नई दिल्ली – अडानी ग्रुप के साथ कंपनियों को सेबी के द्वारा लेनदेन के उल्लंघन और लिस्टिंग नियमों को फॉलो नहीं करने पर नोटिस भेजा गया है जिन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है उनमें अडानी पोर्ट, अडाणी पावर, अडानी इंटरप्राइजेज ,अडानी टोटल गैस ,अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स, अडानी विल्मर तथा दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं सात कंपनियों को सेबी का नोटिस उस जांच के लिए भेजा गया है जिसमें हिंडनबर्ग रिसोर्स ने जनवरी 2023 में समूह के खिलाफ़ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और शेयरों की कीमतों में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाए थे|
खास आपके लिये
सेबी कर रही है गहन जांच
सेबी के द्वारा अगस्त में सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि उसने 13 विशिष्ट संबंधित पार्टी लेनदेन की पहचान की है जहाँ वह सौदों की गहन जांच कर रहा है और अडाणी समूह ने शुक्रवार को बताया कि पोर्टल गैस और बिल्डर को छोड़कर बाकी कंपनियों के लेखा परीक्षकों ने वित्तीय वितरणों पर एक दो गिराई भी जारी की है जिसका मतलब ये होता है कि सेबी की जांच का भविष्य में वित्तीय विवरण के ऊपर काफी ज्यादा असर पड़ सकता है कंपनी ने यह कहा कि नोटिस हैं उनके कारोबार पर किसी भी प्रकार का असर नहीं होगा आप में|
Latest breaking news in mp-बॉयफ्रेंड को खुश रहने की दुआ देकर होटल रिसेपनिस्ट ने की आत्महत्या
कारोबार पर नहीं होगा असर
सर्वे किये गए नोटिस में इस बात का पूरा प्रयास किया गया है कि अडाणी समूह की कंपनियों की किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान ना हो जांच भी चलती रहे और उनका काम भी अच्छी तरह से चलता रहे उन्हें किसी भी प्रकार का वित्तीय नुकसान हानि न झेलनी पड़े ना ही उनके शेयरों को किसी भी प्रकार का कोई असर हो|