Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best 5G smartphones under 15000 in India-Poco m7 pro 5g के फीचर्स लांचिंग से पहले लीक 50 mp कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस कीमत बेहद कम 

Best 5G smartphones under 15000 in India-प्यारे दोस्तों  पोको के द्वारा एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है जो कि मिडल क्लास के बजट में तो होगा ही साथ ही में सेगमेंट के साथ तमाम फीचर्स के साथ भी लैस होगा मार्केट में भी तमाम ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं जो लो बजट में अच्छे फीचर्स देते हैं यह  स्मार्ट फ़ोन उन तमाम स्मार्टफोन्स की सूची में अपना नाम एक ऐडवांस स्मार्ट फ़ोन के रूप में दर्ज करवायेगा इसकी ग्रुप रैंक 232 और ओवरऑल रैंक 1578 है साथ ही में इसमें 5000 mah की बैटरी के साथ डबल कैमरा भी पैकक किया गया है लॉन्चिंग से पहले मार्केट में इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं उनके बारे में हम आपको बताते हैं|

Best 5g smartphone under 70000 in 2024-Samsung galexy s24 fe 5g फोटोग्राफी के लिये होगा बेहतरीन 12GB रैम सहित ईन फीचर्स से होगा लैस लांचिंग जल्द

डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं 

Poco m7 pro 5g  के डिस्प्ले को बड़े ही बारीकी के साथ डिजाइन किया गया है इसमें 6.78 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल से 396 PPI इसकी स्क्रीन डेंसीटी है इसके साथ ही 800 निट्स का इसका पिक ब्राइटनेस है सन्लाइट में भी आप अच्छे से काम कर सकते हैं कोई दिक्कत नहीं आएगी इसमें 120 हर्टज इसका  रिफ्रेश रेट है  240 टच सैंपलिंग रेट के  साथ ही में पंच होल डिस्प्ले भी मिलता है|

Best 5g phone under 50000 in india-Oneplus ace 5 pro S5 के पावर फीचर्स हुये लीक 6000+mah बैटरी व  स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होगा लैस|

कैमरा फीचर्स क्या हैं?

Poco m7 pro 5g ड्यूल रियर कैमरा सेटअप फिक्स किया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा दो मेगापिक्सल का है इसके साथ ही इसमें 1030 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद हैं ओवरऑल कैमरा के फीचर्स इसमें काफी अच्छे हैं कीमत के अनुसारइसमें एक अच्छे क्वालिटी की फोटोग्राफी की जा सकती है|

Best 5g smartphone under 70000 in 2024-Samsung galexy s24 fe 5g फोटोग्राफी के लिये होगा बेहतरीन 12GB रैम सहित ईन फीचर्स से होगा लैस लांचिंग जल्द

प्रोसेसेर की क्षमता 

Poco m7 pro 5g में  Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset प्रोसेसर का इस्तेमाल  किया गया है यह प्रोसेसर लाइट वैट गेमिंग और सामान्य वीडियो एडिटिंग को हैंडल करने में सक्षम है इसके साथ ही यह तमाम मल्टीटास्किंग के काम और हेवी ऐप्लिकेशंस को भी सपोर्ट करता है यह खासतौर से मिड रेंज के स्मार्टफोन में बेहतर SOc के लिए डिजाइन किया गया है के गेमिंग के लिये  तो ये  उतना अच्छा नहीं है लेकिन काफी हद तक यह प्रयास करता है की कम पावर का उपयोग  में अच्छा परफॉरमेंस देते है इसकी क्लाक स्पीड 2.5 गिगाहर्ट्ज है यह ऑक्टा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है|

Best 5g under 30000 in india-Realme ने लॉन्च किया एडवाँस 5g स्मार्टफोन 50 mp कैमरा 5200 mah बैटरी 80 वाट के चार्जर से लैस 

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

Poco m7 pro 5g में स्टोरेज कैपेसिटी का काफी ध्यान रखा गया है जिस  बजट में यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा उसके अनुसार स्टोरेज काफी ठीक-ठाक है इसमें 6 जीबी का रैम मिलता है और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है अगर आपको अधिक मेमोरी की आवश्यकता है तो आप 1 टेराबाइट का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड भी इन्सर्ट कर सकते हैं|

Best 5g phone under 20000 in india-16 gb रैम 128 gb स्टोरेज से लैस रियलमी का 5G स्मार्टफोन मिडिल क्लास के बजट में लॉन्च 

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

Poco m7 pro 5g ये कनेक्टिविटी फीचर्स काफी अच्छे हैं  यह एक 5जी स्मार्टफोन है ब्लूटूथ भी 5.3 वाइ फाइ यू एस बी सी के साथ आइआर ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी मिलती है वायरलेस कनेक्टिविटी काफी स्ट्रांग है जिससे कि आपको लंबे समय तक किसी भी डिवाइस को वाया WIFI या ब्लूटूथ से कनेक्ट करके रख सकते हैं|

Best 5G phone with Exynos processor-सैमसंग का 5g स्मार्टफोन हुआ 3000 रुपये  सस्ता ट्रिपल रियर कैमरा के साँथ 5000 mah की बैटरी 

पावर बैकअप कितना है

पावर बैकअप के लिये Poco m7 pro 5g में 5000 mah की बैटरी का उपयोग  किया गया है जो कि 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है हालांकि चार्जिंग की जो स्पीड हो ऐवरेज है लेकिन कीमत के हिसाब से ठीक है ये अपनी कीमत को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है|

Best 5G phone with high refresh rate-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 5000MAH बैटरी 12gb रैम से लैस 5g स्मार्टफोन 12 अगस्त को होगा लॉन्च|

कीमत कितनी है और लॉन्च कब होगा 

Poco m7 pro 5g फ़िलहाल अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद ये जताई जा रही है कि कंपनी के द्वारा जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा हो सकता है सितंबर में ही इसे लॉन्च कर दिया जाए जब कंपनी इसे लॉन्च करेगी तो उसकी कीमत ₹12,500 से शुरू होकर ₹17,500 पर खत्म होगी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index