Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Whatsapp ने बदल दिया रीऐक्ट और रिप्लाई करने का तरीका नये अपडेट में मजा हुआ दोगुना 

Whatsapp new update-व्हाट्सएप के द्वारा खुद को एडवांस बनाने और यूजर्स के एक्सपीरियंस को लल्लनटॉप केके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसी सिलसिले में नए फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है हाल ही में कंपनी के द्वारा एक नया फीचर अपडेट किया गया है जिसमें स्टेटस अपडेट से जुड़े नए फीचर स्कूल रिलीज किया गया है वॉट्सऐप के अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट  wabetainfo  के मुताबिक कंपनी के द्वारा यूजर्स की चैटिंग को और भी आनंददायक बनाने के लिए एक नया फीचर ऐड किया गया है जिसमें की फोटोज और विडियोज पर  react तथा  रिप्लाइ करने के तरीके को शॉर्टकट में बदल दिया गया है वॉट्सऐप के इस फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले वेबसाइट के द्वारा दिया गया है|

108mp कैमरा,सुपरफास्ट चार्जिंग,पावर पुल प्रोसेसर से लैस करके poco लाया बेहद सस्ता फोन 

नये अपडेट में क्या कुछ बदला

एक्स पर  शेयर किए गए इस नए स्क्रीन शॉट के फीचर्स में यह दिखाया गया है कि कंपनी ने यूजर्स को फोटो वीडियो और gifs  पर डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए शॉर्टकट देने जा रही है यह फीचर ऐप्लिकेशन के स्क्रीन में नीचे की तरफ मौजूद है या शॉर्टकट नए रिप्लाइ पर से ईजी और क्यूट रिप्लाइ करने का बेहतरीनऑप्शन मुहैया करवाता है wabetainfo के द्वारा 24 मई को एक रिपोर्ट कवर की गई है जिसमें कहा गया है कि यह फीचर अभी 2.24.11.16 मेंदेखा गया है|

5700 mah बैटरी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साँथ लॉन्च होगा vivo का ये फ़ोल्डिंग स्मार्टफोन 512 gb स्टोरेज से लैस 

इन यूजर्स के लिये भी किया गया है रोलआउट

एक नई रिपोर्ट कवर की गई है जिसमें ये बताया गया है कि वॉट्सऐप आईओएस के बीटा यूजर्स के लिए भी इसी रोल आउट किया जा चुका है टेस्ट फ्लाइट ऐप्लिकेशन पर मौजूद है बीटा यूजर्स लेटेस्ट फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर आईओएस 24.12.10.72 में देख सकते हैं आप वहाँ पर जाकर इसे क्रॉस चेक भी कर सकते हैं कंपनी के द्वारा इस फीचर्स को अब पीटा यूजर्स के लिए भी मुहैया कराया जा रहा है बीटा टेस्टिंग पूरे होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन के भी रिलीज होने की जल्दी ही संभावना व्यक्त की गई है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index