---Advertisement---

2 students committed suicide in Kota within 48 hours-कोटा में 48 घंटों में 2 छात्रों ने की आत्महत्या जनवरी से लेकर अप्रैल तक में 10 छात्रों ने किया सुसाइड 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

sex racket exposed in mp
---Advertisement---

कोटा – राजस्थान के कोटा शहर में देशभर से छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन यहाँ पर हालात भयावह हो गए हैं 2 दिन के अंदर दो छात्रों ने आत्महत्या कर लिया है और जनवरी से लेकर अप्रैल तक यहाँ पर 10 छात्रों ने सुसाइड कर के जान दे दी है सूत्रों के मुताबिक छात्र कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था और उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसने उसने अपने पिता से माफी मांगी है ये स्थिति इतनी भयावह है कि अब तक10 बच्चों ने आत्महत्या कर लिया है|

खास आपके लिए 

Astrazeneca covid vaccine side effect-कोविड शील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट का खतरा कंपनी ने कोर्ट में किया स्वीकार

पिता से मांगी है माफी 

बता दें छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें की उसने अपने पापा से माफी भी मांगी है उसने लिखा है मुझे माफ़ कर दीजिये  पापा मैं इस साल भी नहीं कर पाया पीले रंग की पर्ची पर मृतक ने एक उदास इमोजी भी बनाया है जिससे पता चलता है कि वह काफी दुखी है|

JDS suspended Prajjwal Revanna-सेक्स स्कैंडल मामले में सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित बाबा रह चूके हैं भारत के प्रधानमंत्री

मानसिक तनाव के चलते छात्र ने की आत्महत्या

विशेष सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि छात्र ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली है छात्र की पहचान धौलपुर निवासी भरत के रूप में की गई है जो कोटा  में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र तलवंडी इलाके में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था सूचना पर जवाहर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसमें ये पता चला है कि छात्र ने अपने ही कर्मी कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या की है|

48 घंटे के भीतर दूसरा सुसाइड

बीते दिनों 2 दिन के अंदर कोटा शहर में नीट की तैयारी करने वाले दो छात्रों ने सुसाइड किया है 1 दिन पहले ही हरियाणा के रोहतक निवासी सुमित के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी 5 मई को नीट का एग्जाम था आज फिर  नीट की तैयारी कर रहे  एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली  छात्र ने एक  सुसाइड नोट भी छोड़ा  है जिसमें उसने अपने पिता से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के कारण माफी मांगी है|

चार महीने में 10 आत्महत्याएं

इस साल 2024 में 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक लेकर 10 छात्र छात्राओं ने आत्महत्या किया दरअसल 5 मई को नीट की परीक्षा होनी है कल 29 अप्रैल को एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया जो नीट की तैयारी करता था वहीं आज भी जीस छात्र के  सुसाइड का मामला सामने आया है वह भी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index