Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Samsung Galaxy A26 5g launch date in india-को लॉन्च करने  की तैयारी शुरू Exynos 1280 प्रोसेसर से होगा लैस गिगबेन्च पर हुई लिस्टिंग|

Samsung Galaxy A26 5g launch date in india-को-सैमसंग अपने एंट्री-लेवल और मिड-रेंज फोन की अगली सीरीज या यूं खेँ की वेव  के लिए तैयारी कर रहा है। गैलेक्सी A16 के लॉन्च को मार्केट में उतारने के बाद, आप आबने  हाल ही में  Galaxy A36 5G के रेंडर देखे। अब, Galaxy A36 ने गीकबेंच पर Informal forms में लिस्ट हो गई है जहां से तमाम तरह की जानकारी निकल कर सामने आ रही है सबसे बड़ी बात तो यह है की यह 5G सेगमेंट में एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा|

यह भी पढ़ें 

iQOO 13 price in india 2024-अल्ट्रा सोनिक फिंगर प्रिन्ट फिचर स्नैपड्रैगन एलिट 8 प्रोसेसर से लैस होकर होगा लॉन्च|

5g नेटवर्क सपोर्ट के साँथ लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन 

स्मार्टफोन ने बेंचमार्क पर मॉडल नंबर SM-A266B के साथ अपनी मौजदुगी दर्ज कराई है । सैमसंग की Naming scheme के अनुसार , यह Galaxy A26 होने की पुष्टि करता है, और लिस्टिंग से ईस बात की भी पुष्टि होती है कि यह 5G को सपोर्ट करने वाला  डिवाइस होगा।

TCL Thunderbird U9 27”4K Gaming monitor launched-TCL ने लॉन्च किया 165HZ रिफ्रेश रेट वाला 27 इंच डिस्प्ले साईज का गेमिंग मॉनिटर एक साँथ 2 PC को कर सकता है कंट्रोल|

Galaxy A26 5G में प्रोसेसर संभावित 

लिस्टिंग के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि Galaxy A26 5G में Exynos 1280 प्रोसेसर लैस किया गया  है, जिसे codenamed S5E8825 द्वारा चिह्नित किया गया है। Exynos 1280 की क्लाक स्पीड अपने परफॉरमेंस कोर के लिये 2.4GHz पर ऑपरेट करता  है, लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि A26 को 2.6GHz पर थोड़ा ओवरक्लॉक किया जा सकता है। यह सैमसंग द्वारा चिप को थोड़ा और आगे बढ़ाने या संभावित रूप से more efficient manufacturing process का संकेत हो सकता है जो बिना ज़्यादा गरम हुए ज़्यादा गति प्रदान करता है|

Oppo Pad 3 Pro review-Oppo Pad 3 Pro 9510 MAH बैटरी , फाइंड X 8 सीरीज के साँथ होगा लॉन्च जानिये डिटेल्स|

Exynos 1280 के साथ Galaxy A26 गीकबेंच

 लिस्टिंग में 6GB RAM का पता चलता है, जो 2024 में मिड-रेंज फ़ोन के लिए एक उचित शुरुआती पिलर है । बाकी चीजों के बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है जैसे इस विषय में मालूम होता है आपको अपडेट करेंगे|

Xiaomi 15 Ultra camera review-200 MP कैमरा के साँथ लॉन्च होगा Xiaomi 15 Ultra पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरे से लैस होकर मचायेगा तहलका|

कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

इस समय कैमरा के खासियत के विषय में मूलभूत जानकारी निकल कर सामने आई है यह देखते हुए ईस बात के पक्ष में तथ्य पुष्ट हो रहे हैं की गैलेक्सी A25 में पहले से ही 50MP का मुख्य सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, तो अवश्य ही ईस अगले सीरीज में कैमरा काफी बेहतर होगा  5,000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग के लिए भी यही बात लागू होती है|

सॉफ़्टवेयर  ऑपरेटिंग सिस्टम 

सॉफ़्टवेयर की बात करें तो यह सबसे बड़ा अपग्रेड हो सकता है। A26 को गीकबेंच पर Android 15 के साथ लिस्ट  किया गया है, इसलिए यह इसके साथ पहले से इंस्टॉल हो सकता है। इससे भी बेहतर होगा अगर Samsung Galaxy A16 की तरह 6 तरह के  मुख्य  Android अपडेट दे सके। Samsung galexy  A26 के launching के बारे में अभी भी जानकारी नहीं है, इसलिए यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि यह कब और कहाँ लॉन्च होगा लेकिन जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको तुरंत सूचना देंगे| 

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index