---Advertisement---

Affordable 165W power bank for laptops and tablets-Xiaomi ने लॉन्च किया 165W आउट्पुट वाला 10000MAH पावर बैंक कौन से लेकर मैकबुक तक को करेगा चार्ज 

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

Xiaomi 10000mAh power bank with 165W output for MacBook
---Advertisement---

Affordable 165W power bank for laptops and tablets-Xiaomi  के द्वारा हाल ही में अपना नया पावरबैंक लॉन्च कर दिया गया है जिसकी क्षमता 10,000 एमएच है और इसकी आउटपुट कैपेसिटी 165 वाट है यह  अधिकतम आउटपुट कैपेसिटी है इसकी कीमत तकरीबन 30 अमेरिकी डॉलर है यह  मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है अगर आपको ईसे  खरीदना है तो पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जाने आइए हम आपको बताते हैं|

Best Xiaomi power bank with inbuilt USB-C cable
Xiaomi 10000mAh power bank fast charging for iPhone and laptops

पावर बैंक के स्पेशल फीचर्स

यह पावर बैंक काफी हद तक स्टैन्डर्ड दिखता है इसमें एक आकर्षक डिजाइन के साथ में एक डिस्प्ले में मिलता है यह डिस्प्ले आपको दिखाता है की पॉवरबैंक कितना चार्ज है और उसकी चार्जिंग कैपेसिटी कैसे अप और डाउन हो रही है इसमें आपको कुछ दिन बैटरी स्टेटस की भी जानकारी मिलती है|

 Infinix zero flip release date-Infinix निकला एप्पल से आगे लॉन्च करने जा रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix zero flip लीक हुये फीचर्स 

आउटपुट कैपेसिटी

 शाओमी के द्वारा यह दावा किया जाता है कि 120 वाट की शानदार पावर कैपेसिटी यह देता है और दूसरे डिवाइस को 45 वाट पर चार्ज करता है या आपके फ़ोन तथा के परिवार और आपके सगे संबंधियों के फ़ोन आपके दोस्तों के फ़ोन को चलते-फिरते चार्ज करने की क्षमता रखता है मैं अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो यह काफी बेहतरीन है|

Sony WE-C510 truly Wireless Earbuds -SONY ने भारत में लॉन्च किया बजट फ़्रेंडली WE-C510 Earbuds 360 मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स|

पावर बैंक की चार्जिंग कैपेसिटी

चार्जिंग कैपेसिटी के मामले में यह पॉवरबैंक काफी अच्छा है इसे 90  वाट  की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है जिससे कि यह मात्र 15 मिनट में 55% चार्ज हो जाता है इसका मतलब यह हुआ कि पॉवरबैंक को आप अगली चार्जिंग के लिए बहुत ही कम समय में तैयार कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा|

Sony WE-C510 truly Wireless Earbuds -SONY ने भारत में लॉन्च किया बजट फ़्रेंडली WE-C510 Earbuds 360 मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स|

फोन से लेकर टैबलेट और लैपटॉप को करेगा चार्ज 

यह पॉवरबैंक मल्टीप्ल पर्पज के लिए  यूज़ किया जा सकता है इसमें आप लैपटॉप फ़ोन और टैबलेट को भी चार्ज कर सकते हैं इसके साथ ही आप इसमें ऐप्पल मैकबुक प्रो को भी चार्ज कर सकते हैं यह  उसे भी चार्ज करने की क्षमता रखता है इसमें इनबिल्ट यूएसबीसी केबल भी मिलता है जो पावर बैंक को चार्ज करने के लिए अलग से केबल लगाने की जरूरत को खत्म कर देता है आपको केबल की भी जरूरत नहीं पड़ती है एक्सटर्नल रूप से लगाने की आप अगर आप  ट्रैवल में जा रहे हैं तो आपको ये जरूरी नहीं है कि आप एक बड़ी सी केबल पावर बैंक को चार्ज करने के लिए रखे हैं इसमें आपको इंटरनल और इनबिल्ट केवल मिलता है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index