Smart watch with 20 days power backup-मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ऐसे स्मार्ट वॉच है जो कि सिंगल चार्ज में लंबे दिनों तक बैकअप देते हैं लेकिन रेडमी के द्वारा यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये एक ऐसा ही स्मार्टवॉच लॉन्च किया गया है जो कि 18 दिन का पावर बैकप देता है वहीं सिंगल चार्ज में इसमें और भी कई सारे फीचर्स लैस कीये गये हैं जिसके बारे में हम आपको एक -एक करके करके डिस्क्राइब करेंगे आइये आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं जैसे कि आप जान सकें कि आपको इसे खरीदना चाहिए कि नहीं|
डिस्प्ले की खासियत
redmi watch 5 active की जो खासियत है वही इसके डिस्प्ले में है इसका जो डिस्प्ले है वह 2 इंच का है 320X385 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 250 ppi है 500 निट्स का है जिससे कि आप रौशनी में भी इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं कलर एलसीडी स्क्रीन का उपयोग किया गया है यह टच स्क्रीन है|
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स इसका काफी अच्छा है इसमें ब्लूटूथ 5.3 मौजूद है और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन ,कॉल रिजेक्ट कॉल हिस्ट्री के साथ यह 30 फेवरेट कॉन्टैक्ट को सेव करने का भी फीचर भी देता है इसमें एमआई फिटनेस एप्लिकेशन भी शामिल है|
ऐडिशनल फीचर्स क्या हैं
रेडमी के इस स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट ,एलेक्सा बिल्ट इन मिलता है आपको एलेक्सा बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी इन बिल्ट माइक्रोफोन के साथ इनबिल्ट स्पीकर भी दिया गया है नोटिफिकेशन के लिये इसमें एक सिस्टम है जिससे की बहुत कम समय में नोटिफिकेशन रिसीव हो जाता है|
पावर बैकअप
पावर बैकअप के मामले में यह स्मार्टवॉच काफी बेहतरीन है इसमें 470 MAH की बैटरी इंस्टॉल की गई है जो की नॉन रिमूवेबल है या बैटरी 12 दिनों तक बैकअप देती है सामान्य उपयोग में और अगर स्टेबिलिटी मोड में आप इसका उपयोग करते हैं तो या 18 दिनों तक बैकअप देती है|
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
यह स्मार्टवॉच Hyper OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका कॉम्पैटिबल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0साथ ही में इसमें कई सारे हेल्थ मॉनिटर के फीचर्स में मिलते हैं 1 साल की वारंटी भी इस वाच में दी गई है|
हेल्थ मॉनीटरिंग सिस्टम
हेल्थ मॉनीटरिंग के लिये काफी पावरफुल सेंसर इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं इसका जो सेन्सर है वो काफी अच्छा है इसमें हार्ट रेट मॉनिटर ,ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर ,पीडोमीटर ,स्लीप मॉनिटररि और भी की सेन्सर दिये गये हैं एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें अलार्म क्लॉक और स्टॉक के साथ टाइमर भी मिलता है|
कीमत कितनी है
redmi watch 5 active की जो कीमत है वह 2500 से लेकर ₹3500 तक है इसके कीमत बहुत कम है लेकिन इस स्पेसिफिकेशन काफी ज्यादा हैं इससे आप लोगों को गिफ्ट में देने के लिए भी खरीद सकते हैं ये काफी उपयोगी प्रोडक्ट है|