Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india- अगर आप एक ऐसे टैब की तलाश कर रहे हैं जो कि काफी हाईटेक हो और वो लैपटॉप का भी काम करें तो सैमसंग का ये टैबलेट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण और परफेक्ट होगा यह टैबलेट बिल्कुल आई पैड की तरह काम करता है और इसमें जो खासियत और फीचर्स इन्स्टॉल किए गए हैं वो काफी ऐडवान्स है और बेहतरीन है इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के द्वारा लॉन्चिंग की तैयारी पूरी की जा चुकी है इसमें 9000 एमएएच की बैटरी मिलती है जिससे आप क्या लगा सकते हैं की ये कितना ऐडवांस है|
Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india-डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं
सैमसंग के इस टैबलेट में आपको मिलती है 11.5 इंच की बिग साइज स्क्रीन या आईपीएस स्क्रीन है इसमें 1440 x 2304 पिक्सल का रिजॉल्यूशन शामिल हैं 236 पीपीआइ इसकी स्क्रीन डेंसीटि है एसडीआर 10 plus की क्वालिटी भी इसमें मिलती है corning गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन इसमें मौजूद हैं 120 hertz का रिफ्रेश रेट इसमे दिया गया है जिसके कारण ये काफी फास्ट रिस्पॉन्स करता है|
Latest breaking news in mp-नौकरी के लिये युवाओं ने लिया लोन अब बेरोजगार बैंक ने घोषित किया डीफाल्टर
Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india- कैमरा स्पेसिफिकेशन
कैमरे की विशेषता के बारे में अगर आपको बताया तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है इसमें 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होती है 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जेनरली और टेबलेट में कोई फोटोग्राफी नहीं करता है इसलिए इसमें जो कैमरा दिया गया है वह कामचलाऊ ही है|
Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india- सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन
इस टैब में एक बिग साइज प्रोसेसर मिलता है जो कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसमें 6 जीबी का रैम 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी शामिल हैं डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट में दी गई है जो कि एक टेराबाइट की मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करती है डेटा को स्टोर करने के लिए इसमें आपको काफी सारा जगह मिलता है|
Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india-कनेक्टिविटी फीचर्स
यह एक 5जी टैबलेट है इसमें वाईफाई यूएसबी cv की क्वालिटी मौजूद हैं ये कोई कनेक्ट होता है और ब्लूटूथ भी बहुत ही अच्छे से दूसरे डिवाइस में कंप्यूटर डेटा ट्रांसफर करता है वाई फाई चाहे कितना भी वीक हो लेकिन बहुत ही स्ट्रांग तरीके से इसमें कनेक्ट होकर काम करता है इसमें आप सिम नहीं लगा सकते हैं|
Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india- पावर बैकअप कैपेसिटी
पावर बैकअप के लिए इसमें 9000 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जो की 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ये काफी अच्छा है और लंबे समय तक उसे चार्ज कर सकते हैं यानी की एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक इसे आप काम में ले सकते हैं ये शेयर मार्केट, ट्रेडिंग और ब्लॉगिंग के लिए काफी अच्छा है अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो आप को पढ़ने के लिए भी काफी काम आएगा|
Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india- कीमत कितनी है
इस टेबलेट को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा गौरतलब है कि इसकी कीमत ₹35,000 से शुरू होकर ₹45,000 पर खत्म होगी ये काफी अच्छा और ऐडवान्स टैबलेट होगा जो कि उन लोगों के लिए काम में आएगा जो लोग हर समय डिवाइस का उपयोग करते हैं|