---Advertisement---

Latest breaking news in india-रील  पर कमेंट करने पर चार लड़कियों ने सड़क को बनाया युद्ध का मैदान जमकर चले लात घूंसे|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

noida news
---Advertisement---

नोएडा-उत्तर प्रदेश के नोएडा के फेज  टू में रहने वाली चार किशोरियों ने सड़क को युद्ध का मैदान बना दिया यहाँ पर रील पर कमेंट करने के मामले में इतना ज्यादा लड़ाई झगड़ा हुआ कि दोनों के बीच लात घूंसे मुक्के चले इसी बीच इन किशोरियों के दो गुटों में बीच सड़क पर मारपीट होते देखकर लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया|

ये है पूरा मामला 

मामला इतना बढ़ा की बात पुलिस तक पहुंची और इस मामले में थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के रहने वाली दो दो किशोरियों के बीच रील  पर कमेंट को लेकर जमकर विवाद हुआ दोनों गुटों के किशोरियां सगी बहनें हैं और नवीं और दसवीं कक्षा की छात्रा है लंबे समय से इन किशोरियों के बीच इंस्टाग्राम के रील पर कमेंट को लेकर विवाद चल रहा था दोनों के बीच शनिवार को विवाद बढ़ा और दोनों एक दूसरे से निपटने की बात करने लगे  एक दूसरे को धमकी देकर मिलने के लिए पहुंची और सेक्टर 93 बायोडाइवर्सिटी पार्क पहुँचकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी सड़क पर मारपीट होने के कारण लोगों का हुजूम जमा हो गया और ट्रैफिक भी जाम हो गया|

रील के तलबगार हो रहे हैं आज कल के युवा

रील का नशा आज कल इस कदर बढ़ रहा है कि चाहे आम हो या खास युवा हों या बुजुर्ग जमकर रील बना रहे हैं  इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं मेट्रो से लेकर सड़क तक जमीन से लेकर आसमान तक अश्लील  हरकतों और  किसी भी तरह की रील बनाने का लगभग ट्रेंड ही चल पड़ा है कुछ समय पहले दो लड़कियों के दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए रील  बनाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था उन लड़कियों ने नोएडा की सड़कों पर भी बाइक पर बैठकर अभद्र रील बना कर विवाद खड़ा कर दिया था लेकिन इसके बाद पुलिस ने कई ₹1000 का चालान काटकर उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई भी की थी लेकिन ये सिलसिला नहीं रुक रहा है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index