---Advertisement---

Latest breking news in india-नेट पास पीएचडी होल्डर वायु सेना  का रिटायर्ड अफसर गांजा तस्करी गिरोह का निकला सरगना|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

sex racket exposed in mp
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेवा से रिटायर्ड होने के बाद एक अफसर उड़ीसा से गंजा लाकर मुखर्जी नगर समेत दिल्ली एनसीआर और दूसरे जगह पर सप्लाई करना शुरू कर दिया इस अंतर राज्य तस्करी के दौरान उसने उन लोगों को अपना क्लाइंट बनाया जो डिप्रेशन में थे और जो गांजा पीने के शौकीन थे इसमें कॉर्पोरेट के एम्पलाइज और कुछ स्टूडेंट भी शामिल है जो इसे गाजा खरीदते थे|

सबसे ज्यादा पसंद की गई खबर 

पूर्व  प्रधानमंत्री के पोते वर्तमान सांसद का अश्लील विडियो वायरल जांच के आदेश होते ही विदेश रवाना|

भारी मात्रा में गाँजा बरामद 

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को इसकी जानकारी लगी और गिरोह से पर्दा उठाकर नाबालिक समेत तीन आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है इसकी पहचान गांव सैदाबाद हंडिया प्रयागराज निवासी कमलेश कुमार और दिल्ली निवासी सुजीत कुमार शाह के रूप में की गई है आरोपियों के पास अब तक 50 किलोग्राम गांजा व वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद किया है|

अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत CRPF DIG खजान सिंह को सरकार ने किया बर्खास्त

वायु सेना से रिटायर है आरोपी 

 पुलिस ने जांच को जैसे आगे बढ़ाया वैसे ही पता चला कि वायु सेना से रिटायर्ड होने के बाद कमलेश ने नेट की परीक्षा पास करने के अलावा p.hd  पास की फिलहाल वह up की अलग-अलग कॉलेज में अतिथि शिक्षक के रूप में भी काम कर रहा था अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार के द्वारा जानकारी मिली की टीम को सूचना मिली थी की कुछ लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जहांगीरपुरी ऑटो में गांजा लेकर जाएंगे इसी आधार पर एसीपी विवेक त्यागी, इंस्पेक्टर अजय कुमार व अन्य टीमों के द्वारा मुकुंदपुर बुराड़ी के आसपास जाल बिछाया गया इसी बीच ऑटो सवार तीन लोगों को रोका गया हिरासत में लेकर ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें बेहद उन्नत किस्म के 50 किलो गाँजा की खेप को बरामद किया गया इस मामले में गहन जांच कर रही है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index