नई दिल्ली -दुनिया में अनोखे कारनामों और रचनात्मक दिमाग वालों की कोई कमी नहीं है जिन चीजों को देखकर सामान्य लोग नजरअंदाज कर देते हैं उन्हीं चीजों को देखकर कुछ खास रचनात्मक लोग एक नई तरह की चीज बना देते हैं जो की नायाब होती है ऐसा ही एक खबसूरत और आविष्कार से भरपूर दृश्य देखने को मिला है जिसे देखकर हर कोई हैरान है|
हैरान कर देने वाली खबर
एक्सीडेंट से बचाने का नायाब तरीका
फेसबुक पर क्रिएटिव ध्रुव नाम केअकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें की नंबर प्लेट की जगह पर एक एलईडी इंडिकेटर led indicator लगाया गया है जिससे कि एक्सीडेंट से बचा जा सकता है या इंडिकेटर्स सड़क पर आने वाले किसी भी सिग्नल को डिस्प्ले करता है जिससे कि गाड़ियों के आपस में टक्कर होने की चान्सेस कम हो सकते हैं उससे दुर्घटनाओं को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है वीडियो में यह दिख रहा है कि बाइक के पीछे नंबर प्लेट वाली जगह पर आसपास की गाड़ियों के लिए निर्देश भी लिखा है ये बाइक पीछे से आती गाड़ियों को बताती हैं कि उन्हें किस तरह से और किस और गुजरना नंबर प्लेट भी होता है जहाँ कभी जरूरत के मुताबिक राइट साइड तो कभी लेफ्ट साइड दिखा हुआ नजर आता हैऔर इस नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर भी दिखता है|
यूजर्स ने कहा नेक्सट जेनरेशन की इंजीनीरिंग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के कमेंट में यूजर्स ने नेक्स्ट जेनरेशन इंजीनियरिंग कहकर इसे खूब सराहा है वहीं लोगों ने ये लिखा है कि अगर किसी का दिमाग क्रिएटिव है तो वो कुछ भी कर सकता है वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा है कि आज तमाम लोग सिर्फ एक नौकरी के ही चक्कर में पड़े रहते हैं लेकिन कुछ क्रिएटिव लोग हैं जो कि कचरे से भी हीरा बना देते हैं कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि भाई की कलाकारी को100 तोपों की सलामी दी जानी चाहिए|
ये भी पढ़ें
Vivo t3x 5g review-Vivo t3x 5g पर जमकर मिल रहा है डिस्काउंट हैवी रैम के साँथ 6000 mah बैटरी|