---Advertisement---

भारतीय सीमाओं पर बढ़ती घुसपैठ को कंट्रोल करने के लिये केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन हटाये गये BSF के DG और SDG

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली-भारतीय सीमा पर बढ़ती घुसपैठ के बीच में केंद्र सरकार के द्वारा शुक्रवार को एक बड़ा तगड़ा ऐक्शन लिया गया है इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल IPS नितिन अग्रवाल(Director General IPS Nitin Agarwal) और उनके डिप्टी विशेष जनरल पश्चिमी सीमा के वाईवी खुनारिया को तत्काल प्रभाव से उनके मूल राज्य कैडर में वापस भेज दिया गया है यानी की उन्हें हटा दिया गया है केंद्र सरकार की ओर से जारी एक आदेश में यह कहा गया है कि अग्रवाल 1998 बैच के कैडर के अधिकारी हैं जबकि खुनारिया  1990 बैच के ओडिशा काडर के अधिकारी हैं दोनों को मूल कैडर में वापस भेजा जा रहा है|

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बोले अवध ओझा छात्रों को खुद करनी होगी अपनी सुरक्षा बताया कीसे आना चाहिये दिल्ली  

सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख का संभाल रहे थे पदभार 

नितिन अग्रवाल पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल के चीफ के रूप में अपॉइंट किए गए थे तथा विशेष डीजी पश्चिम के रूप में पुरानी यहाँ पाकिस्तान सीमा और सीमा सुरक्षा बल का नेतृत्व कर रहे थे नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति ने अलग-अलग आदेश जारी किए हैं जिसमें कहा कि तत्काल प्रभाव से और समय से पहले उन्हें वापस भेजा जा रहा है हालांकि वापस भेजने के कारणों में ये जिक्र नहीं किया गया कि उन्हें वापस क्यों भेजा जा रहा है लेकिन रक्षा विशेषज्ञ ही बताते हैं की नाकाबिलियत के कारण इन्हें वापस भेजा जा रहा है क्योंकि यह सीमाओं पर बढ़ती घुसपैठ को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे|

विवादित एड मामले में घुटनों पर आया apple मांगी माफी तत्काल हटाया एड 

बनाए गए ओडिशा के डीजीपी

खुरानिया को अब ओडिशा पुलिस का डीजीपी बनाया गया है ओडिशा कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी यहाँ सारंगी की जगह लेंगे उन्हें वापस ओडिशा कैडर में भेजने का फैसला जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनज़र और सीमाओं पर बढ़ती घुसपैठ के बीच में लिया गया है जिससे ये माना जा रहा है की वहाँ पर कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण इन्हें मूल के कैडर में वापस भेजा गया है गौरतलब है कि करीब 2.65,00,000 कर्मियो वाले सुरक्षाबल भी हैं BSF पर पश्चिम मेँ पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ लगने वाली भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करने की आपकी जिम्मेदारी है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index