---Advertisement---

Singrauli breaking news in hindi-सिंगरौली में नाजायज ढंग से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई के आदेश भोपाल स्तर से हो रही है मॉनिटरिंग|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Singrauli breaking news
---Advertisement---

सिंगरौली -मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग के द्वारा पहले ही एक सर्कुलर जारी किया गया था कि कोई भी स्कूल चाहे वह कितना भी बड़ा हो चाहे वो छोटा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वह फीस को मनमानी  ढंग से नहीं बढ़ाएंगे लेकिन शिक्षा माफियाओं के कानों पर इस आदेश के कारण कोई असर नहीं हुआ वे लगातार फीस बढ़ाने में लगे हुए हैं फिलहाल सिंगरौली जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं|

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन  में हुए मुआवज़े घोटाले उच्च स्तरीय जांच शुरू  के पूर्व मंत्री ने सहित नपेंगे की VIP और अफसर 

जानकारी प्राप्त होते ही कार्रवाई के आदेश

चंद्रशेखर शुक्ला सख्त लहजे में  काम करने वाले अधिकारी हैं लापरवाही बर्दाश्त करते नहीं फालतू के काम में इन्वॉल्व होते नहीं बताते चलें कि कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को जैसे ही इस बाबत में जानकारी प्राप्त हुई कि निजी स्कूलों के द्वारा गलत तरीके से फीस बढ़ाई जा रही है और छात्रों से जमा करवाया जा रहा है उन्होंने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह को तत्काल टीम गठित करके मनमानी शुल्क वसूलने वाले निजी विद्यालयों की जांच करने के उपरांत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं|

आशिक के साँथ बेडरूम में सोने लगी पत्नी पती  ने  विरोध किया तो दोनों ने मिलकर दि दर्दनाक सजा 

7 दिन के अंदर हर हाल में पेश करें रिपोर्ट

जांच की कार्यवाही एक अंतहीन प्रक्रिया बनकर न रह जाए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा इसका भी ध्यान रखा गया है उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एसबी  सिंह को सख्त लहज़े में निर्देश दिया है कि 7 दिन के अंदर किसी भी स्थिति में जांच पूरी करके रिपोर्ट पेश की जाए बताते चलें कि जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index