Sapne men hanthi dekhne ka phal-समुद्र मंथन के दौरान जब ऐरावत हाथी की उत्पत्ति हुई थी तब उसके ऐश्वर्य और बाहुबल को देखते हुए हाथी को ऐश्वर्य और बाहुबल का प्रतीक माना गया था आपको भी यह मालूम होगा कि सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म में हाथी को भगवान गणेश के समान ही पूजनीय मानकर पूजा किया जाता है तथा जहाँ भी हाथी दिखे उनके चरण स्पर्श भी किया जाता है ताकि उनका आशीर्वाद हम सब को प्राप्त हो सके लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में अगर आपको हाथी दिखता है तो इसका एक विशेष प्रभाव और फल होता है आइए हम को आपको बताते हैं कि सपने में अगर आपको हाथी दिखे तो आपको इसका क्या परिणाम देखने को मिलेगा|
सपने में हाथी देखने का मतलब क्या है
हाथी को सुख,समृद्धि ,शुभ लक्षण और ऐश्वर्य का प्रतीक माना गया है ज़ाहिर सी बात है अगर आपको सपने में हाथी दिखती है तो ऐसा मान लिया जाता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है और यह समय कब आएगा या निर्भर करता है कि आपने यह सपना किस प्रहर में देखा है अगर आपको प्रहर के मुताबिक सपनो के फल के विषय में जानना है तो लेटेस्ट हिंदी न्यूज का दूसरा ब्लॉग जिसमें कि यह सब कुछ वर्णित है उसे पढ़ सकते हैं|
जीवन में तरक्की होने की चेतावनी
सपने में हाथी दिखने का मतलब आपके जीवन में शुभ लक्षण आने का सुखद लक्षण है ऐसा हो सकता है कि आपकी नौकरी जल्दी लगे या फिर आपके जीवन मैं सुख समृद्धि और ऐश्वर्य आने का जो समय हो वह नजदीक आ चुका हो परिवार को धन लाभ और स्वास्थ्य लाभ भी होने की संभावना व्यक्त की जाती है और ऐसा माना जाता है कि अगर आप इस तरीके के सपने को सुबह देखते हैं तो इस सपने के फल को पूर्ण होने में महज 10 दिन का ही समय लगता है|
देवताओं के राजा इन्द्र की सवारी है हाथी
हाथी को देवताओं के राजा इन्द्र की सवारी के रूप में जाना जाता है समुद्र मंथन के उपरांत जो ऐरावत हाथी की उत्पत्ति हुई थी उसे इंद्र के सवारी हेतु दे दिया गया था यह हाथी काफी ज्यादा बलवान था इसमें 10,000 हाथियों के बराबर बल था और इसके कई मस्तक हुआ करते थे सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म के पुराण एवं ग्रंथों में ऐरावत हाथी पर सवार होकर देवताओं के राजा इंद्र को कई असुरों से युद्ध के दौरान विजय प्राप्त करते हुए बताया गया है जो कि पूर्ण रूप से प्रमाणित भी है|