनी सूखी सेवनिया निवासी हेमंत आर्य भारतीय स्टेट बैंक की कोर्स का संचालन करता है क्षेत्र में रहने वाले पांच लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और उसे बताया था की हेमंत द्वारा संचालित किए जा रहे हैं एसबीआइ के माध्यम से अपने खाते में पैसे जमा किए थे लेकिन बैंक में पता करने पर जानकारी मिली कि उनके खाते में अब तक पैसा जमा नहीं हो पाया है शिकायत जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर आरोपित के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है अभी तक ₹5,00,000 की धोखाधड़ी सामने आई है पुलिस इस बाबत भी जांच कर रही है की अब तक उसने कितने लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है|

ये भी पढ़ें 

realme narzo 70x 5G review-45 वाट की अल्ट्रा  चार्जिंग 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 8 core 5g चिपसेट से लैस स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में जानिये डिटेल 

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index