---Advertisement---

Latest breaking news in Rewa-रीवा कलेक्टर ने भाजपा कांग्रेस एवं बहुजन प्रत्याशियों  को जारी किया नोटिस जानिए क्या है मामला

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

rewa news
---Advertisement---

रीवा-मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं बहुजन समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के विरुद्ध में नोटिस जारी किया गया है यह नोटिस रीवा जिले के कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा पाल के द्वारा जारी किया गया है नोटिस में व्यव लेखा का जो विवरण उम्मीदवारों के द्वारा दिया गया था और जो वास्तविक विवरण है उसमें अंतर पाया गया है चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं करने के कारण तीनों उम्मीदवारों को नोटिस जारी की गई है रीवा जिले में कलेक्टर के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है|

इन उम्मीदवारों को जारी की गई है नोटिस

रीवा जिले कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रतिभा पाल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस से उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा,बहुजन समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल को नोटिस जारी किया गया है|

खास आपके लीये 

वासुकी नाग से हुआ था समुद्र का मंथन अब गुजरात में मिले हैं अवशेष 5 करोड़ साल के इतिहास के आगे दुनिया आश्चर्यचकित। 

इस कारण से उम्मीदवारों को जारी की गई है नोटिस

चुनाव खर्च विवरण में कमियां पाए जाने पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रतिभा पाल के द्वारा इन उम्मीदवारों को नोटिस जारी की गई है वहीं जो नोटिस जारी  कीया गया है उसमें यह उल्लेख किया गया है कि द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में 4 अप्रैल को वृंदावन गार्डन और गंगोत्री गार्डन में सभा द्वारा कुल ₹13,17,326 का खर्च दर्शाया गया है जबकि वे लेखों में ₹65,000 का व्यय प्रस्तुत किया गया है प्रस्तुत लेख  में ₹16,22,704 का अंतर पाया गया है|

खास आपके लिये 

गूगल ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से किया बर्खास्त कहा ऐसी गलती हम बिल्कुल नहीं करेंगे बर्दाश्त। 

 भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा भी नहीं हैं पीछे 

वहीं भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा में भी यही चीजें देखने को मिली है जहा प्रचार  वाहनों का व्यय लेखा तथा मऊगंज ,देवतालाब एवं गूढ चुनावी कार्यालयों का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है इसी तरह अप्रैल को सिरमौर में आयोजित सभा देवतलाब में आयोजित रैली व सभा में हुए व्यय तथा प्रस्तुत वेव लेखा में ₹2,30,547 का अंतर पाया गया है नामांकन दाखिल कीये गए व्यय लेखे में भी पर्याप्त तंत्र मिला है|

बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने तो किया गजब का खेल

वहीं  जो सबसे ज्यादा अंतर पाया गया है वह बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा में पाया गया है जहाँ पर चुनाव प्रचार के लिए 68 वाहनों की अनुमति ली  गई है इनमें से केवल 38 वाहनों की ही प्रविष्टि डेवलेखा में की गई है ईंधन की राशि का विवरण नहीं दिया गया है नामांकन के दिन  से 16 अप्रैल तक की अवधि में विभिन्न मदों में दर्ज की गई चुनाव खर्च की राशि तथा प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा में ₹17,86,003 का अंतर पाया गया है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index