Mi 43-inch smart TV review-मौजूदा समय में स्मार्ट टीवी हम सबकी ना सिर्फ जरूरत है बल्कि स्टेटस का सिंबल भी बन गया है लोग आज एक दूसरे को इस तरह से आँकते हैं कि उनके पास कितने संसाधन हैं ऐसे में हमारी जरूरतें भी कभी-कभार इस तरह की जाती है कि स्मार्ट टीवी कभी शादी में देना है या फिर किसी को गिफ्ट में देनी है ऐसे में अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो MI पेश कर रहा है आपको 43 इंच का स्मार्ट टीवी जो की ₹42,999 की कीमत का है लेकिन अभी मैं सस्ता होकर ₹27,999 में उपलब्ध है आइए हम आपको यहाँ पर बताएंगे की क्या है इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स स्पेसिफिकेशन्सऔर वो चीज़ है जिसके कारण आपको इसे खरीदना चाहिए|
samsung का यह 12Gb वाला फोल्डेबल फोन लॉन्च octa core प्रोसेसर से लैस जानिये कीमत|
डिस्प्ले की विशेषता क्या है?
Mi के 43 इंच के इस स्मार्ट टीवी का जो डिस्प्ले है वह 43 इंच का है इसमें डॉल्बी विजन एसडीआर 10 प्लस का पैनल लगाया गया है इसका डिस्प्ले टेक्नोलॉजी LED है इसका रिज़ॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल का है या 4 k अल्ट्रा एचडी फॉर्मेट के सपोर्ट करता है इसका रेफ्रिजरेट 60 हर्ट्ज है इसका जो व्यूईंग एंगल है वो 178 डिग्री है इसमें फ्लैट स्क्रीन टाइप मिलता है और हाई ब्राइटनेस लेवल एक 6.19 एक्स्पर्ट रेशियो के साथ में उपलब्ध है|
स्मार्टटीवी के फीचर्स क्या हैं
यह गूगल सीरीज का स्मार्ट टीवी है जो कि गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसमें पैच वॉल, नेटफ्लिक्स ऐ,मज़ॉन प्राइम विडिओ, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ऐप्लिकेशन इन बिलट प्रोग्राम हैं जिससे आपको इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसका जो रिस्पॉन्स टाइम है वो 6.5 मिलीसेकंड से इसमें curved 55 सीपीयू का प्रोसेसर स्टॉल किया गया है इसका ग्राफिक प्रोसेसर 52 NP वन है|
12 gb रैम से लैस दुनिया का सबसे छोटा 5g फोन लॉन्च 20 मिनट में हो जायेगा चार्ज दमदार प्रोसेसर से लैस
स्टोरेज की कैपिसिटी
43 इंच के इस स्मार्ट TV में वे 2 जीबी का रैम मिलता है और 8gb का मेमोरी की स्टोरेज मिलता है जिससे कि आप इसमें बहुत सारे वीडियोज़ और डेटा को डाउनलोड करके रख सकते हैं या पीएनजी इमेज को यह सपोर्ट करता है|
स्पीकर की क्षमता
इस स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर्स लगे हैं इसका एक्सपीरियंस काफी अच्छा है इसमें क्लैरिटी के साथ में आवाज़ सुनाई देती हैऔर यहाँ आपके ऑडियो एक्सपेरियंस को कई गुना ज्यादा बढ़ा देता है इसमें डॉल्बी ऑडियो स्पीकर सहित तीन स्पीकर्स क्वालिटीज को मिक्स करके बनाया गया है इस स्टेरियो साउंड इसके स्पीकर की क्वालिटी है और या 30 वॉट के साउंड आउटपुट को सपोर्ट करता है MP 3 ऑडियो फॉर्मेट के साथ यहाँ एमपीईजी AVI वीडियो फॉरमैट को भी सपोर्ट करता है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं?
MI के 43 इंच के इस स्मार्ट टीवी में तीन HDMI पोर्ट दो यूएसबी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी भी मिलती है इसके अतिरिक्त wifi कनेक्टिविटी इसमें दी गई है वाइ फाइ से ही ये स्मार्ट टीवी ऑपरेट होता है तो ज़ाहिर सी बात है वाइ फाइ तो होगा ही इसमें स्मार्ट रिमोट इन्क्लूडेड है जिसमे आप सिंगल क्लिक से ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स ,डिज़्नी हॉटस्टार जैसे सिस्टम को अपने स्मार्ट टीवी में स्टार्ट कर सकते हैं इसका जो रिमोट है वो ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है|
अधिक जानकारी
इस स्मार्ट टीवी को MI ने बनाया है इसमें 4K रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट सिस्टम है यहाँ ब्लैक कलर का है इसमें माउंट ट्रेनिंग यानी की वॉल माउंट और टेबल माउंट दोनों सिस्टम मौजूद है 2023 में इसे कंपनी ने लॉन्च किया था 240 वोल्ट के बिजली की खपत से यह ऑपरेट होता है इसका जो ऑडियो आउटपुट है वो सराउंडेड है यानी की एक जगह अगर आप इस स्मार्ट टीवी को रखेंगे तो चारों तरफ इसकी आवाज सुनाई देगी सिंगल फॉर्मेट में यह स्मार्टTV भी मिलता है लेकिन यह वॉटरप्रूफ नहीं है इसमें ऑटो टाइमर भी है अगर आप रात में टीवी देखते देखते सोना चाहते हैं तो आप इसमें टाइमर सेट कर सकते हैं कुछ देर बाद टीवी अपने आप बंद हो जाएगा रिमोट कंट्रोल से या कंट्रोल किया जाता है|
कीमत और उपलब्धता
MI के इस स्मार्ट टीवी की भारत में जो कीमत है वो ₹42,999 है लेकिन ऐमजॉन पर 35% के डिस्काउंट के साथ या स्मार्ट टीवी मात्र ₹27,999 में उपलब्ध है इसमें ₹1357 की ईएमआइ स्कीम भी है अब कितना ब्याज लगेगा या निर्भर करता है कि आप किस क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदते हैं|