National News

Who is the highest police officer in india-भारत का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है?

Who is the highest police officer in india- पुलिस हमारे जीवन का अभिन्न अंग है वह व्यक्ति एवं राज्य की सुरक्षा करती है परन्तु क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे ताकतवर यानी की पावरफुल पुलिस अधिकारी कौन होता है अगर नहीं जानते है तो ये ब्लॉग  आपके लिए ही है यहाँ पर हम आप बताएंगे कि भारत का सबसे ताकतवर पुलिस अधिकारी कौन होता है और कैसे बन जाता है उसके लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है और उसे क्या सुविधाएं मिलती हैं|

Who is the highest police officer in india-समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह आम हो या खास उस व्यक्ति संपत्ति व हितों की रक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है और इसके लिए पुलिस की व्यवस्था भी की गयी है आपके शहर और आसपास थाने और चौकी जरूर होंगे जो कि किसी भी प्रकार की समस्याओं होने पर आपकी मदद करते हैं|

Highlights of Contents

Crimes against women in India: Laws and types
Types of organized crimes in India and their impact

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस थाने में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है और उस अधिकारी के ऊपर कौन सा अधिकारी बैठता है फिर जो सबसे ताकतवर पुलिस अधिकारी होता है वह कौन होता है यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे बड़ा और ताकतवर पुलिस अधिकारी कौन होता है और उसकी क्या शक्तियां होती हैं|

White-collar crimes in India and their impact
Cybercrimes in India and their legal consequences

Who is the highest police officer in india-भारत का सबसे बड़ा ताकतवर पुलिस अधिकारी

 पुलीस राज्य का विषय है इसलिए राज्य में पुलिस के सर्वोच्च अधिकारी की नियुक्ति की जाती है ना की भारत में भारत एक राष्ट्र है और राष्ट्र की सुरक्षा करने का काम सेना का है न कि पुलिस का इस लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस के बड़े अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जाती है बल्कि राज्य स्तर पर की जाती है तो राज्य स्तर पर जो सबसे बड़ा पुलिस का अधिकारी होता है वह dgp होता है जिसे डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस या पुलिस महानिदेशक के नाम से जाना जाता है या राज्य में पुलिस का सबसे वरीष्ठ अधिकारी होता है|

How many types crime in india- भारत में अपराध कितने प्रकार के होते हैं जानिये किसमें मिलती है जमानत किसमें हो जाते हैं दांत खट्टे 

Who is the highest police officer in india-राष्ट्रीय स्तर पर भी होती है नियुक्ति

 डीजीपी स्तर के अधिकारी भारत के वरीष्ठ आईपीएस अधिकारी जो मिल से एक होते हैं इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर पर भी की जाती है जैसे जो राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां हैं जैसे सीआइसीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ  ,सीबीआइ ,एनआईए ,आईबी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यहाँ पर भी डीजीपी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है|या आप ऐसे समझ सकते हैं कि यहाँ पर उच्च पदों पर जो अधिकारी नियुक्त होते हैं वह डीजीपी स्तर के अधिकारी होते हैं जैसे सीआईएसएफ के जो डीजी होंगे वो डीजीपी स्तर के अधिकारी होंगे राज्य में उनकी नियुक्ति होगी तो डीजीपी के पद पर ही होगी इससे नीचे के पद पर नहीं|

Breaking India news in Hindi live updates-अधूरे सपनों के साँथ बेरंग वापस लौटे 104 अवैध भारतीय प्रवासी की जेलों में बंद 

Who is the highest police officer in india-रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के चीफ डीजीपी स्तर के अधिकारी

 रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के जो चेयरमैन होते हैं वो डीजीपी स्तर के अधिकारी होते हैं अगर उनकी नियुक्ति राज्य में की जाती है तो डीजीपी के पद पर ही की जाती परन्तु इनकी जो शक्तियां होती है वह डीजीपी से कहीं ज्यादा अधिक होती है इसके बारे में हम आपसे अगले ब्लॉग  में बात करेंगे लेकिन आप ये समझ लीजिये की रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग भारत की खुफिया एजेंसी है|

जो यह सुनिश्चित करती है कि भारत को बाहरी तौर पर किसी भी प्रकार से कोई खतरा ना हो अगर कोई खतरा होता है तो उसे कैसे रोका जाए ये पूरी रणनीति रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के बारे द्वारा बनाई जाती है इसके विषय में हम आपको अगले ब्लॉग में बताएंगे.

