Strong action by RBI on Kotak Mahindra Bank, now it will not be able to issue credit cards, ban on mobile banking also.-भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक(Kotak Mahindra Bank) पर बड़ा एक्शन लिया गया है रिजर्व बैंक आफ इंडिया(Reserve Bank of India) ने बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अब नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है हालांकि पुराने ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड को जारी करने से भी रोक लगा दी गई है बताते चलें कि आरबीआई ने आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में कमी को लेकर यह कठोर कार्यवाही की है 2 साल से इस विषय में वार्निंग दी जा रही थी।
खास आपके लिये
Vivo t3x 5g review-Vivo t3x 5g पर जमकर मिल रहा है डिस्काउंट हैवी रैम के साँथ 6000 mah बैटरी|
इस वजह से rbi ने लिया है एक्शन।
RBI के द्वारा यह एक्शन आईटी रिस्क मैनेजमेंट ,इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में कमी को लेकर की गई है कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्रोथ को तो मैनेज कर रहा था लेकिन वह आईटी सिस्टम और कस्टमर के प्राइवेसी को मेंटेन करने में असफल रहा आरबीआई ने स्पष्ट किया की कार्रवाई साल 2022 और 2023 के लिए रिजर्व बैंक के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक के किए गए it जांच से ऊपजी चिताओं के बाद की गई है लेकिन इसमें भी दो वर्ष का समय लग गया।
आरबीआई के द्वारा क्या कहा गया
आरबीआई ने यह कहा कि आईटी इन्वेंटरी मैनेजमेंट, यूजर्स एक्सेस मैनेजमेंट, कस्टमर रिस्क मैनेजमेंट और आंकड़ों की सुरक्षा तथा आंकड़ा लिक रोकथाम रणनीति व्यापार नियंत्रण ,डेटा लीक ,जोखिम प्रबंधन तथा दूसरे क्षेत्रों में गंभीर कमियां और कई तरह के गैर अनुपालन भी देखे गए rbi स्पष्ट किया कि लगातार 2 सालों तक रेगुलेटरी दिशा निर्देशों के तहत आवश्यकताओं की विपरीत बैंक में वित्तीय जोखिम और सुरक्षा संचालन में भारी कमी पाई गई लगातार चेतावनी देने के बाद भी बैंक के द्वारा इसे नहीं सुधारा गया।
ग्राहकों को क्या होंगे नुकसान।
कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग से ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के इस कदम के बाद अपने पुराने ग्राहकों को मैनेज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी हालांकि वह नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगा इसके अतिरिक्त शेयर मार्केट की बंद होने के बाद में यह आदेश आया है तो कल जब मार्केट खुलेगा तो कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी गिर सकते हैं|
ये भी पढ़ें
बेहद सस्ता हुआ nothing phone 2a 8 gb रैम 256gb स्टोरेज के साँथ मिलते हैं ये कमाल के फीचर्स