8 tips to got success-ज़िंदगी की हर जंग जीतना चाहते हैं और हर एक क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो हम आपके लिए 8 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसे अगर आपने फॉलो कर लिया तो दुनिया में कोई ऐसी ताकत नहीं है जो कि आपको सफल होने से रोक सके सफलता प्राप्त करने के लिए दुनिया में इससे बेहतर रास्ता कोई नहीं है आज आप जीतने भी लोगों को अपने फील्ड में सफल देखते हैं चाहे वह व्यापार के क्षेत्र में हों पढ़ाई के क्षेत्र में हो या राजनीति के क्षेत्र में हो उनके द्वारा इसी स्टेप को फॉलो किया जाता है शर्त ये है कि आपको इन स्टेप्स को लगातार फॉलो करना होगा अगर आप इसमें ज़रा भी चूक करते हैं तो आपको वो परिणाम नहीं मिलेगा जो परिणाम मिलना चाहिए|
अपना लक्ष्य तय करें कि आखिर आप करना क्या चाहते हैं?
सफल होने के लिए आपको एक लक्ष्य की जरूरत होगी आप ये तय करें कि आप अपनी जिंदगी में क्या करना चाहते हैं जो भी आपका लक्ष्य हो उसे तय करें और उस लक्ष्य को अपने दिमाग अपने दिल में और अपने अवचेतन मन में इस तरह से बैठा लें की उस से आपको प्यार हो जाये आपके दिमाग में जब लक्ष्य की स्पष्टता रहेंगी तो बाकी सारे भ्रम दूर हो जाएंगे इसलिए लक्ष्य का तय होना बेहद जरूरी है बिना लक्ष्य के अगर आप काम करेंगे तो आप दिशाहीन पतंग की तरह हो जाएंगे जिसका कोई डेस्टिनेशन नहीं होता|
अपने लक्ष्य को लिखें|Write down your goal.
लक्ष्य तय करने के बाद जो दूसरा स्टेप आता है वो ये है कि इतने लक्ष्य को एक पेपर पर लिखे उसका एनालिसिस करेंऔर जब भी आपको निराशा हो आप अपने उस लक्ष्य को देखें सोने से एक बार पहले आप उस लक्ष्य को देखकर सोएं जिससे कि आपका दिमाग है उसे अपनी अवचेतन मन में ले लें और सोने के बाद भी आपका दिमाग उस पर काम करता रहे आपको अंदर से उत्प्रेरित करता रहे कि आप अपने लक्ष्य के प्रति काम करें|
खास आपके लिये
रीवा कलेक्टर ने भाजपा कांग्रेस एवं बहुजन प्रत्याशियों को जारी किया नोटिस जानिए क्या है मामला
बेहतरीन रणनीति बनाएं make the best strategy
उपर्युक्त दो स्टेप को फॉलो करने के बाद में तीसरा स्टेट ये है कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक रणनीति बनाएँ पहले कि समय में जब राजा महाराजा बड़े-बड़े युद्धो को लड़ने के लिए जाते थे तो उसकी एक रणनीति तैयार की जाती थी आज भी जब किसी भी देश की फौज कोई भी युद्ध लड़ती है तो उसके लिए एक रणनीति तैयार की जाती है और उसी रणनीति को इम्प्लिमेंट किया जाता है जिससे की उन्हें सफलता मिलती है आप भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक रणनीति बनाएँ एक योजना बनाएं और उस योजना पर काम करना शुरू कर दें|
जरूरी स्किल्स को सीखें|Learn essential skills.
