---Advertisement---

Delhi highcourt latest news-विवाह हो या नहीं महत्व नहीं रखता यदि सहमति से यौन संबंध स्थापित हों तो नहीं बनता दुष्कर्म का मुकदमा|

nationl breking news in hindi
---Advertisement---

नई दिल्ली- दुष्कर्म से जुड़े एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अहम टिप्पणी की है यह टिप्पणी लड़कों को बलात्कार के झूठे मुकदमे से बचायेगी अदालत ने यह कहा है कि अगर दो  व्यस्क सहमति से यौन  गतिविधियों में शामिल होते हैं तो लड़के को गलत काम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता अदालत ने पुरुष को रेप केस में जमानत भी दे दी है इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा यौन अपराध से जुड़े झूठे मुकदमे में आरोपी की छवि खराब होती है|

खास आपके लिये 

realme narzo 70x 5G review-45 वाट की अल्ट्रा  चार्जिंग 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 8 core 5g चिपसेट से लैस स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में जानिये डिटेल 

वैवाहिक स्थिति का कोई महत्व नहीं  

दिल्ली हाई कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति जस्टिस अमित महाजन के द्वारा मामले की सुनवाई की जा रही थी लाइव लॉ में एक रिपोर्ट कवर की गई है जिसके अनुसार उन्होंने यहा कहा कि समाज के  मानदंड तय करते हैं कि आदर्श रूप से यौन  संबंध शादी के दायरे में होने चाहिए अगर दो वयस्कों के बीच सहमति से यौन गतिविधियां हो रही है तो उन्हें गलत काम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता फिर चाहे उनकी वैवाहिक स्थिति कुछ भी हो|

Delhi highcourt latest news-यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवा viagra पर किसका अधिकार हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला जानिये  आप भी

आरोपी को छवी होती है खराब 

हाई कोर्ट ने यह भी मानना है कि यौन  अपराध के झूठे मुकदमे में आरोपी की छवि खराब होती है और साथ ही वास्तविक मामलों की विश्वसनीयता भी खत्म होती है अदालत ने दुष्कर्म केस में युवक को जमानत दे दी रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया था कि पुरुष ने उसके साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया था और शादी का वादा किया था यह भी आरोप लगाए थे कि बाद  में उसे आरोपी के शादी शुदा होने और दो बच्चों की जानकारी मिली|

महिला का दावा है कि पुरुष उससे गिफ्ट मांगता था और कथित तौर पर पुरुष ने उससे ₹1.5,00,000 कैश के रूप में भी लिए हैं न्यायालय ने यह भी कहा कि महिला कथित घटना के समय बालिग थी साथ में यह भी कहा कि जमानत के समय यह स्थापित नहीं किया जा सकता कि शादी के वादे से उसकी सहमति प्रभावित हुई थी कोर्ट ने इसे जांच का विषय है|

आरोपी युवक को मिली जमानत 

लाइव  लॉ  के  रिपोर्ट के मुताबिक न्यायालय ने यह कहा है कि ज़ाहिर तौर पर पीड़िता की शिकायत दर्ज कराने के कुछ समय पहले तक आवेदक से मिल  रही थी और शादीशुदा होने की जानकारी के बाद भी यह रिश्ता जारी रखना चाहती थी कोर्ट ने यह कहा कि जमानत पर विचार करते समय किसी नतीजे पर पहुंचना कोर्ट के लिए नहीं संभव है और न ही उचित है इस तरह का निर्धारण सबूतों के मूल्यांकन के बाद होनी चाहिए इसके उपरांत माननीय हाईकोर्ट ने आरोपी युवक को जमानत दे दि है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index