Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Xiaomi Pad 6 review-8840 mah बैटरी 6 gb रैम 33 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है ये टैब 2 दिन तक चलती है बैटरी इतनी कीमत|

Xiaomi Pad 6 review-टैबलेट का इस्तेमाल आप लैपटॉप की तरह तो कर ही सकते हैं आप अपने पढ़ाई ऑफिस और दूसरी तरह के कामों के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं अगर आप प्रोफेसर या वकील हैं तो अपने लेक्चर्स को पढ़ने के लिए और अपने केस को पढ़ने के लिए टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं ऐसे में आपका बजट अगर ज्यादा नहीं है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं Xiaomi Pad Six Tablet यह इतना बेहतरीन है कि एक बार चार्ज करने के बाद 2 दिन तक इसकी बैटरी बेधड़क चलती है आइये  इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बताते हैं जिससे की स्पष्ट हो जाए कि आपको इसे खरीदना है या नहीं|

Value proposition of Xiaomi Pad 6 in the tablet market
Xiaomi Pad 6 battery life and endurance evaluation

पावर बैकअप कैपसीटी 

Xiaomi Pad Six Tablet की बैटरी बड़े कमाल की है यह लिथियम पॉलीमर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और 8840 mah की कैपेसिटी रखते हैं इसे आप रिमूव नहीं कर सकते हैं एक बार चार्ज करने के बाद इसे 624 घंटे यानी की 2 दिन तक चलती है यह  फास्ट चार्जिंग यानी की क्विक चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है या 33 वाट के चार्जर से चार्ज होती है चार्जिंग स्पीड की अगर बात करें तो ये 100 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाती है|

5000 mah बैटरी 128 gb स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन केवल 6799 रुपये में मचा रहा है हंगामा|

Summary Details
Rating 8.4/10
Processor Chipset Qualcomm Snapdragon 870
RAM 6 GB
Screen Size 11 inches (27.94 cms)
Battery Capacity 8840 mAh

 

15000 की कीमत में आया अब तक सबसे धांसू 5g फोन सेगमेंट का सबसे तेज गति से चलने वाला प्रोसेसर लैस|

कैमरा की खासियत 

Xiaomi Pad Six Tablet  में कितने मेगापिक्सल का कैमरा है या मायने नहीं रखता क्योंकि ज़ाहिर सी बात है आज कल सब लोग स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते हैं टैबलेट से कोई फोटोग्राफी नहीं करता फिर भी इसमें रियल सिंगल और फ्रंट सिंगल कैमरा इस्तेमाल किया  गया है जिसमें फ्लैश्लाइट में मिलती है आर्ट ऑफ फ्लैश और ऑटोफोकस फेस डिटेक्शन टच और फोकस जैसे की इसमें मिलती है हाइ डयनमिक रेंज बोर्ड में भी आप ईसमें इमेज क्लिक कर सकते हैं|

Camera Details
Rear Single
Front Single
Flash Dual LED Rear flash
Camera Features Auto Flash, Auto Focus, Face detection, Touch to focus
Shooting Modes Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)

डिस्प्ले की विशेष खासियत 

Xiaomi Pad Six Tablet की  जो डिस्प्ले की साइज है वह 11 इंच की है जो बिग साइज का डिस्प्ले है इसका डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 1800x 2880 पिक्सल्स है इसका अनुपात  16.10 है इसमें आइपीएस dolby विज़न एचडीआर 10 प्लस स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले की क्वालिटी लैस की गई है इसका ब्राइटनेस गोरिल्ला ग्लास विक्टस 3 की सिक्योरिटी इसमें मिलती है जो  अगर आप इसके टच स्क्रीन के बारे में बात करते हैं तो इसकी कैपीसिटी मल्टी टच की क्वालिटी इसमें दी गई है एक बिलियन कलर को यदि प्रोड्यूस करता है स्क्रीन टू बॉडी परसेंटेज 83.199% है|

Display Details
Resolution 1800 x 2880 pixels
Aspect Ratio 16:10
Display Type IPS LCD, Dolby Vision, HDR 10+, Split screen
Size 11 inches (27.94 cms)
Pixel Density 309 pixels per inch (ppi)
Brightness 550 nits
Protection Corning Gorilla Glass v3
Touchscreen Yes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction 1B Colors
Screen-to-Body Percentage 83.99%

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

Xiaomi Pad Six Tablet में हयुज  स्टोरेज की कैपेसिटी मिलती है इसकी इंटरनल मेमोरी के बारे में बात करें तो 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 6 जीबी का रैम दिया गया है आप इसमें काफी सारा डेटा को स्टोर करके रख ही सकते है इसका रैम भी काफी कमाल का है जो की कोई रिस्पॉन्स देता है|

Storage Details
Internal Memory 128 GB
Expandable Memory No
RAM 6 GB

प्रोसेसर का परफॉरमेंस

शाओमी रेडमी पैड सिक्स में Qualcomm Snapdragon 870 Chipset का प्रोसेसर लगाया गया है जो कि काफी फास्ट स्पीड में काम करता है इसमें नंबर आप कोर  की संख्या 8 है इसके सीपीयू  की स्पीड 3.2 गिगा  हर्ट्ज हेक्सा  कोर  तकनीक पर यह काम करता है आर्किटेक्चर 64 बीट का है|

Processor Details
Chipset Qualcomm Snapdragon 870
No of Cores 8 (Octa Core)
CPU 3.2GHz, Single core, Kryo 585
2.42GHz, Tri core, Kryo 585
1.8GHz, Quad core, Kryo 585
Architecture 64-bit
Graphics Adreno 650

कीमत और उपलब्धता 

Xiaomi Pad Six Tablet की भारत में कीमत ₹39,999 है लेकिन ऐमज़ॉन पर मॉनसून सीज़न में 48 % का डिस्काउंट चल रहा है जिससे कि आप इसे ₹24,999 में खरीद सकते हैं ₹1212 महीने की ईएमआई देकर भी इसे खरीदा जा सकता है अगर आपके पास कोई पुराना और टैब है तो आप उसे एक्स्चेंज कर सकते हैं आपको ₹13,500 का डिस्काउंट मिलता है1 साल की वारंटी भी इस टाइम में दी गई है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index