Swapn Phal in hindi-सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है चाहे कोई भी हो वह अपने जीवन में हजारों और लाखों की संख्या में सपने देखता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो सपने आप देखते हैं उनका एक खास मतलब होता है अगर आप विज्ञान की दृष्टि से भी देखेंगे तो भी और अगर आप आध्यात्मिक दृष्टि से देखेंगे तो भी यहाँ हम आध्यात्मिक दृष्टि से स्वप्नो के फलों के विषय में लगातार बातचीत तो करेंगे ही हम आपको ये भी बताएंगे कि रात्रि की किस प्रहर में सपने देखने से वो सपने आपके लिए फलदायी होते है|
बुरा स्वप्न दिख जाए तो क्या करना चाहिए
अग्नि पुराण के 229 वें अध्याय में “स्वप्न फलों की परिणाम” नाम का एक शीर्षक है जिसमें यह बताया गया है कि अगर आपको बुरा स्वप्न दिख जाए तो आपको तुरंत सो जाना चाहिए और अगर आपको अच्छा सपना दिखता है तो आपको उसके बाद में नहीं सोना चाहिए यहाँ पर या बताने का प्रयास किया गया है की रात्रि में कई लोगों को भयानक और बुरे स्वप्न देखते हैं जिसके कारण उनकी जो मानसिक स्थिति होती है वह कुछ समय के लिए विचलित हो जाती है इसलिए उसे संतुलित करने के लिए और भय से मुक्त होने के लिए आपको तुरंत सो जाना चाहिए और कोशिश करना चाहिए की वो जो बुरा स्वप्न आपने देखा है आप उसे भूल जाएं और इसे किसी को बताना भी नहीं चाहिए|
रात्रि के प्रथम प्रहर में देखे जाने वाले स्वप्नों के फल
अग्निपुराण के 239 में अध्याय में स्वप्न फलों के परिणाम बताएं गए है जिसके अनुसार अगर आपको रात्रि के प्रथम प्रहर में कोई अच्छा स्वप्न देखता है तो उस स्वप्न के फलित होने में लगभग एक वर्ष का समय लगता है इसका मतलब यह हुआ की आपको कुछ विशेष शुभ फल वाले स्वप्न अगर रात्रि के प्रथम प्रहर में यानी कि सोने के कुछ समय बाद ही देखते है तो उसका जो परिणाम होता है वह एक वर्ष के भीतर में आपको दिख जाता है क्योंकि रात्रि के प्रथम प्रहर में आपका दिमाग थोड़ा सक्रिय तो रहता ही है|
रात्रि की दूसरे पहर में देखे जाने वाले स्वप्नों के प्रभाव
रात्रि के द्वितीय प्रहर में जो भी शुभ सपने देखे जाते हैं उनको फलित होने में छह महीने का समय लगता है छह महीने में उन सभी शुभ स्वप्नों के लक्षण आपको अपने जीवन में दिखाई देने लगते हैं ऐसा कहा जाता है अग्नि पुराण के 229 वें अध्याय में जिसमे की शुभ और अशुभ सपनों के लक्षण को बड़े ही विस्तृत तरीके से वर्णित किया गया है|
रात्रि के तीसरे प्रहर में देखे जाने वाले स्वप्नों के प्रभाव
रात्रि के तीसरे प्रहर में देखे जाने वाले स्वप्नों के प्रभाव को फलित होने में तीन महीने का समय लगता है आप अपने जीवन में तीन महीने के भीतर ही उन सपनों से संबंधित लक्षणों और फलों को देखने लग जाएंगे क्योंकि यह वह समय होता है जब आपका दिमाग पूरी तरीके से अचेत होकर एक एक ऐसी स्थिति में चला जाता है जो की समाधि की स्थिति होती है इस स्थिति में जो भी आप देखते हैं उस हिसाब के फल आपको छह महीने के भीतर दिखाई देने लगते हैं हालांकि यह काफी कोड वर्ड के रूप में होता है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे|
चौथे प्रहर में देखे जाने वाले स्वप्नों के प्रभाव
अगर आप चौथे प्रहर में कोई भी शुभ और अशुभ स्वप्न देखते हैं तो उसका जो फल होता है उसे प्रेरित होने में महज 15 दिन का समय लगता है 15 दिन के अंदर में आपको वह स्वप्न फल आपके जीवन में दिखने लगेगा चाहे अच्छा हो अथवा बुरा हो क्योंकि इस समय समाधि की जो अवस्था होती है वह अत्यंत गहरी हो जाती है|
अरूणोदय वेला में देखे जाने वाले स्वप्नों के प्रभाव
अगर आप अरूणोदय कि वेला में यानी की भोर या सुबह के समय में कोई भी स्वप्न देखते हैं तो वह स्वप्न महज 10 दिनों के अंदर में सफल और सच होता है क्योंकि इस वक्त जो समय होता है वह ईश्वर का समय होता है और ईश्वरीय शक्ति चारों तरफ व्याप्त होती है और इस माहौल में जो भी स्वप्न आप देखते हैं उस स्वप्न के फलों को देखने में आपको महज 10 दिन का समय लगता है|