Samsung Galaxy F15 5g review-samsung लगातार अपने मिडिल क्लास कस्टमर्स के लिए बेहतर स्मार्टफोन लेकर आने का प्रयास कर रहा है इसी सिलसिले में एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है और इसी पार्ट्नरशिप का परिणाम है कि Samsung Galaxy 15 5G को बेहद ही कम कीमत में बेचा जा रहा है आज दोपहर से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू हो चुकी है जहाँ पर आप बेहतर डिस्काउंट के साथ आप उसे स्मार्ट फ़ोन को अपना बना सकते हैं इसमें अच्छा प्रोसेसर कैमरा और एक बेहतरीन स्टोरेज भी है आइए आपको इसके डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते हैं जिससे कि आप को खरीदने में इसे आसानी हो|
डिस्प्ले की खासियत क्या है
Samsung GalaxyF 15 5G में 6.45 इंच का सुपर amoled डिस्प्ले वाला डिस्प्ले शामिल हैं इसके रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेनसिटी 399 ppi है रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ में पेश किया गया है|
12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग
कैमरा की खासियत क्या है
Samsung Galaxy F15 5G में 50 mp +5mp +2 mp का रियर कैमरा मौजूद है 1080 पिक्सल पर 30fps की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जा सकती है सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|
24gb ram 5500mah बैटरी से लैस redmi का अपकमिंग स्मार्टफोन मार्केट में मचायेगा तूफान कीमत जानिये?
प्रोसेसर की क्षमता क्या है
Samsung Galaxy F 15 5G में MediaTek Dimensity Plus chipset का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गिगाहर्टज हैऔर यह अब तक ओर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसका इस्तेमाल गेमिंग के लिए तो नहीं किया जा सकता है लेकिन सामान्य तौर पर इसका उपयोग किया जा सकता है|
स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है
Samsung Galaxy F 15 5G तीन वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है इसका पहला वेरिएंट चार gb रैम और 128 gb स्टोरेज जिसकी खासियत एक दम सेम है स्टोरेज के सिवाय और दूसरा वेरिएंट है 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट है 8 जीबी रैम +128 भी स्टोरेज तीनों के स्पेसिफिकेशन स्टोरेज को छोड़कर समान ही है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है
Samsung Galaxy F 15 5G स्मार्टफोन है लेकिन ये 4 G को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.3 वी वाई फ़ाई 5.2 कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें मौजूद हैं साइड फिंगर प्रिंट सेंसर इसे काफी खूबसूरत बनाता है realme c53 के फिंगर प्रिंट डिजाइन को ये कॉपी करता है Android V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ एडवांस फीचर्स भी देता है इसका ठीक नहीं है 9.3 mm है इसका वजन 217 ग्राम है|
महज 5 हजार में मिल रहा है jio का 5g स्मार्टफोन nokia मात्र 5999 रुपये में जल्दी उठायें फायदा|
पावर बैकअप कैपेसिटी
Samsung Galaxy F 15 5G का जो पावर बैकअप है वह काफी कमाल का है इसमें 6000 mah की बैटरी को इन्स्टॉल किया गया है जोकि 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है 6000 mah की बैटरी लॉन्ग टाइम परफॉर्मेंस भी देती हैं इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं ट्रैवल में ऑफिस टाइम में जहाँ भी चाहें क्योंकि एक बार चार्ज करने के बाद इसे लंबे समय तक चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
महज 5 हजार में मिल रहा है jio का 5g स्मार्टफोन nokia मात्र 5999 रुपये में जल्दी उठायें फायदा|
Samsung Galaxy F15 5G की कीमत
Samsung Galaxy F 15 5G को फ्लिपकार्ट पर स्पेशल डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है इसकी कीमत तीन वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग है 4 जीबी +128 जीबी वैरिएंट की कीमत ₹12,999 है और 6 जीबी 128 जीबी वैरिएंट की कीमत ₹14,999, 8 जीबी +128 gb वेरिएंट की कीमत ₹15,999 है ध्यान रहे यह ऑफर सीमित समय के लिए है|