---Advertisement---

Latest breaking news in mp-चिटफंड धोखाधड़ी मामले में एजेंट दोषी नहीं हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा यह केवल कंपनी के कर्मचारी|

breking news mp
---Advertisement---

जबलपुर -अगर आप किसी चिटफंड कंपनी में पैसा निवेश करते हैं और किसी एजेंट के माध्यम से करते हैं और बाद में वो कंपनी भाग जाती है तो इसमें आप एजेंट के ऊपर कोई सवाल नहीं उठा सकते और ना ही एजेंट दोषी होगा|

खबर आपके काम की 

व्हाट्सएप पर वेरिफिकेशन OTP नहीं आ रहा तो करें ये उपाय तुरंत मिलेगा समाधान|

 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी से जुड़े एक ऐसे ही मामले की सुनवाई करते हुए या महत्वपूर्ण निर्णय दिया है जिसमें की एक चिटफंड कंपनी के एजेंट को आरोपी बनाया गया था इसमें ये पाया गया कि आरोपित खुद उस स्कीम में निवेशक है इसी आधार पर न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ ने आवेदकों को सशर्त अग्रिम जमानत का लाभ दे दिया आवेदक इंदौर निवासी संजय कुमार मंडलोई व देवास निवासी जितेंद्र पटेल की ओर से अधिवक्ता नितिन जैन व समता जैन के द्वारा बहस की गई जिनके द्वारा यह दलील दी गई कि निवेशकों की शिकायत पर सीहोर की आस्था पुलिस ने आवेदकों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है|

प्रधान आरक्षक 20,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार ऐसे किए जाते हैं फर्जी मुकदमे

एजेंट भी कंपनी के निवेशक

गौरतलब है कि आवेदक जी लाइफ इंडिया चिटफंड कंपनी में एजेंट के रूप में काम करते है और निवेशकों से पैसे लेकर संचालकों के पास जमा कर देते हैं वह संचालक और निवेशकों के बीच में एक चयन के रूप में काम करते थे आवेदकों ने स्वयं भी उसी कंपनी में निवेश किया है आवेदकों की यह जिम्मेदारी नहीं है कि वे निवेशकों के पैसे लौटाए हाइकोर्ट ने भी ये माना की आवेदक कंपनी केवल कर्मचारी हैं इसलिए उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती हाई कोर्ट ने अभियोजन को सहयोग करने और ट्रायल के दौरान हर पेशी पर हाजिर होने जैसे शर्तों के साथ जमानत का लाभ दे दिया है|

घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी ज़रूरी

 अगर आप किसी चिटफंड कंपनी में एजेंट हैं और वो कंपनी भाग गई है और लोगों का पैसा अपने जमा करवाया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन ये ध्यान देने की बात यह है कि किसी भी ऐसी चिटफंड कंपनी में आप काम ही ना करे जो अविश्वसनीय हो क्योंकि मुकदमा तो दर्ज हो ही जाएगा और ट्रायल आपको फेस करना ही पड़ेगा जमानत आपको एक दर्द निवारक दवाई की तरह होती है बाद में आप जेल भी जा सकते हैं|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index