---Advertisement---

How to become mentally strong and fearless-ताकतवर बनाना चाहते हैं तो आज से ही त्याग दें ये तीन चीजें दुनिया में बन जाएंगे बेहतरीन

happiness law
---Advertisement---

How to become mentally strong and fearless-सफलता तो हर कोई अपनी जिंदगी में प्राप्त करना चाहता है लेकिन सफलता के शिखर पर जगह बहुत कम होती है इसलिए वहाँ तक बहुत कम लोग ही पहुँच पाते हैं वहाँ वही लोग पहुँच पाते हैं जो सफलता की कीमत को चुकाते हैं और सफलता प्राप्त करने के लिए त्याग की जरूरत होगी और अगर आपने सही दिशा में त्याग किया और काम किया तो सफलता आपके कदम चूमेगी वो तो ऐसे पुरुषऔर व्यक्ति को ढूंढती रहती है जो उसके शर्तों को पूरा करते हैं तो आज हम आपको सफलता की वो तीन शर्त बताते हैं जिन्हें अगर आपने पूरा कर लिया तो आप सबसे ताकतवर व्यक्ति बन जाएंगे|

5500mah बैटरी 8gb रैम से लैस स्मार्टफोन ने मचाया तूफान कीमत जानकर हो जाएंगे खुश|

दूसरों की अनुमति ना लें 

अपनी जिंदगी में कोई भी काम शुरू करने से पहले या कोई भी निर्णय लेने से पहले बहुत ज्यादा लोगों से न तो सलाह लें और ना ही उनकी अनुमति या निर्णय की प्रतीक्षा करें अपने दिमाग में उस बात को क्लियर कर रहे हैं रणनीति बनाएं और उस काम को करने में जुट जाएं नेल्सन मंडेला की बात को ध्यान रखें की आपका कोई भी निर्णय सही या गलत नहीं होता आपका वो तरीका सही या गलत होता है|

मिडिल क्लास के बजट में रियलमी  लेकर आया 5g स्मार्ट फ़ोन 50 mp कैमरा के साँथ  इन फीचर्स से लैस|

कंफर्ट ज़ोन से निकलें बाहर

बड़ा बनना चाहते हैं ताकत पैदा करना चाहते हैं तो अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलिये  आलस से किसी को जिंदगी में कुछ नहीं मिला है और ना ही किसी को मिल सकता है ध्यान रखने वाली बात यह है कि जीस व्यक्ति को बहाना बनाना आता है वो शायद ही किसी काम में अच्छा हो बहाना बनाने के सिवाय इसलिए बहाने को छोड़ कर्मठता से पूरी परिश्रम के साथअपना पूरा एफर्ट देकर काम करने में जुट जाएं अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर कोई नहीं है जो आपको सफलता के रास्ते में आकर रोक सके|

पुरानी चीजों को भूल जाएं 

आपके जीवन में जो भी पुरानी चीज़ घटित हुई है उस चीज़ को भूल दें चाहे आपका पुराना रिलेशनशिप हो या पुरानी ऐसी कोई याद हो जो आपको दुख पहुंचाती है तकलीफ देती है तो इसे भूलकर  आगे बढ़ें  प्रकृति ने इंसान को ही एक बहुत ही खूबसूरत चीज़ दी है वो है “भूलना” अगर इंसान चीजों को भूलता नहीं जाये तो उसके दिमाग में इतनी सारी इन्फॉर्मेशन इकट्ठी हो जाये की वो पागल हो जाएगा टेंशन और डिप्रेशन में चला जायेगाआप अपनी पुरानी चीजों को भूल जाए वर्तमान में जीएं और वर्तमान के लिए काम करते हैं जब आपका वर्तमान बेहतरीन होगा तो निश्चित रूप से भविष्य बेहतरीन होगा|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index