Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Tecno spark go 2024 8gb ram 128 gb rom-5000 mah बैटरी 64 gb स्टोरेज एंड्रॉयड V13 पर ऑपरेट होने वाला  स्मार्टफोन महज₹6899 में

Tecno spark go 2024 8gb ram 128 gb rom-कम कीमत में अगर आप बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन आपके लिए काफी अच्छा है हालांकि इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा आइये आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स और दूसरे फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं जिससे कि आप इसके बारे में अच्छे तरीके से जान सकें और जब यह लॉन्च हो तो आप इसे खरीद सकें|

Best 5g phone under 20000 108mp camera-Honor 200 lite 5G भारत में हुआ लॉन्च 17,999 रुपये में मिलता है 90 hz रिफ्रेश रेट के साँथ AMOLED डिस्प्ले 108 mp ट्रिपल रियर कैमरा से लैस 

डिस्प्ले की खासियत क्या है

Tecno Spark Go 2024 में 720×1161 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन मिलता है इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसके डिस्प्ले में आइपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है और पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है स्क्रीन  साइज 6.56 इन्च है बेजल लेस  डिस्प्ले इसमें मिलता है पिक्सल  डेन्सिटी 269 पीपीआई है और इसका ब्राइटनेस 480 निट्स है इसमें आपको प्रोटेक्शन मिलता है जिससे  ग्लास काफी मजबूत हो जाता है 16 मिलियन कलर्स रीप्रोडक्शन की क्वालिटी मिलती है इसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है और टच रिफ्रेश रेट 180 हर्टज है|

VIVO X 200 mini camera quality review-VIVO X 200 mini का कैमरा फीचर्स लीक फोटोग्राफी जगत में लायेगा क्रांति सोनी IMX06 C सेंसर कैमरे से लैस

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स क्या है

ये स्मार्टफोन कम कीमत में आने के बावजूद भी कैमरा के बेहतरीन में मोहताज नहीं है इसमें आपको रियर कैमरा मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 0.8 मेगापिक्सल का है इसमें आपको डेथ लेन्स और पहले कंपनी में वाइअड एंगल लेंस  मिलता है फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का ड्यूल LED लाइट के साथ में ये लैस है इसमें 4 xडिजिटल जूम की क्वालिटी मिलती है वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स की अगर बात करें तो शॉर्ट वीडियो मोड भी इसमें दिया गया है चार तरह के कैमरा फीचर्स मिलते हैं जिसमें ऑटो फ्लैश, ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन ,टच टु फोकस मौजूद है शूटिंग मोड के लिए कन्टिन्यूअस शूटिंग मोड दिया गया है अब इतने पैसे में आपको क्या ही मिल सकता है|

Google chrome update 2024-गूगल ने क्रोम को किया अपडेट  जोड़े गये 3 नये फीचर्स टैब को करेगा ऑटो सिंक 

प्रोसेसर कैपेसिटी

Tecno Spark Go 2024  यूनिसोक 606 पर काम करता है इसमें ऑक्टाकोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 हर्ट्ज़ है ड्यूल कोर 75 पर यह काम करता है इसका आर्किटेक्चर 74 बीट है और फैब्रिकेशन 12 nm है इसमें 3 जीबी का रैम भी मिलता है और ग्राफिक प्रोसेसर के बारे में अगर बात करें तो Mali ji 57 ग्राफिक प्रोसेसर का उपयोग किया गया है|

MARQ 32 inch Monitor review-32 इंच का  मॉनीटर  75 हर्ट्ज  रिफ्रेश रेट से लैस 3 ms रिस्पॉन्स टाइम से लैस 11,500 रुपये डिस्काउंट के साँथ उपलब्ध

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

मार्केट के सूत्रों के मुताबिक Tecno Spark Go को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा जिसमें पहला वेरिएंट तीन gb  रैम 64 जीबी स्टोरेज होगा और दूसरा चार जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज होगा और तीसरा 4 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज होगा|

Earbuds under 2000 with ANC-Noise Air Buds Pro 4 TWS 40 db नोईज कैंसलेशन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च महज ₹1999 है कीमत|

पावर बैकअप कैपेसिटी

Tecno Spark Go 2024 की पावर बैकअप कैपेसिटी काफी अच्छी है इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी कैपेसिटी 5000 mah यह रिमूव नहीं की जा सकती हैं कंपनियां दावा करती हैं किसका स्टैंडबॉय टाइम 768 घंटा है इसमें फास्ट चार्जिंग हम को नहीं मिलता है 20% 100% होने में यह उनसे परसेंट का टाइम लेगा लेकिन यह कंपनी दावा करती है इससे ज्यादा समय भी लग सकता है|

Cheapest foldable phone in india-Motrola के porteble  5जी स्मार्ट फ़ोन पर 15000 रुपये का भारी डिस्काउंट आज ही अपना बनाएं यह बेहतरीन डिवाइस

ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी

Tecno Spark Go 2024   ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसे कस्टम UID एचआईओएस है यह एक 4 G स्मार्टफोन है इसमें ड्यूल सिम की क्वालिटी मिलती है दोनों नैनो सिम आप इसमें इन्सर्ट कर सकते हैं GPS के साथ ब्लूटूथ वाइ फाइ के टेक्नोलॉजी भी इसमें दी गई है3.5 का ऑडियो जैक मिलता है इसी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में और फेस अनलॉक सेंसर भी दिया गया है|

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Iphone 16 pro max which is batter-सैमसंग के इस फ़्लैगशिप फोन ने पावर बैकअप में iphone 16 pro max को छोड़ा पीछे  टेस्टिंग में हुआ साबित|

कीमत कितनी होगी

Tecno Spark Go 2024  तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसमे की पहले वेरिएंट की कीमत ₹6899 इसका स्टोरेज 3 जीबी +64 जीबी होगा और दूसरे की वेरिएंट कीमत 6899 इसमें 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज होगा और तीसरे की कीमत 4 जीबी +128gb रैम के साथ में होगा जिसकी कीमत ₹7399 होगी अगर इससे ज्यादा टेक्नोलॉजी भी महंगा फ़ोन लॉन्च किया है तो लोग इसे खरीदेंगे बिल नहीं क्योंकि मार्केट में टेक्नो के स्मार्टफोन की विश्वसनीयता काफी ज्यादा कम है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index