---Advertisement---

Latest Bollywood news in Hindi-प्रियंका चोपड़ा  को शुरुआत में बॉलीवुड ने नहीं दी थी तरजीह यह कहकर कर दिया जाता था रिजेक्ट|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

ptiyanka chopra
---Advertisement---

Latest Bollywood news in Hindi-बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपडा(Priyanka Chopra) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट दिया जिसमें उन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में मिलने वाले रिजेक्शन पर बहुत ही खुले दिल से बात की उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा नहीं था कि हमें शुरू से काम चल रहा था हमें भी शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेलने पड़े हमें शुरू में फिल्मों में रोल नहीं मिलता था किसी भी तरह का कोई काम नहीं मिलता था एक बार उन्हें फ़िल्म में कास्ट इसलिए नहीं किया गया था क्योंकि उनकी जगह पर किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लिया गया था ऐसी स्थिति भी उन्हीं झेलनी पड़ी|

रिजेक्शन को डील करना होता है काफी कठिन

आप में पॉडकास्ट रीड द रूम में प्रियंका चोपडा ने बात करते हुए कहा कि रिजेक्शन से डील करना और उसे मैनेज करना काफी मुश्किल होता है खासतौर से वैलिडेशन पर मिलने वाली नौकरियों में उन्होंने यह कहा कि कितने लोग आपकी मूवी देखने आ रहे हैं या आप के डायरेक्टर को आपका काम कैसा लगा या आप कास्टिंग एजेंसी के बारे में या कास्टिंग एजेंसी आपके बारे में क्या सोच रही है या सब काफी सब्जेक्टिव होता है ऐसे में रिजेक्शन को हैंडल करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है|

इस वजह से प्रियंका चोपडा को किया जाता था रिजेक्ट

प्रियंका चोपडा ने स्पष्ट बताया कि मूवी इंडस्ट्री में उन्हें कई कारणों से रिजेक्शन्स देखने को मिलते थे उन्होंने ये बताया की कुछ रोल उनके लिए ठीक नहीं थे कभी फेवरिटिज़म के वजह से तो कभी किसी गर्लफ्रेंड को कास्ट देकर मूवी में उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था और यह भी उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी अपने स्वाभिमान के साथ में कोई समझौता नहीं किया बहुत ही सीधे और साफ तौर पर स्पष्ट काम करना वो पसंद करती थी इसलिए भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index