Vivo V50 full specifications and features-स्मार्टफोन आज हम सब की एक पहली प्राथमिक आवश्यकता बन चुका है रोटी, कपड़ा ,मकान के बाद स्मार्टफोन हमारी चौथी सबसे जरूरी आवश्यकता बन चुकी है ऐसे में एक अच्छा स्मार्टफोन होना आज सब के लिए आवश्यक है तो अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहद अच्छा स्मार्ट फ़ोन हो सकता है vivo v 50 5 g इसमें 6.8 इंच का एमोलेड स्क्रीन वाला डिस्प्ले 50 मेगा पिक्सल कैमरा के साथ ही 5700 mah की बैटरी मिलेगी साथ में आपको बहुत सारे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स देखने को मिलेंगे आइये आपको एक-एक करके उन फीचर्स इससे रूबरू करवातें हैं|
Vivo V50 full specifications and features-डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है इसका जो रिज़ॉल्यूशन हैं वो भारत 1260×2000 पिक्सल्स है 452 पीपीआइ की स्क्रीन डेंसीटि इस स्मार्टफोन में मिलती है जिससे की काफी डिटेलिंग के साथ में कोई भी विजुअल्स पीडीईएफ् देख और पढ़ सकते हैं ये स्मार्टफोन डिस्प्ले के लिहाज से काफी अच्छा परफेक्ट और ऐडवान्स हैं|
Vivo V50 full specifications and features-रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्प्ले क्वालिटी
एस स्मार्टफोन में लैस 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट से काफी अच्छा बनाता है इसमें पंच होल डिस्प्ले क्वालिटी मौजूद है उसके साथ में एसडीआर 10 प्लस की क्वालिटी भी दी गई है 5000 निट्स का पीक ब्राइटनेस इस स्मार्टफोन में मिलता है जिससे की आप इसका इस्तेमाल तेज धूप और ज्यादा रौशनी में भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और hd क्वालिटी की वीडियो आप इस स्मार्टफोन में देख सकते हैं|
Vivo V50 full specifications and features-कैमरा स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा विद ओआईएस सपोर्ट के साथ लैस किया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल सैकंडरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल और इसका थर्ड सपोर्टिंग कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है इसका कैमरा काफी ऐडवान्स बेहतरीन और हाइटेक है जो की रात में भी और कम रौशनी में भी बेहतरीन इमेज क्लिक करने की क्षमता रखता है साथ में इसकी जो भी क्वालिटी काफी अच्छी है सैमसंग के बाद अगर आप देखेंगे तो ये स्मार्टफोन कैमरा और वीडियो तथा फोटोग्राफी के लिहाज से काफी अच्छा होता है|
Vivo V50 full specifications and features-सेल्फी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग
सेल्फी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग किसी भी स्मार्टफोन के महत्वपूर्ण एलिमेंट होते हैं इसमें 30 fps पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता दी गई है जो की फ़ोन की क्वालिटी में होती है 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद हैं जिससे कि आप अपने जिंदगी के खूबसूरत पलों को सेल्फी के द्वारा इसे स्मार्ट फ़ोन में कैद कर सकते हैं और अपनी यादों को संजोकर रख सकते हैं|
Vivo V50 full specifications and features-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट का प्रोसेसर इंस्टॉल किया गया है जो कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है ये जो प्रोसेसर है स्मार्ट फ़ोन को काफी ताकतवर बनाता है इस प्रोसेसर का इस्तेमाल बेहतरीन गेमिंग वाले स्मार्टफोन में किया जाता है ये स्मार्टफोन किसी भी तरीके के हेवी ऑपरेशन्स को बैलेंस करके कंप्लीट करने की क्षमता रखता है ये मल्टी टास्किंग के लिहाज से भी काफी अच्छा है ये वीडियो एडिटिंग भी कंप्लीट कर सकता है|
Vivo V50 full specifications and features-स्टोरेज कैपेसिटी
स्टोरेज कैपेसिटी की अगर बात करें तो 8 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैंप की क्वालिटी इसमें दी गई है स्टोरेज क्षमता 256 जीबी इनबिल्ट मेमोरी के साथ में इसमें मिलती है 16 जीबी का जो रैम है वो इसे काफी खूबसूरत बनाता है इसमें आप बहुत सारे एप्लीकेशंस को एक साथ रन भी कर सकते हैं और बहुत सारे एप्लिकेशन को इंस्टॉल करके भी रख सकते हैं किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं होगी|
Vivo V50 full specifications and features-कनेक्टिविटी फीचर्स
यह स्मार्टफोन एक 5जी स्मार्टफोन है ये 4 g को भी सपोर्ट करता है कॉलिंग क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिए वॉलेट की क्षमता भी इसमें दी गई है ब्लूटूथ v.5.4 यूएसबीसी डी टू पॉइन्ट ज़ीरो की कनेक्टिविटी इसमें मिलती है जो किसी काफी खूबसूरत बनाता है|
Vivo V50 full specifications and features-पावर बैकअप कैपेसिटी
पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जोकि 100 वॉट के फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ कोई चार्ज होती है इसमें रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी दी गई है जो कि इसे बहुत ही फास्ट मोड में चार्ज करती है जिसे स्मार्ट फ़ोन को कम समय में चार्ज भी किया जा सकता है और लंबे समय तक इसे चार्ज करके भी रखा जा सकता है|
Vivo V50 full specifications and features-कीमत कितनी होगी
स्मार्टफोन की जो शुरुआती कीमत होगी वो ₹35,000 से शुरू होगी और जो अंतिम कीमत होगी वो ₹45,000 पर खत्म होगी वर्तमान समय में अभी इसकी कीमत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हुई है मार्केट में लीक हुए सूत्रों के द्वारा हम आपको ये जानकारी बता रहे हैं इसलिए आप इसे सही जानकारी न मानें लेकिन आप अंदाज लगा सकते हैं कि जो कीमत होगी इसी रेंज के आसपास होगी|