Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

दुनिया का पहला बाइक  इंडिकेटर का अनोखा आविष्कार नेक्स्ट जेनरेशन की इंजीनियरिंग को देख खुश हुये लोग|

नई दिल्ली -दुनिया में अनोखे कारनामों और रचनात्मक दिमाग वालों  की कोई कमी नहीं है जिन चीजों को देखकर सामान्य लोग नजरअंदाज कर देते हैं उन्हीं चीजों को देखकर कुछ खास रचनात्मक लोग एक नई तरह की चीज बना देते हैं जो की नायाब होती है ऐसा ही एक खबसूरत और आविष्कार से भरपूर दृश्य देखने को मिला है जिसे देखकर हर कोई हैरान है|

हैरान कर देने वाली खबर 

Astrazeneca covid vaccine side effect-कोविड शील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट का खतरा कंपनी ने कोर्ट में किया स्वीकार

एक्सीडेंट से बचाने का नायाब तरीका

फेसबुक पर क्रिएटिव ध्रुव नाम केअकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें की नंबर प्लेट की जगह पर एक एलईडी इंडिकेटर led indicator लगाया गया है जिससे कि एक्सीडेंट से बचा जा सकता है या इंडिकेटर्स सड़क पर आने वाले किसी भी सिग्नल को डिस्प्ले करता है जिससे कि गाड़ियों के आपस में टक्कर होने की चान्सेस कम हो सकते हैं उससे दुर्घटनाओं  को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है वीडियो में यह दिख रहा है कि बाइक के पीछे नंबर प्लेट वाली जगह पर आसपास की गाड़ियों के लिए निर्देश भी लिखा है ये बाइक पीछे से आती गाड़ियों को बताती हैं कि उन्हें किस तरह से और किस और गुजरना नंबर प्लेट भी होता है जहाँ कभी जरूरत के मुताबिक राइट साइड तो कभी लेफ्ट साइड दिखा हुआ नजर आता हैऔर इस नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर भी दिखता है|

Apple ipad 10th gen tablet price in india -Apple ipad 10th gen tablet हमेशा के लिये हुआ 10000 हुआ सस्ता जानिये खासियत|

यूजर्स ने कहा नेक्सट जेनरेशन की इंजीनीरिंग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के कमेंट में यूजर्स ने नेक्स्ट जेनरेशन इंजीनियरिंग कहकर इसे खूब सराहा है वहीं लोगों ने ये लिखा है कि अगर किसी का दिमाग क्रिएटिव है तो वो कुछ भी कर सकता है वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा है कि आज तमाम लोग सिर्फ एक नौकरी के ही चक्कर में पड़े रहते हैं लेकिन कुछ क्रिएटिव लोग हैं जो कि कचरे से भी हीरा बना देते हैं कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि भाई की कलाकारी को100 तोपों की सलामी दी जानी चाहिए|

ये भी पढ़ें 

Infinix note 40 pro 5g review – 256 gb स्टोरेज 8 gb रैम 3D डिस्प्ले सहित तमाम खूबियों से लैस स्मार्टफोन पर 6000 डिस्काउंट डिटेल्स|

realme narzo 70 5g review-मिडिल क्लास के बजट में रियलमी  लेकर आया 5g स्मार्ट फ़ोन 50 mp कैमरा के साँथ  इन फीचर्स से लैस|

Vivo t3x 5g review-Vivo t3x 5g पर जमकर मिल रहा है डिस्काउंट हैवी रैम के साँथ 6000 mah बैटरी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index