Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

TCL Thunderbird U9 27”4K Gaming monitor launched-TCL ने लॉन्च किया 165HZ रिफ्रेश रेट वाला 27 इंच डिस्प्ले साईज का गेमिंग मॉनिटर एक साँथ 2 PC को कर सकता है कंट्रोल|

TCL Thunderbird U9 27”4K Gaming monitor launched-टेक कम्पनी ने चीनी बाज़ार में एक  नया और बेहतरीन  27-इंच गेमिंग मॉनीटरThunderbird U9 को  पेश किया है। इस मॉनीटर की कीमत 3,699 युआन ($520) है और यह JD.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आप चाहेंगे तो ईसे भारत में भी लांचिंग से फ्लर मंग सकते हैं और अगर आप चाहें तो भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर सकते हैं|

TCL 27-inch 4K Monitor Features
Thunderbird U9 4K Monitor for Gamers

टीसीएल थंडरबर्ड यू9 की खासियत 

Thunderbird U9 में TCL के FAST-HVA पैनल के साथ 3840×2160 रिज़ॉल्यूशन (4K), 165Hz रिफ्रेश रेट और Vivid visuals के लिए उन्नत 10-बिट रंग गहराई (8-बिट + FRC) की सुविधा भी मौजूद है|

samsung galaxy ring price in india-भारत में शुरू हुये samsung galaxy ring के प्री ऑर्डर जानिये 5 सबसे बड़ी खासियत

गेमिंग फ़्रेंडली मॉनिटर 

यह 2,304 Local Dimmingज़ोन के साथ मिनी एलईडी बैकलाइटिंग(Mini LED backlighting)का उपयोग करता है, जो सटीक प्रकाश नियंत्रण,(Precise lighting control) बढ़ी हुई स्पष्टता और कम हेलो प्रभाव सुनिश्चित करता है, जिससे यह गेमिंग और कंटेन्ट क्रियेटर्स  के लिये एक महत्वपूर्ण डिवाईस बन जाता है।

Oppo Pad 3 Pro review-Oppo Pad 3 Pro 9510 MAH बैटरी , फाइंड X 8 सीरीज के साँथ होगा लॉन्च जानिये डिटेल्स|

ब्राइटनेस के साँथ HDR विजुअल 

मॉनिटर 1600 निट्स की Maximum brightness प्राप्त करता है और HDR 1400 को सपोर्ट करता है, जिससे आश्चर्यजनक HDR विज़ुअल मिलते हैं जो natural light से हुबहु मिलते  हैं। स्टैटिक कंट्रास्ट रेशियो 4000:1 पर है, जबकि डायनेमिक कंट्रास्ट रेशियो 1,000,000:1 तक पहुँच जाता है, जो गहरे दृश्यों में विवरण को बढ़ाता है।

Xiaomi 15 Ultra camera review-200 MP कैमरा के साँथ लॉन्च होगा Xiaomi 15 Ultra पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरे से लैस होकर मचायेगा तहलका|

क्वांटम डॉट वाइड कलर गैमट प्रौद्योगिकी से है लैस 

यह QD क्वांटम डॉट वाइड कलर गैमट प्रौद्योगिकी(Quantum dot wide color gamut technology) का उपयोग करता है, जो DCI-P3 कलर गैमट के 95% और sRGB कलर स्पेक्ट्रम के 99% को कवर करता है, तथा गेमर्स और पेशेवरों दोनों के लिए उपयुक्त सटीक रंग प्रदान करता है। 

आइये जानें Elista 85 inch google tv के बारे में 

Elista 85 inch google tv review-भारतीय ब्रांड ELISTA ने पेश किया 84 इंच का गूगल TV 4K सपोर्ट के साँथ मनोरंजन का धमाका 

1ms GTG है रिस्पॉन्स टाइम

मॉनिटर 1ms GTG रिस्पॉन्स टाइम के साथ आता है, जो तेज़ गति वाले गेमिंग के दौरान Minimal Lag और धुंधलापन सुनिश्चित करता है। यह FreeSync प्रीमियम और G-Sync दोनों के साथ संगत है, जिससे कई डिवाइस पर बिना किसी परेशानी के गेमिंग की जा सकती है। इसमें 2x3W बिल्ट-इन स्पीकर भी हैं जिससे की बेहतरीन आवाज भी सुनाई देता है|

यह भी पढ़ें 

Upcoming 5g phone in india under 30000-Vivo V40e 50 में होगा 16 gb रैम 50mp सेल्फ़ी कैमरा 5500 mah बैटरी से लैस होकर होगा लॉन्च|

कनेक्टिविटी के मामले में मास्टरस्ट्रोक 

कनेक्टिविटी के मामले में, इसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट, एक DP 1.4 पोर्ट और 90W पावर डिलीवरी वाला USB-C पोर्ट और हाई-रिज़ॉल्यूशन कनेक्शन (High-resolution connection)के लिए डिस्प्ले स्ट्रीम कम्प्रेशन (DSC) शामिल है। इसमें दो USB-A 3.0 पोर्ट, एक USB-B 3.0 अपस्ट्रीम पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक भी है।

अपने कम्फर्ट के हिसाब से कर सकते हैं एडजस्ट 

मॉनिटर में आराम और Versatility के लिए झुकाव, धुरी और height-adjustable stand भी है जीससे की आप ईसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं । यह एक लाइट विंग बैक डिज़ाइन (Right wing back design)के साथ आता है जो एकीकृत आरजीबी लाइटिंग(Integrated RGB lighting)और Convenient Storage के लिए एक छिपे हुए हेडफ़ोन हुक के साथ एक Sci-fi touch जोड़ता है।

एक साँथ दो PC को कर सकता है नियंत्रित

Thunderbird U9 में एक KVM स्विच शामिल है, जो एक सेट के Peripheral Devices के साथ दो पीसी को controlled करता है। यह मल्टीटास्किंग के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) और पिक्चर-बाय-पिक्चर (PBP) मोड का समर्थन करता है, साथ ही लंबे समय तक उपयोग के दौरान आंखों की सुरक्षा के लिए दो लो ब्लू लाइट मोड भी देता है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index