---Advertisement---

SDM के IPS बेटे का सड़क दुर्घटना में हुआ निधन मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

"Latest updates on Singrauli news today"
---Advertisement---

सिंगरौली- मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर उपखंड में बतौर एसडीएम पदस्थ अखिलेश सिंह के सुपुत्र हर्षवर्धन सिंह जो कि 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे उनका एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है और इस निधन के उपरांत प्रदेश भर में शोक की लहर व्याप्त है बताते चलें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है परिवारजनों का इसे दुखद समाचार को सुनकर रो-रोकर बुरा हाल है|

"Singrauli crime and law enforcement news"
Latest breaking news in singrauli

2023 बैच के थे आईपीएस ऐसे हुआ एक्सीडेंट

गौरतलब है कि हर्षवर्धन सिंह 2023 बैच की आइपीएस थे और वह  बतौर प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर हैदराबाद के राष्ट्रीय स्तर की  सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से अपना प्रशिक्षण समाप्त करने के उपरांत अपने मूल कैडर में जिला प्रशिक्षण के लिए हसन जा रहे थे उसी वक्त उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई बताते चलें  कि उनके वाहन चालक ने उस दौरान नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे एक घर में गाड़ी जाकर घुस गई उन्हें तुरंत अस्पताल तो लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टरों के द्वारा गहन परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ड्राइवर की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है|

Bhavna chaturvedi judge-सिंगरौली की बेटी बिहार में बनी जज चुनौतियों से लोहा लेकर लहराया सफलता का परचम|

जबलपुर के निवासी हैं हर्षवर्धन

सूत्रों के अनुसार हर्षवर्धन सिंह जबलपुर के निवासी हैं 2023 में उन्होंने यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस की परीक्षा को क्वालीफाई किया था और आईपीएस में चयनित हुए थे उन्हें कर्नाटक कैडर अलॉट हुआ था और आज वह अपना प्रशिक्षण समाप्त करके हसन जिला में जिला प्रशिक्षण हेतु जॉइन करने के  लिये जा रहे थे उनके पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले के देवसर उपखंड में एसडीएम के पद पर तैनात हैं|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index