---Advertisement---

Infinix note 40 pro 5g review – 256 gb स्टोरेज 8 gb रैम 3D डिस्प्ले सहित तमाम खूबियों से लैस स्मार्टफोन पर 6000 डिस्काउंट डिटेल्स|

Infinix note 40 pro 5g price in india
---Advertisement---

Infinix note 40 pro 5g review– यह एक काम कीमत में आने वाला  स्मार्टफोन है जो की Infinix के द्वारा बनाया गया है और मिडिल क्लास के बजट में इस सेगमेंट में ये एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कि 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम 3 d डिस्प्ले जैसे तमाम स्पेसिफिकेशन मिलते हैं यहाँ विस्तार से आपको इस स्मार्टफोन के खूबियों के बारे में बताएंगे जिससे कि अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके विषय में पूरी तरह से जान लें|

Infinix note 40 pro 5g review in hindi
Best 5g smartphone under 25000 in india

हाई क्वालिटी कैमरा

Infinix note 40 pro 5g में 108 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल रियर कैमरा विथ ois सपोर्ट  के साथ मिलता है यह विशेषता अपने आप में काफी यूनीक है क्योंकि इस रेंज के स्मार्टफोन में आपको वाइरस सपोर्ट नहीं देखने को मिलता है अमूमन बहुत कम ही ऐसे स्मार्ट फ़ोन है जिसमें से ये स्मार्ट फ़ोन ही एक है अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो शौक से कर सकते हैं|

खबर आपके काम की 

Best 5g smartphone under 25000-5500mah बैटरी 8gb रैम से लैस स्मार्टफोन ने मचाया तूफान कीमत जानकर हो जाएंगे खुश|

Feature Value
Rear Camera 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Front Camera 32 MP
Overall Rating Average
Video Recording Resolution 2K @ 30 fps QHD

डिस्प्ले की खासियत

Infinix note 40 pro 5g में  6.78 इंच का amoled  स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है 1080×2436 पिक्सल्स का रीज़ोल्यूशन्स भी इसमें पैक  किया गया है  393 PPI 120 हर्ट्ज  रिफ्रेश रेट 360 हर्ट्ज टच  सैंपलिंग  रेट पंच होल डिस्प्ले के साथ में लैस किया गया है|

Feature Value
Screen Size 6.78 inch, AMOLED Screen
Overall Rating Large
Resolution 1080 x 2436 pixels
Pixel Density Good (393 ppi)
Brightness Poor (1300 nits)
Other Features 2160Hz PWM Dimming, TUV Rheinland, DCI-P3 Wide Colour Gamut, 1500Hz Instantaneous Touch Response
Protection Corning Gorilla Glass
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate 360 Hz
Display Type Punch Hole Display

प्रोसेसर की क्षमता कितनी है

Infinix note 40 pro 5g  में मीडियाटेक डायमेंसिटी  7020 चिपसेट(MediaTek Dimensity 7020 Chipset) का प्रोसेसर मिलता है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहट्र्ज है और ये ऑक्टाकोर प्रोसेसर(octacore processor)है इस प्रोसेसर में आप गेम तो नहीं खेल सकते  लेकिन हाँ आप थोड़े हेवी टास्क वाले काम कर सकते हैं मल्टीटास्किंग के लिए भी ये स्मार्टफोन काफी पर्फेक्ट है अगर आपको हलके विडीयो  एडिट करना चाहते हैं तो भी आप इसमें  कर सकते हैं|

Feature Value
Chipset Mediatek Dimensity 7020
Processor 2.2 GHz, Octa Core
Overall Rating Average
RAM 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory 256 GB
Memory Card Slot Dedicated, up to 1 TB

स्टोरेज कैपेसिटी बेहद खास है

इस स्मार्टफोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है 8 जीबी का फिजिकल रैम मिलता है +8 जीबी वर्चुअल रैंम की सुविधा इसमें मिलती है तो ऐसे में  देखा जाये तो आपके पास 12 gb  रैम स्टोर मिलता है अगर आपको ज्यादा स्टूडेंट की जरूरत पड़ती है तो आप एक टैराबाइट के मेमोरी लगाकर इसके स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं|

आपके काम की खबर 

realme narzo 70 5g review-मिडिल क्लास के बजट में रियलमी  लेकर आया 5g स्मार्ट फ़ोन 50 mp कैमरा के साँथ  इन फीचर्स से लैस|

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

यह एक 5g स्मार्टफोन है लेकिन ये 4 g को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ भी 5.3 वाईफाई usb 2.0 जैसे कैपेसिटी इसमें मिलती है IR ब्लास्टर की कपैसिटी भी इसमें दी गई हैऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ऐन्ड्रॉइड V 14(Android V 14)ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये ऑपरेट होता है जिसका थिकनेस 8.09 एमएम है इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(in display fingerprint sensor)इसे बेहद लाजवाब बना देता है|

Feature Value
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3
WiFi Yes
NFC Yes
USB USB-C v2.0
IR Blaster Yes

पावर बैकअप कितना है

इसमें 5000 mah  की बैटरी मिलती है जो कि लंबे समय तक चलती है इसे आप एक बार अगर फुल चार्ज करते हैं तो कम से कम 24 घंटे  का पावर बैकअप इसमें मिलता है 45 waat के  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में ये चार्ज होता है इसमें वायरलेस चार्जिंग की कपैसिटी भी मिलती है वायरलेस चार्जिंग में आप इस इसकी स्पीड से इसे चार्ज कर सकते हैं और चार्जिंग प्लस रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें मिलती है जो कि इस सेगमेंट में सिर्फ इसी  स्मार्टफोन में मिलती है|

Feature Value
Battery Capacity 5000 mAh
Overall Rating Average
Fast Charging 45W All Round FastCharge 2.0
Wireless Charging 20W
Reverse Charging Yes
Reverse Wireless Charging Yes

स्मार्टफोन की कीमत कितनी है

इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत ₹32,999 है लेकिन 24% के डिस्काउंट के बाद आप इसे ₹24,999 में खरीद सकते हैं इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 12 जीबी रैम वाला वेरियंट मिलेगा वहीं थोड़ी कम कीमत में 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको मिलेगा₹1222 महीने की ईएमआई एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भी आप इसे खरीद सकते हैं लेकिन हम आपको रीकमेंड करेंगे कि आप ईएमआई पर स्मार्टफोन ना खरीदें|

Retailer Price Delivery Time Condition
Flipkart ₹21,999 FREE Delivery 2-5 Business Days
NEW (1) From ₹21,999 →
View Price History Set Price Alert View 2 More Variants →
Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index