Technology News

Upcoming 5g phone in india under 30000-Vivo V40e 50 में होगा 16 gb रैम 50mp सेल्फ़ी कैमरा 5500 mah बैटरी से लैस होकर होगा लॉन्च|

Upcoming 5g phone in india under 30000विवो के द्वारा हाल ही में भारतीय बाजार में Vivo V40 pro और Vivo V40 को लॉन्च किया गया था अब इसे लॉन्च किए जाने के बाद कस्टमर्स ने डिमांड किया कि कुछ और नया और यूनिक चाहिए इसके बाद 25 सितंबर को विवो के द्वारा Vivo V40e  स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है डिवाइस के विषय में तमाम जानकारियां लीक हो चुकी है और मार्केट के एक्स्पर्ट ने लगभग पूरी जानकारीयों का विश्लेषण कर लिया है आइये  हम आपको यहाँ पर Vivo V40e  के बारे में स्पेसिफिकेशन्स तथा फीचर्स के विषय में विस्तार से बताते हैं जिससे की आप जान सकें कि आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं|

Vivo V40e 5G smartphone features
Vivo V40e best price and offers

डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

Vivo V40e की जो स्क्रीन साइज है वो 6.77 इंच है इसमें एम्ओएलईडी(AMOLED) स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2392 पिक्सल्स है इसमें 388 PPI की स्क्रीन डेंसीटी  मिलती है 2000 nits का लोकल पीक  ब्राइटनेस है और HDR 10 plus की टेक्नोलॉजी इसमें लैस की गई है 120 हर्ट्ज का  रिफ्रेश रेट पंच होल डिस्प्ले पैक किया गया है|

Lenovo Legion tablate Y700 2024-लेनोवो ने अपने गेमिंग टैब Lenovo Legion Y700 का जारी किया टिजर 12 GB रैम से लैस क्रिटिकल ऑपरेशन के लिए पर्फेक्ट|

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं 

Vivo V40e में ड्यूल रियर कैमरा भी  OIS सपोर्ट की साथ में मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है 30 fps 4 k क्वालिटी में अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें दिया गया है जो कि सोनी के द्वारा बनाया गया है|

 Infinix zero flip release date-Infinix निकला एप्पल से आगे लॉन्च करने जा रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix zero flip लीक हुये फीचर्स 

प्रोसेसर परफॉर्मेन्स

 इसमें वही प्रोसेसर लैस किया गया है जो कि Oppo Reno12 ओर nothing phone  cmf में लैस किया गया था Motorola Razr 50 को भी यही प्रोसीज़र बेहतरीन तरीके से ऑपरेट कर रहा है इसमें जो प्रोसेसर लैस किया जाएगा वो MediaTek Dimensity 7300 chipset का प्रोसेसर होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5 गिगाहर्ट्ज  है यह  प्रोसेसर ऑक्टा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है इससे आप सारे क्रिटिकल काम कर सकते हैं यह स्मार्ट फ़ोन को लो पावर में हाई परफॉरमेंस देने की क्षमता रखता है|

Vivo watch 3 review-VIVO WATCH 3 BLUEOS मल्टी चैनल हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम 16 दिनों के पावर बैकअप के साथ पूरी दुनिया में हुआ लॉन्च इतनी है कीमत

स्टोरेज स्पेसिफिकेशन

Vivo V40e  के जो स्पेसिफिकेशन्स है उसमें जो इसका विशेष खासियत है वो इसका स्टोरेज है इसमें 16 जीबी का रैम मिलता है जिसमें की 8 जीबी का फिजिकल रैम और 8 जीबी का वर्चुअल रैम  भी मौजूद है 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज भी इसमें मिलती है और आप इसमें किसी भी तरह के मीडिया कार्ड को एक्सटर्नल तरीके से इन्सर्ट नहीं कर सकते हैं|

Sony WE-C510 truly Wireless Earbuds -SONY ने भारत में लॉन्च किया बजट फ़्रेंडली WE-C510 Earbuds 360 मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स|

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं 

Vivo V40e 5g स्मार्ट फ़ोन है 4g को भी ये सपोर्ट करता है इसमें वॉलेट टेक्नोलॉजी मिलती है ब्लूटूथ वी 5.4 ,वाइ फाइ, एनएफसी, यूएसबी सी वी 2.0 के स्पेसिफिकेशन इसमें दिया गया है|

AOC monitor 27 inch-AOC ने लॉन्च किया 2K गेमिंग मॉनिटर 1MS GTG HDR 10 के साँथ मिलेंगे तमाम फीचर्स 

ह्यूज बैटरी बैकअप स्टोरेज

Vivo V40e  में 5500mah की बैटरी स्टोरेज वाली बैटरी मिलती है जो की 80 वाट  के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है 7.5 वाट का रिवर्स चार्जिंग भी इसमें दिया गया है जीसे की आप लंबे समय तक ऑपरेट कर सकते हैं और कम समय में ये चार्ज भी हो जाती है कंपनी का दावा करती है कि 20 मिनट में ये 80% तक चार्ज हो जाती है|

Cheapest foldable phone in india-Motrola के porteble  5जी स्मार्ट फ़ोन पर 15000 रुपये का भारी डिस्काउंट आज ही अपना बनाएं यह बेहतरीन डिवाइस

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है इसका थिकनेस 7.49 एमएम है इसका वजन 183 ग्राम है in display fingerprint sensor के साथ में ये लैस है|

कीमत और उपलब्धता

Vivo V40e  5g स्मार्ट फ़ोन को ₹25,000 से लेकर ₹35,000 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा सूत्रों के मुताबिक वीवो के द्वारा इसे 25 सितंबर को लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा चुकी है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index