Economic crimes in India: Definition and cases
Cybercrime types in India and how to report them

Who is the highest police officer in india-कैसे बनते हैं डीजीपी

 डीजीपी बनने के लिए सबसे पहला कदम यह होता है कि आप को यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करनी होगी और अच्छे से पास करनी होगी जिससे की आपको इंडियन पुलिस सर्विस मिल जाए इंडियन पुलिस सर्विस में चयनित होने के उपरान्त अगर आप यह सोच रहे होंगे कि आप डायरेक्ट डीजीपी बन जाएंगे तो ऐसा नहीं है|

Who is the highest police officer in india-उम्र भी रखती है मायने

डीजीपी बनने के लिए कई  वर्षों की मेहनत परिश्रम अनुभव और ज्ञान की आवश्यकता होती है  एक डीजीपी तो आईपीएस होता है लेकिन सभी आईपीएस डीजीपी नहीं होते और ना ही डीजीपी बन पाते हैं अधिकांश आइपीएस डीजीपी बनने से पहले ही रिटायर हो जाते हैं इसलिए आपको चाहिए कि अगर आप डीजीपी बनना चाहते हैं तो लगभग 22 साल की उम्र में आप आईपीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाए|

Who is the highest police officer in india-आईपीएस बनाना ही पर्याप्त नहीं

 डीजीपी बनने के लिए आईपीएस बनना भी पर्याप्त नहीं होता है अगर आप 26 या 27 की उम्र में भी आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तब भी आप डीजीपी बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ असंभव कार्य को संभव करना होगा अपने करिअर के दौरान आपको कुछ ऐसे कार्य करने होंगे जो की अदम्य साहस से भरे हों और सबके बस की बात ना हो तब आपको आपकी काबिलियत के आधार पर डीजीपी बनाया जा सकता है या फिर केंद्रीय एजेंसियों में ऐसे पद पर प्रतिस्थापित किया जा सकता है जो कि शक्ति एवं कार्य में डीजीपी से भी काफी ऊपर होता है|

Who is the highest police officer in india- बेदाग करिअर होना भी जरूरी 

 डीजीपी बनने के लिए बेदाग कैरियर होना   भी अत्यंत आवश्यक है ऐसा नहीं है कि अगर कोई भ्रष्ट अधिकारी है और उसके ऊपर रिश्वत लेने के आरोप हैं या किसी भी प्रकार की डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी है तो उसे डीजीपी बना दिया जाएगा डीजीपी बनने वाले अधिकारी का करियर पानी की तरह साफ होना चाहिए तभी वो डीजीपी बन सकता है|

Who is the highest police officer in india-डीजीपी की शक्तियां क्या होती है

 डीजीपी की शक्तियां काफी असीमित होती है वह पूरे राज्य में पुलिस का प्रमुख होता है  डीजीपी के अंडर में ही राज्य की पूरी पुलिस होती है चाहे पुलिस का कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो वह राज्य में डीजीपी को ही रिपोर्ट करता है आप ऐसे समझ लीजिए की अगर बड़ा राज्य है तो एक राज्य के डीजीपी के अंडर में लगभग 100 से 200 आइपीएस होंगे वह किसी भी अधिकारी को जब चाहे तब सस्पेंड कर सकता है जब चाहे तब बर्खास्त कर सकता है नई रणनीति बना सकता है नई योजनाएं बना सकता है जिसे चाहे और जब चाहे और जहाँ चाहे उसे बर्बाद कर सकता है|

Who is the highest police officer in india-पूरे राज्य की पुलिस पर होता है डीजीपी का कंट्रोल

 संपूर्ण राज्य के पुलिस बल पर डीजीपी का कंट्रोल होता है वह किसी भी व्यक्ति के एनकाउंटर का ऑर्डर दे सकते हैं अगर उसके खिलाफ़ पर्याप्त अपराध या सबूत हैं तो उन्हें किसी की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है राज्य में किसी भी वरीष्ठ अधिकारी का ट्रांसफर डीजीपी के सलाह के बाद ही होता है किसी भी आइपीएस का कैरिअर कैसा होगा ये राज्य के डीजीपी डिसाइड करते है अगर वह चाहें तो किसी भी आइपीएस का करिअर बर्बाद कर सकते हैं आप यह समझ लीजिए कि डीजीपी का जो पद होता है वह अत्यंत ताकतवर और भयानक होता है|

