---Advertisement---

Latest breaking news in India-22 वर्षीय युवती को तालिम देने के बहाने मौलाना ने 2 साल तक किया दुष्कर्म वीडियो बनाकर किया ब्लैकमैल|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Latest breaking news in up
---Advertisement---

गाजीयाबाद- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना अंतर्गत एक मामला सामने आया है जहाँ पर तालीम देने के बहाने एक मौलाना जिसका नाम जब्बार है उसने 22 वर्षीय युवती के साथ में दो सालों तक दुष्कर्म किया और डरा-धमकाकर दुष्कर्म करते हुए युवती का वीडियो भी बना लिया और उसी विडियो  के आधार पर वह दो वर्ष तक उसे ब्लैकमेल करता रहा|

डॉक्टर पति ने अपनी  डॉक्टर पत्नी को दो युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल में रंगे हाथ पकड़ा

वीडियो बनाकर नापाक इरादों की पूर्ति 

मौलाना जब्बार के द्वारा युवती के दुष्कर्म करने का वीडियो भी बना लिया गया और उसी वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौलाना जब्बार युवती से  कहता था कि अगर बाहर जाकर तुम किसी को इस घटना के बारे में बताती हो तो मैं तुम्हारी वीडियो को वायरल कर दूंगा जिसके कारण तुम्हारी बदनामी होगी और तुम कहीं की नहीं रहोगी  लोकलाज के कारण युवती के  द्वारा इस बारे में परिवार वालों को नहीं बताया गया लेकिन जब पानी सर से ऊपर उठा तो मजबूरन युवती ने सारी बातें बताई|

Latest breaking news in mp-बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस बड़ा गंभीर मामला 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस मामले में पीड़िता के द्वारा मसूरी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई और शिकायत के आधार पर जांच करते हुए मुकदमा पंजीबद्ध किया गया acp मसूरी नरेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आरोपी मौलाना जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया है बताते चलें कि उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में विस्तृत रूप से जांच की जा रही है जिससे की अधिक से अधिक सबूत जुटाए जा सकें और आरोपी को सजा दिलाई जा सके|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index