Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

West Bengal election result 2024 live updates-पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बुरी तरह से दरकिनार कर रही है जनता जानिए क्यों हो रही है TMC की दुर्गति

West Bengal election result 2024 live updates-पश्चिम बंगाल में अपने मजबूत पकड़ का दावा करने वाली टीएमसी के लिए लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार काफी चौंकाने वाले हैं जनता ने उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है जीस तरह से एग्ज़िट पोल के नतीजे सामने आए थे उसी से यह पता चल गया था कि टीएमसी को जबरदस्त नुकसान हो रहा है|

आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को26 से 31 सीटें मिलती नजर आ रही है तो ममता बनर्जी को कांग्रेस और वाम मोर्चे से अलग चुनाव लड़ने का नुकसान साफतौर पर दिखाई दे रहा है खासतौर से इंडिया गठबंधन का हिस्सा टीएमसी है लेकिन वह कांग्रेस या वाम दलों के साथ सीटों का शेयर नहीं बना पाई और संतुलन बनाने में भी असफल रही जिसके कारण पार्टी 11 से 14 सीटों के बीच ही सिमटती हुई नजर आ रही है ऐसा किसलिए हो रहा है आइए आपको बताते हैं|

संदेशखाली कांड के कारण हिंदू वोट कम 

संदेशखाली में महिलाओं के की घटना के बाद टीएमसी को हिंदू वोटर्स के मामले में जबरदस्त नुकसान हुआ है वहीं अगड़ा पिछड़ा और शिक्षित अशिक्षित सभी लोगों ने टीएमसी को दरकिनार कर दिया है अनुसूचित जातियों के कुल वोट का 57% वोट मिला है जो पिछली बार से करीब 5% अधिक दिख रहा है इसी तरह से एसटी 52% पिछली बार के मुकाबले 4% अधिक ओबीसी 70% पिछली बार से 5% अधिक जनरल 73% पिछली बार से 11% अधिक वोट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है  tmc का  आदिवासी वोट शेयर  पिछली बार के मुकाबले 2% बढ़ता दिखाई दिया है वहीं इस बात का मतलब स्पष्ट है कि हिंदू वोटों का एकतरफा फायदा  बीजेपी को  हो गया है क्योंकि संदेशखाली में जो हिंसा हुई थी उससे हिंदू वोट के शेयर प्रभावित हुए थे|

ताजा रुझानों में NDA को कांटे की टक्कर दे रहा है INDIA अलायन्स रोचक हुआ मुकाबला 

भ्रष्टाचार का कलंक होने में असफल रही TMC

पश्चिम बंगाल में हुई शिक्षक भर्ती घोटाले का कलंक टीएमसी  धो पाती इसके पहले ही पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामला नगर पालिका नियुक्ति घोटाला तथा तमाम घोटाले सामने आए जिसके कारण टीएमसी सरकार के प्रति लोगों का रोष भरा और क्या साबित हो गया कि इस पार्टी में जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहे हैं राशन वितरण घोटाले से लेकर संदेशखली में जांच करने गई ईडी की टीम पर हमला जीस तरह से हुआ उस तरह से टीएमसी की छवि पश्चिम बंगाल में खराब हुई और जनता के सामने इस तरह की छवि उभरेगी टीएमसी भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है|

महज 24 घंटे के बाद चमकेगा इन राशियों का भाग्य बुद्ध देव की कृपा से मिलेगी बड़ी  सफलता ,धन, यश और समृद्धि

शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक नेता मंत्री जेल जा चूके हैं पश्चिम बंगाल सरकार में तत्कालीन मंत्री व विधायक पार्थ चटर्जी के सहयोगियों के घरों से इतनी ज्यादा रकम बरामद हुई की नोट गिनने वाली मशीन या मशीनें भी हांफ गई खुद ममता बनर्जी उनके घर से बरामद हुए रकम से इतनी शर्मिंदा हुई की उनको मंत्री पद से तो हटाया ही गया उनकी पैरवी तक सरकार के द्वारा  नहीं की गई ये सारी जो घटनाएं सामने आईं इसका नुकसान टीएमसी को लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ रहा है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index