Who is the highest police officer in india-मिलने वाली सुविधाएं

 डीजीपी का रुतबा बेताज बादशाह की तरह होता है उन्हें राज्य की राजधानी में एक बेहतरीन बंगला मिलता है  जो कई एकड़ में फैला होता है यहाँ पर बावर्दी दुरुस्त कई पुलिस अधिकारी  पदस्थ होते हैं जो डीजीपी की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात होते हैं यहाँ पर पुलिस के बेहतरीन जवान भी तैनात होते हैं जो डीजीपी और उनके परिवार की 24 घंटे सुरक्षा करते हैं बंगले में बेहतरीन दर्जे के फर्नीचर होते हैं और सारी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण वह बंगला होता है  डीजीपी को चलने के लिए और उनके काफिले में तैनात रहने के लिए कई गाड़ियां मिलती है जो 24 घंटे ड्राइवर एवं फुल पेट्रोल तथा बेहतरीन सुरक्षा उपकरणों से लैस होती है|

Who is the highest police officer in india-मीडियम रेंज की लग्जरी गाड़ी

 जिस तरीके से किसी मिनिस्टर या मुख्यमंत्री का प्रोटोकोल होता है उसी तरीके से राज्य के डीजीपी का भी प्रोटोकोल होता है डीजीपी से बिना परमिशन के चाहे नेता हों या मंत्री कभी भी नहीं मिल सकते हैं जब डीजीपी उन्हें समय   देंगे तभी वो उनसे मुलाकात कर सकते हैं|

Who is the highest police officer in india-भारत का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है?
Property crimes in India: Types and laws

हालांकि जमीनी स्तर पर हालात कुछ दूसरे है इसके अतिरिक्त डीजीपी को यात्रा करने के लिए एक बेहतरीन और मीडियम रेंज की लग्जरी गाड़ी मिलती है जिसमें अनलिमिटेड ईंधन देने की सुविधा होती है कुछ पुलिस अधिकारी होते हैं जिन्हें एक सीमित मात्रा में इधर मिलता है लेकिन डीजीपी को चलाने के लिए असीमित मात्रा में डीजल या पेट्रोल दिया जाता है|

Who is the highest police officer in india-लाखों में सैलरी

 डीजीपी की सैलरी 2,20,000 से शुरू होकर लगभग ₹3,00,000 तक होती है इसके अतिरिक्त उन्हें कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं उन्हें अपने बंगले का किराया नहीं देना पड़ता है अगर वे कहीं यात्रा करते हैं तो उसका भी किराया उन्हें नहीं देना पड़ता है इसके अतिरिक्त सरकार उनके चिकित्सा को लेकर एक बेहतरीन अस्पताल में इलाज की मुफ्त सुविधा देती है जहाँ उनके परिवार का भी इलाज मुफ्त में होता है|

Who is the highest police officer in india-मुफ्त फ़ोन कॉल की सुविधा

 मुफ्त फ़ोन कॉल से लेकर कैंप ऑफिस यानी की बंगले में ही ऑफिस से लेकर डीजीपी को कई प्रकार की सुविधाएं मुफ्त में मिलती है यह सुविधाएं इसलिए मिलती है क्योंकि डीजीपी की जिम्मेदारी काफी ज्यादा होती है और वह कभी भी आम आदमी की मदद कर सकें आम आदमी के लिए काम कर सके इसलिए उन्हें यह सुविधाएं मिलती है एक रोचक तथ्य आपको जानना ही चाहिए कि भले ही कितना भी बड़ा नेता व मंत्री हो वो जब चाहे तब डीजीपी से नहीं मिल सकता है लेकिन आम आदमी जब भी चाहे वह डीजीपी से मिल सकता है|

Who is the highest police officer in india-करियर के अंतिम चरण में बनते हैं डीजीपी

 अगर आप ये सोच रहे हैं कि आईपीएस बनने के बाद आप डायरेक्ट डीजीपी के पोस्ट पर लैंड  करेंगे तो ऐसा नहीं है ऐसा सिर्फ भोजपुरी और बॉलीवुड की फिल्मों में होता है  जब आप अपने करियर के अंतिम चरण पर पहुँचेंगे और उपयुक्त बताई गई अहर्ताओं को पूरा करेंगे तब जाकर आप डीजीपी के पद पर नियुक्त होने के योग्य बन पाएंगे अन्यथा की स्थिति में नहीं हम आपको पहले ही बता चूके हैं कि कई आइपीएस डीजी रैंक में तो हो जाते हैं लेकिन उन्हें डीजी होमगार्ड डीजी जेल ही बनाया जाता है वो डीजीपी नहीं बन पाते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Highlights of Contents

Index