Elon musk net worth in 2024-एक वक्त ऐसा था जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पागल कहा जाता था और कहा जाता था कि ये ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसका कोई भविष्य ही नहीं है आज वही एलन मस्क अरबपतियों की सूची में नंबर वनपर पहुंचने के बेहद करीब पहुँच चुके हैं बताते चलें कि एक ही दिन में एलन मस्क ने 18.5अरब डॉलर की कमाई की है|
एक बार फिर से एलन मस्क 200 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं और अब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस जेफ बेजोस से केवल $1 पीछे है जबकि दुनिया के नंबर 1 अरब पती बर्नाड अर्नाल्ट से 15 अरब डॉलर की दूरी पर हैं उनकी संपत्ति में अचानक आये इस उछाल के कारण उनके शेयरों में भी जबरदस्त चमक देखी जा रही है जिन्होंने 15.3% की लंबी छलांग लगाई है|
ताजा रैंकिंग में सामने आए चौंकाने वाले रिकार्ड
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें एलन मस्क तीसरे नंबर पर हैं उनके पास कुल 202 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी है दूसरे पर ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजोस हैं जिसके पास 303 अरब डॉलर की संपत्ति है पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नाड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं जिनके पास 270 अरब डॉलर का नेटवर्क है मेटा की सीईओ मार्क जुकरबर्ग जो मस्क को कड़ी टक्कर दे रहे थे सोमवार को 3.66 अरब डॉलर गंवा कर चौथे नंबर पर पहुंचे हैं इनके पास 154 अरब डॉलर की संपत्ति है बिल गेट्स पांचवें नंबर पर है और इनके पास कुल 150 अरब डॉलर की संपत्ति है|
इन अरबपतियों की दौलत में आया उतार
लैरी फेज , सर्गे ब्रिन ,स्टीव बाल्मर और वॉरेन बफेट के लिए सोमवार का दिन काफ़ी निराशाजनक रहा दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठवें नंबर पर काबिज लैरी पेज की संपत्ति 4.37 अरब डॉलर नीचे खिसक गई उनका नेटवर्क अब 4.48 अरब डॉलर ही रह गया है सर्गे ब्रिन की 4.25 अरब डॉलर गंवा कर सातवें नंबर पर रैंकिंग पहुँच गई है इनके पास केवल 140 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है|
दुनिया का पहला बाइक इंडिकेटर का अनोखा आविष्कार नेक्स्ट जेनरेशन की इंजीनियरिंग को देख खुश हुये लोग|
ये प्रॉपर्टी इतनी है कि कई विकासशील देशों की जो जीडीपी है वो इतनी नहीं है ये दुनिया के ऐसे अमीर है जिनके पास में पैसों की बारिश होती रहती हैं और इनके पास में पैसों का समुन्दर है लेकिन उन्होंने शुरुआत बहुत छोटे से की थी एक ही कमरे के ऑफिस में रात में काम करते थे और दिन में सोते थे लेकिन आज वह उस स्थिति में पहुँचने परवाले हैं जहाँ पर उनसे ज्यादा अमीर इस धरती पर कोई नहीं होगा|