Samsung Galaxy Z Flip 5G foldable phone review-Samsung Galaxy Z Flip 5G सैमसंग के द्वारा बनाया गया एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे जल्दी भारत में लॉन्च किया जाएगा यह स्मार्टफोन उन्नत और आधुनिक मशीनों(Modern machines) से लैस है इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर(Snapdragon 8 Gen 3 Octacore Processor)लगा हुआ है|
ये amoled स्क्रीन के साथ नहीं या बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस देता है उन लोगों के लिए स्मार्टफोन अच्छा है जो कि अपने स्मार्टफोन से स्टाइल और सबस्टैन्स दोनों की मांग करते हैं और जिन्हें हैवी वर्क करने है मल्टीटास्किंग के काम करने हैं उनके लिए भी स्मार्टफोन अच्छा है|
कैमरा के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसका कैमरा को काफी ऐडवान्स और हाइटेक मशीनरी का इस्तेमाल करके बनाया गया है यह स्मार्टफोन इतनी क्षमता तो रखता है कि यह आईफोन 16 प्रो मैक्स को भी टक्कर दे सके आइए इसके फीचर प्रदर्शन और दूसरे महत्वपूर्ण खासियतों के विषय में विस्तार से चर्चा करते हैं|
कैमरा की खासियत क्या है
Samsung Galaxy Z Flip 5G में ड्यूल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेट अप सिंगल हैं और 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल किया गया है जिसका उपयोग सेल्फी के लिए किया जा सकता है इसके कैमरे में ois सपोर्ट मिलता है और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के उपयोग के द्वारा इसे काफी ज्यादा एडवांस बना दिया गया है|
स्पेशल गेमिंग के लिये बनाया गया है यह स्मार्टफोन 50 mp कैमरा से लैस 8 हजार रुपये हुआ सस्ता|
स्टोरेज कैपिसिटी कितनी है
Samsung Galaxy Z Flip 5G में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है और 12 जीबी का रैम भी मिलता है इसमें आप बहुत सारे डेटा को स्टोर करके तो रख सकते हैं इसका जो रैम है काफी फास्ट रिस्पॉन्स काम करने में मदद करता है यह तमाम रेंडम मेमोरी को अपने अंदर में स्टोर करता है और प्रोसेसर तक कोई रिस्पांस करते हुए ट्रांसफर करता है और यह प्रोसेसर माइक्रो सेकंड से भी कम समय लगता है|
डिस्प्ले की खासियत क्या है
Samsung Galaxy Z Flip 5G में डायनामिक amoled 2 X डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है ईस डिस्प्ले की साइज 6.7 इंच है ईसके पिक्सल डेंसिटी के बारे में अगर बात करें तो 398 पिक्सल पर इंच यानी कि इसकी पीपीआई है और टच स्क्रीन कैपेसिटी मल्टी टच की क्वालिटी इसमें मिलती है की आप इसमें कहीं से भी इसे कमाँण्ड दे सकते हैं डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है|
15,000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं 5जी स्मार्टफोन 8 gb रैम 6000 mah बैटरी से लैस
कनक्टिविटी फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 5G में जो कनेक्टिविटी फीचर्स है जीसमें सिर्फ सिंगल सिम का सपोर्ट है इसमें आप ड्यूल सिम नहीं लगा सकते हैं यह एक 5जी स्मार्टफोन है लेकिन 4 G को भी सपोर्ट करता है वॉइस ओवर की क्वालिटी इसमें मिलती है जब भीड़ में आप बात करते हैं तो भीड़ की जो आवाज़ होती है या उसे कट करके सिर्फ आपकी आवाज़ सामने वाले को डिलिवर करता है इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी भी इसमें मिलती है|
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
Samsung Galaxy Z Flip 5G में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है इसका कस्टम ui सैमसंग वन यूआई है ऐन्ड्रॉयड 14 का लेटेस्ट वर्जन इसमें मिलता है और कई साल के अपडेट को भी यह कवर करता है हर साल आपका यह स्मार्ट फ़ोन नया हो जाएगा|
पावर बैकअप कितना है
Samsung Galaxy Z Flip 5G में जो पावर बैकअप है वह थोड़ा कम है इसमें मात्र 4000 mah की बैटरी लैस की गई है जो कि 25 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है बैटरी के मामले में देखेंगे तो यह काफी अच्छा स्मार्ट फ़ोन नहीं है लेकिन आईफ़ोन 16 प्रो मैक्स से तो अच्छा ही है आइफोन अपने किसी भी सेगमेंट में 4000 MAH की बैटरी नहीं देता है|
कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Z Flip 5G की जो कीमत है वह ₹79,990 है और यह 6 जुलाई 2024 को लॉन्च हो चुका है आप इसे रिटेल शॉप और ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं|