Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Business

sip deatils in hindi-SIP क्या है जानिए कैसे इसमें निवेश करके आप हो सकते हैं मालामाल

sip deatils in hindi – वर्तमान समय में आपने नौकरीपेशा लोगों से SIP के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि खास तौर से नौकरी पेशा लोग इस विषय में ज्यादा बात करते हैं और निवेश भी करते हैं तो आपके मन में ये सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर SIP ये कौनसी बला है लोग इसमें निवेश कैसे करते हैं और इसमें फायदा कैसे होता हैतो चलिए हम आपको आज इसी विषय में बताते हैं कि ऐसी पी क्या होता है यह कैसे काम करता है और इसमें निवेश करने से आपको कितना फायदा हो सकता है|

क्या है SIP

एसआईपी का पूरा नाम जो है वो सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) होता है अपने नाम के अनुसार इसमें इन्वेस्टमेंट करने का तरीका बड़ा ही सिस्टेमैटिक होता है इसमें आप एक निश्चित समय अवधि की पर एक खास अमाउंट जमा करते हैं वह अमाउंट ₹1000 भी हो सकती है और ₹1,00,000 भी हो सकती है इन्हीं अमाउंट को फंड मैनेजर (fund manager) के द्वारा  एक ऐसे सिस्टम में डाल दिया जाता है जिससे किआपको उसका रिटर्न और प्रॉफिट दोनों मिलता रहे|

आपके काम की खबर

Best 5g smartphone under 40000-12gb रैम और 256 GB स्टोरेज वाले5g स्मार्टफोन को मात्र ₹1288 में खरीदने का मौका.

कहाँ इन्वेस्ट किया जाता है sip का पैसा

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में जो पैसा आप निवेश करते हैं उस पैसे को फंड मैनेजर कलेक्ट करने के बाद में ऐसी जगह निवेश करता है जहाँ पर उनके रिटर्न आने की संभावना ज्यादा हो जब आप एसआइपी में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको कुछ यूनिट्स मिलती है जैसे कि आपने ₹1000 निवेश किया तो आपको ₹20 वाली 50 यूनिट्स दे दी जाएगी ये आपका पोर्टफोलियो होगा|

iPhone 16 Pro Max features-iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक जानिए कितना बदल गया है नया आईफोन

 कैसे होता है फायदा और कैसे मिलता है रिटर्न?

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के बाद मे  शेयर मार्केट के  हाल के मुताबिक फायदा और नुकसान होता है जैसे मार्केट की स्थिती रहती है जैसे मार्केट में उतार-चढ़ाव होता रहता है उसी तरह आपकी यूनिट की कीमत भी बढ़ती जाती है जैसे मार्केट में ग्रोथ  है तो आपके यूनिट्स की कीमत ₹20 से ₹35 भी होऔर अगर मार्केट घाटे में चल रहा है तो ₹20 की यूनिट की कीमत और भी कम हो सकती है लेकिन आपको घबराना नहीं है मार्केट हमेशा ही एक स्थिति में नहीं रहता है तो आने वाले समय में आपको इसलिए अच्छा फायदा होगा

कितना मिलेगा पैसा

sip  में अगर आप प्रति महीने के हिसाब से ₹1000 इन्वेस्ट करते हैं तो 1 साल में ये पैसा ₹13,021 हो जाता है वहीं दूसरे साल में अगर अच्छा रिटर्न मिलता है तो आपका ये पैसा ₹24,000 हो जाता है और तीसरे साल ₹45,673 हो जाता है जिस तरीके से ये पैसा बढ़ता है उसे चक्रवृद्धि ब्याज कहते हैं और ये चक्रवृद्धि ब्याज ब्याज के ऊपर ब्याज लगने की सिस्टममैटिक गणितीय गणना को कहते हैं इससे आपको फायदा यह होता है की कम इन्वेस्टमेंट से आपको ज्यादा रिटर्न मिलने के चान्सेस रहते हैं एसआईपी में 12-15 प्रतिशत तक का भी रिटर्न मिल सकता है|

निवेश करने से पहले ध्यान रखें ये बात

ना सिर्फ एसआईपी में बल्कि कहीं भी निवेश करने से पहले आप पर उसके विषय में एक बेहतरीन जानकारी प्राप्त कर लें और उसके बाद में ही निवेश करें सिर्फ सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करके या फिर किसी के कहने पर किसी भी प्रकार का कोई निवेश ना करें किसी भी शेयर  के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उसे खरीदने की कोशिश करेंअन्यथा आपको नुकसान उठाना भी पड़ सकता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button