आपके लक्ष्य प्राप्ति में जो स्किल्स जरूरी है उन्हें स्किल्स को सीखे और इतना अच्छे से सीखिए आप से बेहतर उन्हें कोई न कर सके उनका एनालिसिस कीजिए अपने दिमाग में ऑब्जरवेशन पावर को बढ़ाइए अपने मानसिक स्थिति को काफी मजबूत रखें आपकी जो समस्याएं होनी चाहिए वो समस्यायें ना हो की किसी की बाइक छोड़कर जा रही है किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को लाइक नहीं आ रहे हैं|
गूगल ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से किया बर्खास्त कहा ऐसी गलती हम बिल्कुल नहीं करेंगे बर्दाश्त।
किसी के इंस्टाग्राम के फॉलोअर नहीं बढ़ रहे हैं वो सारी समस्याएं हैं ये तुच्छ लोगों की समस्याएं हैं आपको अपने लक्ष्य की समस्याओं को देखना होगा जो बड़ी चुनौतियां होती हैं उन्हें देखना होगा जैसे कि आपका दिमाग एक बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षित हो और एक क्रिटिकल सिचुएशन को हैंडल करने के लायक बन सकें ये स्किल सीखने के बाद आपको आपके काम में सफलता बढ़ने की जो संभावना है वो कई गुना बढ़ जाती है|
अनुशासन विकसित करें develop discipline
काम करने के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप स्वयं को अनुशासित रखें अनुशासन ही वह मूलमंत्र है जो किसी भी आम आदमी को खास बना देता है लेकिन अनुशासन का जो व्रत है उसे पालन करना बेहद कठिन है इसके लिए आपको धैर्य पूर्वक काम करना होगा अपने मन को नियंत्रित करना होगा आसपास की जो फालतू की चीजें हैं|
उनसे दूरी बनानी होगी ऐसा नहीं है|आपके दिमाग में यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि जो भी चीज़ आपके लक्ष्य प्राप्ति की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती है वो चीज़ आपके काम की नहीं है आपको उनसे दूरी बना लेनी है अपनी पूरी ताकत के साथ खुद को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में झोंक देना है आपको सोते जागते उठते बैठते सिर्फ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किए जाने वाला काम ही दिखना चाहिए|
अपने ध्यान को केंद्रित करें focus your attention
जब भी आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना शुरू करेंगे तो ऐसा नहीं है कि आपको सारी चीजें आसान ही मिलेंगी ऐसा नहीं है कि आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति के रास्ते में फूलों से भरे बाग ही मिलेंगे आपको कांटों के बन से भी गुजरना होगा जब आप कांटों के वन से यानी की समस्याओं के बीच से होकर गुजरेंगे तब आपके मन में ये सवाल आएगा हम शायद असफल हो जाएंगे या फिर जो हमारा लक्ष्य है|
वो हमें नहीं मिलेगा ऐसी स्थिति में आपको अपने ध्यान को केन्द्रित करके दृढ़ निश्चय के साथ में आगे बढ़ना है ये वो कीमत है जो लक्ष्य प्राप्ति में आपको चुकानी पड़ेगी अगर आप इन कांटों के जंगलों से दूर निश्चय के साथ भूम करते हुए साहसपूर्वक आगे बढ़ते हैं तो आपको आपके लक्ष्य के प्राप्ति से कोई नहीं रोक सकता वहीं अगर आप अपने मन को भटकाते हैं अपने मन में किसी भी प्रकार की शंका लाते हैं तो फिर आप अपने लक्ष्य को कभी प्राप्त नहीं कर सकते ये कड़वा सच है इसलिए चारों तरफ से ध्यान हटाकर सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें जैसे अर्जुन ने चिड़िया की आंख पर किया था|
लगातार काम करते रहें keep working continuously
ऐसा नहीं है कि आपने 1 दिन 20 घंटे काम कर लिया दूसरे दिन आपने 24 घंटे काम कर लिया और फिर हफ्ते के बाकी दिन सोते रहे और उस 20 घंटे काम का एन्जॉय करते रहे की मैं तो इतना ज्यादा काम कर लेता हूँ ऐसा बिल्कुल भी नहीं20 घंटे या फिर जो भी निर्धारित समय है वो काम करना होगा सबसे जरूरी बात यह है कि अपने काम के दौरान आपको घंटे गिनने की आदत को छोड़नी होगी|
आपके दिमाग में ये बात नहीं होनी चाहिए की मैं रात को जाऊंगा तो मेरे आंख के नीचे काले धब्बे पड़ जाएंगे या फिर मेरा वजन बढ़ जाएगा ऐसा कुछ नहीं क्योंकि सफलता के लिए जब तक आप त्याग नहीं करेंगे तब तक आपका सफलता के बारे में सोचना भी एक बेमानी है इसलिए लगातार काम करते रहें चाहे आग बरसे या पानी से चाहे कितनी भी बड़ी समस्या आ जाए चाहे आपके दिमाग में कितना भी ज्यादा टेंशन हो आपका काम नहीं रुकना चाहिए जब आप अपने काम को करने के लिए बैठे या अपना काम शुरू करें तो दुनिया की सारी टेंशन आपके दिमाग से निकल जानी चाहिए आपका पूरा दिमाग काम पर ही फोकस्ड होना चाहिए|
उपयुक्त 7 चरणों का दोहराव
इसके बाद ऊपर बताए गए सात चरणों को आपको लगातार गहराती रहता है अगर आपके सामने कोई भी समस्या आती है तो उस समस्या को पेपर में राइट डाउन करें फिर उसका एनालिसिस करें और उसे समाधान करने के लिए लगातार योजना बनाते रहे और फिर उस समस्या को आप देखेंगे की आप दूर कर ले रहे हैं जो कामनहीं आ रहा है अभ्यास और दृढ़ निश्चय से आप देखेंगे कि उस काम में आपके जैसा कोई है ही नहीं यहाँ पर आपको दो चीजे ध्यान रखने की काफी जरूरत है आपके दिमाग में कभी भी घमंड नहीं आना चाहिए और कभी भी आपको ये महसूस नहीं होना चाहिए कि आपने सब कुछ सीख लिया है क्योंकि ये दो चीजें अगर आपके चरित्र में आ गई तो फिर आपकी मिली हुई सफलता भी खत्म हो जायेगी अपना व्यवहार ऐसा रखें कि कोई भी छोटा आदमी आपसे मिलकर खुद को छोटा न समझें|