Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Samsung Galaxy Watch Ultra specifications and features-सैमसंग गैलेक्सी वाच अल्ट्रा हुआ लॉन्च माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई और समुद्र की अतल गहराई में भी करेगा काम कीमत 

Samsung Galaxy Watch Ultra specifications and features-लंबे इंतजार के बाद सैमसंग के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी वाच  अल्ट्रा(Samsung Galaxy Watch Ultra) को लॉन्च कर दिया गया है यह काफी हाई ऐडवान्स स्मार्ट फ़ोन है आपको जानकर हैरानी होगी कि यह माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई और समुद्र की अतल गहराइयों में भी एक समान काम करता है|

Samsung Galaxy Watch Ultra customization options
Samsung Galaxy Watch Ultra 3 colour variant

हेल्थ ट्रैकिंग के भी कई सारे इसमें दिए गए हैं और इसका हार्ड्वेर सिस्टम भी काफी कमाल का है या वाटर रेसिस्टेंट है और कई तरह के इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फीचर मिलते हैं इसे पेरिस में आयोजित सैमसंग के एक इवेंट में लॉन्च किया गया इसके साथ में दो स्मार्ट फ़ोन और एक स्मार्टफोन भी लॉन्च की गई है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बताते हैं|

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप सिक्स 5G स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर 4000 mah बैटरी के साथ लॉन्च|

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा का डिजाइन और डिस्प्ले

Samsung Galaxy Watch Ultra एक अनोखे अंदाज में लॉन्च की गई है और इसकी डिजाइन काफी अच्छी है आप इसे पहनकर काफी कम्फर्ट फील करेंगे इसका जो स्क्वेर केस है वो टाइटेनियम का इस्तेमाल करके बनाया गया है यह  तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें पहला कलर टाइटेनियम ग्रे दूसरा कलर टाइटैनीअम व्हाइट और तीसरा कलर टाइटेनियम सिल्वर है|

Samsung Galaxy Watch Ultra user interface updates
Samsung Galaxy Watch Ultra compatibility with Android and iOS

स्मार्टवॉच की जब बात आती है तो यह उन सब में काफी अनोखा स्मार्ट वॉच है गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और इसी नाम वाली समान रूप से प्रीमियम एप्पल वॉच अल्ट्रा के तुलना में अगर बात करें तो उसमें सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा काफी अच्छी साबित होती है इसमें 1.5 इम्युनिटी डिस्प्ले भी शामिल है|

सैमसंग ने लॉन्च किया गैलैक्सी रिंग 7 दिन की बैटरी लाइफ के साँथ मिलते हैं मल्टीपल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

पावर बैकअप क्षमता 

Samsung Galaxy Watch Ultra में  590 mah की बैटरी इंस्टॉल की गई है जिससे कि इस स्मार्टवॉच को पावर मिलती है वो वाच अल्ट्रा को 44 मिलीमीटर गैलैक्सी वाच  7 की तुलना में काफी ज्यादा लंबे समय तक चलते हुए देखा जा सकता है यह सिंगल चार्ज में 100 घंटे तक  काम करती है इसमें एक क्लिक बटन भी इंस्टॉल किया गया है जो किबहुत कम स्मार्टवॉच में देखने को मिलता है यह स्क्रॉलिंग फ्रेंडली बनाया गया है इसके साथ ही बटन को रोटेट करने का सिस्टम तो दिया गया है लेकिन इससे कुछ फंक्शन ऑपरेट नहीं होता है|

Samsung Galaxy Watch Ultra app ecosystem
Samsung Galaxy Watch Ultra customise button

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा के हेल्थ फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में एडवांस बायोएक्टिव सेंसर मिलता है इसी के साथ इसमें सैमसंग हेल्थ की पूरी किट दी गई है जिसमें एनर्जी स्कोर, वेलनेस टिप्स भी दिए जाते हैं यह  स्लिप को भी ट्रैक करता है आपकी स्लिप क्वालिटी कैसी है यह भी यह बताता है डबल पिंच कंट्रोल के साथ वन UI स्मार्ट वॉच है इसमें कस्टमाइज़ कंट्रोल  बटन्स भी दिए गए हैं या आपके दिल के धड़कनों के संबंध में भी बताता है वह किस हिसाब से बिहेव्यर कर रही है यह सारा डेटा आपको प्रोवाइड कराता है|

Samsung Galaxy Watch Ultra durability and materials
Samsung Galaxy Watch Ultra smart notifications

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा का हार्डवेयर

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को बनाने में टाइटेनियम का उपयोग किया गया है इसमें फ्रीक्वेंसी जीपीएस सिस्टम में मिलता है10 ATM वाटर रेजिस्टेंट है और यह समुद्र तल से 500 मीटर नीचे से लेकर 9000 मीटर तक की उचाई पर काम करता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माउंट एवरेस्ट लगभग 8850 मीटर ऊंचा है यह  माउंट एवरेस्ट से भी अधिक ऊँचाई पर जाकर काफी अच्छे से काम करता है यह पर्वतारोहियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और यह स्टीम टेम्परेचर और शरीर के तापमान को भी सैमसंग हेल्थ ऐप्लिकेशन में शो करता है और इसका एनालिसिस भी देता है और यहाँ सैमसंग के साथ-साथ सभी ऐन्ड्रॉइड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है|

Review of Samsung Galaxy Watch Ultra performance
Samsung Galaxy Watch Ultra display technology

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा का प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में 3 कोर  प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जो की exynos 1000 है और इसी वजह से यह काफी उच्च दक्षता के साथ में काम करता है इसका यह  प्रोसेसर ही इस वाच को पूरी तरह से ऑपरेट करता है इसे 60 घंटे तक सामान्य उपयोग के साथ उपयोग में लाया जा सकता है और पावर सेविंग मोड का उपयोग करके 100 घंटे तक इसे चालू रखा जा सकता है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index