Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Redmi Note 14 Pro 4G review-Redmi Note 14 Pro 4G को ब्रांड ने FCC पर किया लिस्ट 5500mah की बैटरी 12/512GB स्टोरेज से लैस 

Redmi Note 14 Pro 4G review-रेडमी के द्वारा पिछले महीने में नोट 14 प्रो + को 5जी वर्जन में लॉन्च किया गया था अब कंपनी इसी मॉडल के 4 G वर्जन पर काम कर रही है और इस वर्जन का जो स्मार्टफोन है उसे FCC की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है इसमें अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन यह ज्यादा किफायती और कम बजट में आएँगे खबरों के मुताबिक Redmi Note 14 Pro 4G वर्जन की एफसीसी पर  लिस्टिंग हो चुकी है और वहीं से इसके बारे में तमाम स्पेसिफिकेशन्स में निकलकर सामने आ रहे हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे|

realme p1 speed 5g specification-750k+Segment’S Highest AnTuTu स्कोर 26GB रैम 256 GB स्टोरेज से लैस realme p1 speed 5g 15 OCT को होगा लॉन्च|

पावर बैकअप काफी बेहतरीन 

Redmi Note 14 Pro 4G का जो डिस्प्ले है वो 6.67 इंच पीओएलईडी है इसमें फुल एचडी +1080X2400 का रिज़ॉल्यूशन मिलता है यह एक 4G स्मार्टफोन होगा इसमें 6.67 इंच का जो एमओएलईडी डिस्प्ले है वो काफी बेहतरीन है ये दूसरे वेरिएंट में होगा इसमें 1.5 के  रिज़ॉल्यूशन का अंतर होता है इसका जो रिज़ॉल्यूशन है वो 1280X2712 पिक्सल्स है|

Elista 85 inch google tv review-भारतीय ब्रांड ELISTA ने पेश किया 84 इंच का गूगल TV 4K सपोर्ट के साँथ मनोरंजन का धमाका 

स्टोरेज कितना होगा 

Redmi Note 14 Pro 4G का जो स्टोरेज है वो काफी बेहतरीन है इसमें चार वेरिएंट दिए गए हैं और चारों वेरिएंट के अलग-अलग स्टोरेज होंगे जिसमें पहला वेरिएंट है 8 जीबी +128 जीबी दूसरा वेरिएंट 8 जीबी +256 जीबी तीसरा वेरिएंट 12 जीबी +256 जीबी और 12 जीबी +512 जीबी इसमें 4-64 का कोई विकल्प नहीं है जिससे यह पता चलता है कि इसका हर एक वैरिएंट अपने आप में काफी ताकतवर और अच्छा होगा|

Iphone 13 under 40000-Apple iphone 13 को महज 40000 रुपये में खरीदने का मौका साल के सबसे कम कीमत  में उपलब्ध|

पावर बैकअप चार्जिंग स्पीड 

Redmi Note 14 Pro 4G में  काफी बेहतरीन बैटरी मिलती है इसका पावर बैकअप भी काफी अच्छा है इसमें 5500 mah  की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जो कि 5जी वेरिएंट के जैसी है इसे देखते हुए फ़ोन में आप गेमिंग भी कर सकते हैं और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं हालांकि प्रोसेसर इसमें जो है वह कमजोर लगाया गया है जिसके कारण बहुत ज्यादा पावर कंज्यूम करता है और ज्यादा पावर खपत करने के बाद ऑपरेट होता है तो बड़ी  बैटरी होने का कोई विशेष फायदा नहीं है लिस्टिंग से यह भी मालूम चला है कि इस डिवाइस की लॉन्च की जोतारीख है वह भी करीब आ चुकी है इसकी चार्जिंग स्पीड 67 वाट है|

IQOO 13 launch date in india-IQOO 13 के सुपर कंप्यूटिंग प्रोसेसर ने samsung galexy s 24 ultra को पछाड़ा महीने के अंत तक हो सकता है लॉन्च|

कैमरा किस होगा 

Redmi Note 14 Pro 4G में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर वाला कैमरा लगा हुआ होगा जो कि 4G संस्करण के लायक होगा और इसके कुछ कैमरे और होंगे  जो कि इमेज  क्वालिटी के लिए काफी अच्छा होगा और इसमें सेल्फी कैमरा अभी डिसाइड नहीं हुआ है  लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है|

Oppo Find X8 storage capacity-Oppo करेगा दिवाली पर धमाका भारत में लॉन्च करेगा find X8 सीरीज का शानदार स्मार्टफोन डिटेल्स आये सामने|

चिपसेट की क्षमता   

Redmi Note 14 Pro 4G फ़ोन mediatek helio g85  के साथ लॉन्च हो सकता है हालांकि इसमें चिपसेट के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा बताया जाता है कि इसमें  mediatek helio g85 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगाजो कि उतना बेहतर नहीं है ये ज्यादा पावर लेता है और कम काम करता है इससे जो 5500 की बैटरी है वो कम समय में डिस्चार्ज हो जाती है इसलिए इसका बैकअप तो अच्छा होगा लेकिन बहुत अच्छे की उम्मीद नहीं की जा सकती|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index