Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Top-rated 65 inch smart TVs under 50000-88 वाट के दमदार स्पीकर 65 वाट की खूबसूरत लार्ज स्क्रीन से लैस VU के स्मार्ट टीवी की कीमत हुई बेहद कम फीचर्स जानिये

Top-rated 65 inch smart TVs under 50000-यह  स्मार्ट टीवी बाँकी  स्मार्ट टीवी से काफी हटकर है यह VU कंपनी के द्वारा बनाई गई है और था इसमें जो क्वालिटीज हैं वो काफी हाई लेवल की हैं इस स्मार्ट tv जब आपके घर में होता है तो  आपका घर एक थिएटर से भी हाई लेवल के एक्स्पिरियंस हो देने  में सक्षम हो जाता है यह एक  एलईडी स्मार्ट टीवी है जिसमें की 65 इंच की  स्मार्ट स्क्रीन मिलती है और इसका रिज़ॉल्यूशन 4 K है इक्स वजन 18 KG है और hdr10 प्लस की क्वालिटी इसमें मिलता है  है कई सारे ऐडवान्स और हाइ स्पेसिफिकेशन्स के साथ में यह स्मार्ट टीवी लैस है आइये  आपको इसके विषय मेंअधिक जानकारी देते हैं|

Best 65 inch smart TV for the money
Samsung 65 inch smart TV

डिस्प्ले की खासियत 

स्मार्ट TV अनगिनत विशिष्टताओं से लैस है इसके पहले विशेषता यह है इसका स्क्रीन LED है जिसकी स्क्रीन की साइज 65 इंच इसका रिज़ॉल्यूशन 4k 3840 X2160 पिक्सल है इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज  का है और यह एक माइक्रो सेकंड में किसी भी कमांड को रिस्पॉन्स करता है इसका ब्राइटनेस 423 पिक्सल का है और ऐस्पेक्ट रेशियों 16.9 है होरिजेंटल व्यूईंग  ऐंगल 178 डिग्री और वर्टिकल व्यूईंग  ऐंगल 178 डिग्री है इसमें HDR क्वालिटी भी मिलती है|

6999 रुपये में रियलमी का 4G फोन 32mp कैमरा 5000mah बैटरी से लैस

Feature Specification
Display Size 65 inch Display
Display Quality Average
Screen Type QLED Screen
Resolution 4K Resolution, 3840 x 2160 pixels
Picture Quality Average
Refresh Rate 60 Hz Refresh Rate
Smart TV 65 inch
65 inch UHD TV

वीडियो फीचर्स क्या हैं ?

वीडियो फीचर्स के लिए इसने एसडीआर 10 प्लस की क्वालिटी दी गई है 4 K क्वालिटी के साथ जब इसमें किसी भी प्रकार का कोई वीडियो प्ले होता है तो एक हाई लेवल का  एक्सपीरियंस ही मिलता है  इसका  पर पिक्सल इंच की क्वालिटी काफी बेहतरीन हैं जैसे एप्पल के डिवाइस  में वीडियोज़ दिखते हैं उसी तरह की कुछ वीडियोज  इसमें दिखाई देते हैं|

55 inch का शानदार 4k QLED स्मार्टटीवी 12gb रैम 16gb स्टोरेज के साँथ महज इतनी है कीमत?

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

इस स्मार्ट टीवी में दो यूएसबी पोर्ट साइड में दिए गए हैं और यूएसबी सपोर्ट के लिए ऑडियो वीडियो इमेज क्वालिटी भी मिलती है एचडीएमआइ पोर्ट थ्री साइड से मिलते हैं और एकएनालॉगकोट दिया गया है इसके अतिरिक्त इसमें डुअल बैंड ब्लूटूथ पोस्ट का सपोर्ट मिलता है|

Feature Specification
HDMI Ports 3
HDMI Quality Average
USB Ports 2
USB Quality Average
Headphone Port 1

प्रोसेसर की क्षमता 

65 इंच के स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है याहू इनबिल्ट ही कई एप्लिकेशन को सपोर्ट करता है जिसमें नेटफ्लिक्स प्राइम वो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्लिकेशन शामिल हैंइसके दूसरे स्मार्ट फीचर्स के बारे में बात करें तो यह एक अन्ड्रॉइड स्मार्ट भी है इसका इंटर केस गूगल टीवी हैटू ट्रिपल ए का रिमोट सेल के साथइसका रिपोर्ट काम करता है स्मार्टफोन तो और भी इसमें दिया गया था|

Feature Specification
Smart TV Yes
Wi-Fi Present Yes
Miracast/Screen Mirroring Support Yes
Bluetooth Yes
Inbuilt Apps Yes, Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube
Other Smart Features Android
User Interface Google TV

कीमत और उपलब्धता 

Vu के इस स्मार्ट टीवी की कीमत ₹85,000 है लेकिन अड़तीस परसेंट के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र ₹52,999 यहाँ प्राइम 100 रेसिवड डील में काफी सस्ता हो गया है अगर आप इसी एम आई से खरीदना चाहते हैं तो ऐमज़ॉन पर ₹2573 इन नो कॉस्ट ईएमआई देकर भी इसे खरीद सकते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index