4 Habits become great-महान लोगों की जो आदतें होती हैं उनके उठने-बैठने, बोलने-चलने फिरने का जो तरीका होता है वो उन्हें महान बनाता है उनकी जो समस्यायें होती है वो ये नहीं होती है कि मेरा फ़ोन सामने वाले आदमी ने नहीं उठाया तो अब मैं क्या करूँगा उनकी जो समस्यायें होती है वो उनके लेवल की समस्याएं होती हैं इसलिए उनका जो दिमाग होता है वो क्रिटिकल कंडिशन में बेहतरीन रिऐक्ट करने के लिए ट्रेंड हो चुका होता है|
आपका भी हो सकता है क्योंकि अगर आप इस स्थिति में पहुँच जाते हैं तो आपको चाहकर भी कोई धोखा नहीं दे सकता कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता कोई भी आपको टेंशन और स्ट्रेस नहीं दे सकता हूँ तो आइये हम आपको वो चार बातें बताते हैं और हम आपसे ये अनुरोध करते हैं की ये चार बातें ना सिर्फ आप जानें बल्कि अपने जीवन में भी उसे उतारे क्योंकि अगर आपने इन चार बातों को अपने जीवन में उतारना शुरू कर दिया तो आप देखेंगे की आपका जीवन चमत्कृत रूप से बदल रहा है और आप पहले से बेहतर होते जा रहे|
बेहद कम बोलें
वह व्यक्ति जो गंभीर होता है जिसके अंदर में समुद्र जैसी गहराई होती है वो शांत रहता है जैसे समुद्र शांत रहता है जिसके अंदर में कम चीजे होती है जो कुछ नहीं जानता वो झरने की तरह ऊपर उठता रहता है ठीक इसी तरह नॉर्मल लोग भी होते हैं जो बहुत ज्यादा बोलते है आपकी बातों में इतना दम होना चाहिए कि जो बात आदमी 1000 शब्दों में कहेगा वो बात आप कुछ लाइनों में कह डालें इससे आपकी एनर्जी भी बचेगी और आपके अंदर में एक टाकत है और एक ऊर्जा पैदा होगी जो कि आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा|
खास आपके लिये
अगर जितना चाहते हैं जिंदगी की हर जंग तो अपना लीजिए ये 8 तरीके हर क्षेत्र में सफल होने की गारंटी|
अधिक से अधिक सुनने की आदत विकसित करें|
अधिक बोलने की जगह अधिक से अधिक सुनने की आदत को विकसित करे अब जितना अधिक सुनेंगे आपके ज्ञान में उतनी ही वृद्धि होगी आपके दिमाग में उतनी ही ज्यादा स्पष्टता आएगी और आप सुनने के बाद उस चीज़ को एनालिसिस तभी करें जो वह चीज़ आपके काम की हो किसी भी बात को सुनने के बाद उसी तरह से अपने दिमाग में ग्रहण करने की आदत को छोड़ेंअपने दिमाग में एक ऐसा फिल्टर बना लें कि आपका वो फिल्टर तय करें कि आपके दिमाग के अंदर कौन सी बात जानी चाहिए और कौन सी बात नहीं जानी चाहिए|
खास आपके लिये
पलटकर कम से कम दें जवाब
हर छोटी से छोटी बात पर रिएक्ट करने की आदत को बिल्कुल खत्म कर दें बड़ी चीजों पर रिएक्ट कआपकी प्रतिक्रिया हो इतनी ताकतवर हो कि एक रिएक्शन ही काफी सारी चीजों को तबाह करने की क्षमता रखता हो इसके लिए आपको अपने अंदर ताकत को पैदा करना होगा आपको खुद को ट्रेंड करना होगा जिससे कि आपको कोई भी किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचा सके|
अधिक से सधिक समीक्षा करें
अपना व्यवहार समीक्षा बंद रखने की समीक्षात्मक व्यवहार आपके ज्ञान में और अनुभवों में दोनों में ही वृद्धि करेगा धैर्यपूर्वक काम लें अपने समय का सदुपयोग करे अपने दिन सर ये कल रात की दिनचर्या ऐसी बनाए की आपका 1 मिनट समय भी व्यर्थ ना जाए|