---Advertisement---

अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत CRPF DIG खजान सिंह को सरकार ने किया बर्खास्त

crpf dig khjan singh
---Advertisement---

नई दिल्ली – केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के एक वरीष्ठ अधिकारी जो कि डीआईजी रैंक के हैं खजान सिंह को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है आरोपी सीआरपीएफ अधिकारी अर्जुन पुरस्कार को प्राप्त कर चूके हैं वह डीआईजी रैंक के चीफ ऑफिसर थे उनके ऊपर महिला का यौन  उत्पीड़न करने का आरोप है सूत्रों द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई संघ लोक सेवा आयोग की सिफारिश और गृह मंत्रालय की मंजूरी पर की गई है|

latest breking news in hindi-बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी हादसे में 15 बच्चे हुए हैं घायल

आरोप पाये गए हैं सत्य 

गृह मंत्रालय के विशेष सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि पीड़ित महिला सीआरपीएफ गर्मियों के d  ग्रुप द्वारा डीआईजी खजान सिंह पर यौन  उत्पीड़न के आरोपों के बाद सीआरपीएफ द्वारा इस मामले की जांच की गई जिसमें अपराध की पुष्टि पाई गई इसके बाद सीआरपीएफ ने यूपीएससी को एक रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी बर्खास्तगी के आदेश दे दिए गए हैं फिलहाल उनकी बर्खास्तगी का नोटिस ही जारी किया गया है|

whatsapp ने दिल्ली हाई कोर्ट में दिया जवाब कहा  इस काम के लिये  मजबूर करेंगे तो छोड़ देंगे भारत|

बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं खजन सिंह 

खजान सिंह सीआरपीएफ के चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर का पद संभाल रहे थे वह 1986 के सियोल एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चूके हैं 100 मीटर बटर फ्लाई स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था उनकी जीतने के बाद से इस प्रतियोगिता में भारत का पहला तैराकी पदक भी दिलाया था वह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हैं जो कि खेल के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा पुरस्कार वर्तमान में वह मुंबई में तैनात हैं|

और अभी तक इस पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है बर्खास्तगी नोटिस का जवाब तलब करने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है उनके ऊपर दो आरोप लगाए गए हैं जिनमें से एक मामले में बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू की गई है दूसरे मामले की जांच जारी है उन्होंने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कीकरने के उद्देश्य से यह पूरी कार्रवाई की जा रही है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index