---Advertisement---

Best 5g smartphone under 25000-बेहद सस्ता हुआ  nothing phone 2a 8 gb  रैम 256gb स्टोरेज के साँथ मिलते हैं ये कमाल के फीचर्स

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

nothing phone 2a review&specification
---Advertisement---

Best 5g smartphone under 25000-nothing phone 2 a  ये  एक यूनिक डिजाइन का उपयोग करके बनाया गया स्मार्टफोन है जिसमें कि हयुज  स्टोरेज बेहतरीन कैमरा और हाई परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर बनता है जो स्मार्टफोन है ये गेमिंग के लिए तो शानदार है ही आप इसका इस्तेमाल फोटोग्राफी वीडियोग्राफी मल्टीटास्किंग काम के लिए भी कर सकते हैं| खासतौर से Best 5g smartphone under 25000 में यह काफी बेहतरीन  और सुंदर दिखने वाला स्मार्टफोन है और इसका अट्रैक्टिव लुक आपको भीड़ में भी एक अलग पहचान दिलाता है इसे गरम होने से बचाने के लिये भी हिट मैनेजमेंट सिस्टम (hit management system)भी दिया गया है आइए आपको बताते हैं कि इसकी खासियत क्या है और इसकी कीमत कितनी है|

गूगल ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से किया बर्खास्त कहा ऐसी गलती हम बिल्कुल नहीं करेंगे बर्दाश्त। 

 nothing phone 2 a का डिस्प्ले कैसा है

 nothing phone 2 a में  6.7 इंच का amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है 1048×2412 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन 394 ppi जैस फीचर्स दिए गए हैं इसमें 700 nits का टिपिकल ब्राइट्नेस   मिलता है जो कि हमेशा डिस्प्ले पर रहता है स्क्रीन की मजबूती के लिए कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास फाइव(cornig gorilla glass five)का इस्तेमाल किया गया है 120 का रिफ्रेशमेंट मिलता है वहीं 240 hertz का टच सैंपलिंग रेट भी इसमें दिया गया है पंच होल डिस्प्ले के साथ ये स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया गया है|

Feature Description
Screen Size 6.7 inch
Screen Type AMOLED
Resolution 1084 x 2412 pixels
Pixel Density 394 ppi
PWM Frequency 2160Hz
Contrast Ratio 5,000,000:1
Peak Brightness 1300 Nits
Outdoor Brightness 1100 Nits
Typical Brightness 700 Nits
Always On Display Supported
Glass Protection Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate 240 Hz
Display Design Punch Hole

 nothing phone 2 a  का कैमरा काफी शानदार

 nothing phone 2 a  में 50 मेगापिक्सल +50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा विद ois सपोर्ट के साथ में मिलता है 4 k क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी  आपस इसमें कर सकते हैं और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो कि काफी शानदार बात होती है सैमसंग के द्वारा तैयार किया गया है ये इतना खास है की अल्ट्रा वाइड रेंज के इमेज को क्लिक करता है और उसे एक बेहतरीन क्वालिटी में स्टोर करके रखता है|

Camera Specification
Rear Cameras 50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS
Overall Rating Average
Video Recording 4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera 32 MP
Front Camera Rating Average
Main Sensor 50 MP (Main) Samsung GN9
Ultrawide Sensor 50 MP (UW) ISOCELL JN1

प्रोसेसर की क्षमता काफी बेहतरीन

 nothing phone 2 a  में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट(MediaTek Dimensity 7200 Pro Chipset) का प्रोसेसर लगाया गया है 2.8 गीगाहर्ट्ज इसकी क्लॉक स्पीड है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी (Octacore Processor Technology) पर बेस्ड  है जो कि इस स्मार्टफोन को काफी पावरफुल और इसे स्पीड से काम करने के लिए उपयुक्त बनाता है इसमें हाई परफॉरमेंस की कैपेसिटी भी दी गई है जब आप गेमिंग के लिए इसका उपयोग करेंगे तो ये बिना हिट हुए काम करेगी हालांकि इसमें हिट को मेनटेन करने के लिए भी सिस्टम्स दिए गए हैं जो की आपको बहुत सारे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलेंगे|

nothing phone 2a 5g
nothing phone 2 a full specification
Technical Specification
Chipset Mediatek Dimensity 7200 Pro
CPU 2.8 GHz, Octa Core Processor
CPU Speed Rating Fast
RAM 8 GB
RAM Rating Average
Storage 128 GB
Storage Rating Average

