Technology News

Smartphone under 10000 6 gb ram-Realme के 6 gb रैम 128gb स्टोरेज वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जानिये दमदार फीचर्स 

Smartphone under 10000 6 gb ram-Realme  के द्वारा एक बेहतरीन  स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है ₹10,000 से कम कीमत में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है क्योंकि आपको इसमे बहुत ही अच्छा डिस्काउंट भी मिल रहा है या स्मार्ट फ़ोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ में आता है और आपकी जरूरतों को पूरी करने की काबिलियत रखता है आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|

Smartphone under 10000 6 gb ram-मार्केट में वर्तमान समय में काफी अच्छे और एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं जैसे जैसे आपको आवश्यकता होगी उस हिसाब से महंगे और सस्ते कीमत वाले स्मार्ट फोन्स की मौजूदगी मार्केट में भरपूर हो गई है लेकिन ऐसे में यह तय करना काफी मुश्किल हो जाता है की कौन सा स्मार्टफोन अच्छा है अगर आपका बजट ₹10,000 हैं तो ऐसी स्थिति में आप के लिए realme narzo n61  काफी अच्छा स्मार्ट फ़ोन होगा क्योंकि इसमें आपको 6  जीबी ram  128 जीबी स्टोरेज तो मिलता ही है साथ में सबसे खास बात ये है की अभी इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है जैसे की आपको बहुत कम कीमत में ये खरीदने को मिल जाएगा आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू करवाते हैं|

Redmi 14C 5G specifications-स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 50mp  कैमरा से लैस होकर Redmi 14C 5G भारत में लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स|

Top 6 GB RAM phones under 10000 in India
Cheap 6 GB RAM smartphones under 10000

 

Smartphone under 10000 6 gb ram-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

 इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जो कि काफी अच्छा है 1600x 720का रिजॉल्यूशन भी दिया गया है 260 ppi इसकी स्क्रीन है जिसके कारण आप किसी भी कन्टेन्ट को इस पर बहुत ही अच्छे से देख सकते हैं ऑडियो और विज़ुअल की क्वालिटी काफी अच्छी दिखेगी इसके लिए भी इस स्मार्ट फ़ोन में काम किया गया है|

Best 5g phone under 10000-5160 mah बैटरी 8 /64 स्टोरज से लैस poco का 5G फोन महज 8 हजार के रेंज  में फीचर्स जानिये|

Smartphone under 10000 6 gb ram-ब्राइटनेस लेवल और रिफ्रेश रेट

 स्मार्ट फ़ोन का ब्राइटनेस लेवल काफी अच्छा है इसमें 450 निट्स  कि मिनिमम ब्राइटनेस और 560 निट्स  की सनलाइट स्क्रीन  ईसमें दी जाने वाली ब्राइटनेस दी गई है बट 90 हर्ट्ज  का रिफ्रेश रेट  और 180 हर्टज का टच सैंपलिंग रेट  मिलता है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें दी गई है जिसके कारण ये स्मार्ट फ़ोन और छोटे मोटे स्क्रैच और हल्के फुल्के पानी की से खुद को सुरक्षित रख सकता है|

Best camera phone under 10000 with 6 GB RAM
Top-rated 6 GB RAM smartphones under 10000

Smartphone under 10000 6 gb ram-कैमरा स्पेसिफिकेशन

 इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और  30 एफपीएस पर 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता मौजूद है पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो की सेल्फी के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है|

Smartphone under 10000 6 gb ram- प्रोसेसर की क्षमता

 इस स्मार्टफोन में Unisoc 612 Chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है सबसे खास बात यह है कि आप इसमें मल्टी टास्किंग के काम कर सकते हैं बहुत हैवी  काम के लिए स्मार्ट फ़ोन नहीं बना है लेकिन फन्डामेंटल निडस  के लिए स्मार्टफोन काफी अच्छा है|

Can the case be terminated mid-trial?-क्या ट्रायल के बीच में मुकदमा खत्म किया जा सकता है?जानिये क्या है  BNSS 359

Smartphone under 10000 6 gb ram-इस स्टोरेज कैपेसिटी

 अगर बात करें इसके स्टोरेज कैपेसिटी की तो इसमें 6 जीबी फिजिकल रैम और 6 जीबी वर्चुअल रैम मिलता है इसकी जो इंटरनल स्टोरेज है वहाँ 128 जीबी हैं डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट भी इसमें दिया गया है इसमें आप अपना डेटा स्टोर करके रख सकते हैं और जो रैम  है वो 6 जीबी का है आपको बता दें कि इस रेंज में 6 जीबी का रैम मिलना काफी मुश्किल है लेकिन रियल में अपने इस स्मार्टफोन में 6 जीबी का रैम इंस्टॉल किया हुआ है|

Smartphone under 10000 6 gb ram-कनेक्टिविटी फीचर्स

 ये स्मार्टफोन एक 4 g स्मार्टफोन है इसमें वॉलेट की क्वालिटी दी गई है जो की कॉल की सुविधा को बेहतरीन करती है ब्लूटूथ थ्री 5.0 वी फाइव एस वी  c 2.0  जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें मौजूद हैं|

Smartphone under 10000 6 gb ram-पावर बैकअप कैपेसिटी

 पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी लैस की गई है जोकि 10 वाट  के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है रिवर्स चार्जिंग की क्वालिटी भी इसमें दी गई है जोकि काफी अच्छा है इसे आसानी से आप चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि चार्ज होने में इसमें काफी समय लगेगा|

Smartphone under 10000 6 gb ram-कीमत और उपलब्धता

 इस स्मार्ट फ़ोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत ₹8499 है लेकिन आपको कूपन डिस्काउंट भी मिल जाता है जिसकी बाद इसकी कीमत महज ₹7999 हो जाती है और यह डिस्काउंट कुछ ही समय के लिए है अगर आपके पास पुराना फ़ोन है तो आप उसे भी एक्स्चेंज करके डिस्काउंट ले सकते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index