स्टोरेज कपैसिटी कितनी है

 nothing phone 2 a  स्मार्ट फ़ोन 2 वेरिएंट में आता है जिसमें की पहले वेरिएंट में आपको 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज मिलती है तो वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है अपने हिसाब से आप इसे खरीद सकते हैं जो भी आपको अच्छा लगे आपको एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें आपको पर्याप्त स्टोरेज मिल जाता है|

खास आपके लिये 

सैमसंग के 5 g स्मार्ट फ़ोन पर आया शानदार डिस्काउट 6 gb ram सहित 128gb  स्टोरेज और 6000 mah की बैटरी|

Feature Specification
GPS Yes, with GPS (L1), GLONASS (G1), BDS (B1I), GALILEO (E1), QZSS (L1)
Fingerprint Sensor Yes, In Display
Face Unlock Yes
Sensors Accelerometer, Electronic Compass, Gyroscope, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Sensor Core
3.5mm Headphone Jack No
NFC Yes
Water Resistance Yes
IP Rating IP54
Dust Resistant Yes
Extra Features Dual Stereo Speakers, Glyph Interface, Advanced Liquid Cooling Vapor Chamber, 3 Years of Android Updates, 4 Years of Security Updates, Dual 5G

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं 

 nothing phone 2 a 5g स्मार्टफोन है इसमें ब्लूटूथ वी 5.3 वाईफाई FC यू एस बी सी वी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं यह ऐन्ड्रॉइड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका चिपसेट 4.5 mm  है 190 ग्राम इसका वजन है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(in display fingerprint sensor)इसमें लैस किया गया है|

Connectivity Specification
Cellular Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3
WiFi
NFC Yes
USB USB-C v2.0

लंबे समय तक चलने वाली मिलती है बैटरी

nothing phone 2 a में 5000 mah  की बैटरी लैस की गई है जो की लंबे समय तक चलती है ये 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है 5 वाट की रिवर्स चार्जिंग भी इसमें मिलती है यानी की आप इसके चार्जिंग पावर को दूसरे स्मार्टफोन में फिर ट्रांसफर कर सकते हैं|

Battery Specification
Capacity 5000 mAh
Overall Rating Average
Fast Charging 45W
Reverse Charging 5W

बेहद स्मूथ है ऑपरेटिंग सिस्टम

जिन यूजर्स ने  nothing phone 2 a को इस्तेमाल किया है उनका कहना है कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम काफी स्मूद है और प्रोसेसर काफी फास्ट परफॉर्मेंस पर बेस्ड  है गेमिंग के लिए इसका इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से किया जा सकता है फोटोग्राफी के लिए भी ये इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छा है अगर आप ब्लॉगर हैं  तो आप इससे ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं क्योंकि ये लंबे समय तकपावर बैकअप देता है|

General Specification
OS Android v14
OS Rating Good
Thickness 8.55 mm
Thickness Rating Thick
Weight 190 g
Weight Rating Average
Fingerprint Sensor In Display

भारत में कीमत कितनी है

 nothing phone 2 a की  भारत में कीमत ₹25,999 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 7% के डिस्काउंट के बाद आप इसे ₹23,999 में खरीद सकते हैं वहीं आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके छह महीने की ब्याज मुक्त ईएमआई के द्वारा भी आप इसे खरीद सकते हैं जब आप EMI के द्वारा इसे खरीदेंगे तो आपकी महीने की 2168 रुपए होगी एक्सचेंज ऑफर के द्वारा आप ₹5250 का डिस्काउंट अतिरिक्त पा सकते हैं|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index